फ़ोटो: the economic times
क्या राजनीति में अपना सिक्का आजमाएंगी कंगना रनौत, अब खुद ही दिया जवाब
अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी राजनीतिक एंट्री को लेकर जवाब दिया है। अक्टूबर 2 की शाम नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट पहुंची कंगना ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा -" मेरी राजनीति में कदम रखने की कोई योजना नहीं है। मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं। मुझे राजनीति में दिलचस्पी है, लेकिन केवल एक कलाकार के रूप में और मैं एक सफल कलाकार हूं।"
Tags: Kangana Ranaut, Indian Politics, Bollywood, Bollywood Actress
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Hindustan times
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के साथ कभी काम ना करने की खाई कसम
चुनावी रणनीतिकार और कई चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सहायक रहे प्रशांत किशोर ने अब कभी भी कांग्रेस पार्टी के साथ काम ना करने की कसम खाई है। कांग्रेस के नाम पर हाथ जोड़ते हुए किशोर ने कहा -"11 साल में हम सिर्फ एक चुनाव हारे, वह था 2017 का उत्तर प्रदेश चुनाव। इसलिए मैंने तय किया कि अब कभी कांग्रेस के साथ काम नहीं करुंगा। कांग्रेस खुद भी नीचे जाएगी और यह अपने साथ सभी को नीचे ले जाएगी।"
Tags: Indian National Congress, Prashant kishore, Indian Politics
Courtesy: Live hindustan
फोटो: India Today
चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं, वो जगह और समय बताएं: अखिलेश यादव
यूपी में सियासी रण सज चुका है। ऐसे में सपा और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अमित शाह के चैलेंज को कबूल किया है। उन्होंने लिखा हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं। वो जगह बताएं, समय बताएं! दरअसल अमित शाह ने जनवरी 29 को मुजफ्फरनगर में अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा था कि हिम्मत है तो अपने समय के आंकड़े लेकर प्रेस वार्ता करें।
Tags: Indian Politics, Akhilesh Yadav, BJP, Amit Shah
Courtesy: ABP News
फोटो: NDTV
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा से रवाना की जन विश्वास यात्रा
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 19 को मथुरा में जन विश्वास यात्रा को अलीगढ़ के लिए रवाना किया। इस यात्रा के जरिए बीजेपी घर घर जाकर लोगों को पार्टी के कार्यों के संबंध में अवगत करेगी। यात्रा को रवाना करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब बीजेपी दंगाइयों पर सख्ती करती है, तो विपक्ष को अच्छा नहीं लगता। अब राज्य से माफिया अपराधियों का पलायन हो रहा है।
Tags: Indian Politics, BJP, Yogi Adityanath, Mathura
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Asianet
राजस्थान के मंत्री ने कटरीना के गालों को लेकर दिया बेतुका बयान
राजस्थान में नए ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़के बनाने को लेकर एक बेहुदा बयान दिया है। पहली बार अपनी विधानसभा में पहुंचे मंत्री से लोगो ने वहां की खराब सड़को की शिकायत की। इसपर उन्होंने कहा कि गांव में हेमामालिनी के गालों जैसी सड़के बनेगी, फिर खुद ही बोले हेमामालिनी बूढ़ी हो गई हैं। फिर उन्होंने लोगो से पूछा कि इस समय कौन एक्ट्रेस है तो लोगो ने कटरीना का नाम लिया।
Tags: Indian Politics, Rajasthan, Katrina Kaif
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: English.newstrack.com
यूपी में फिर से बजेगा बीजेपी का डंका, पंजाब सहित पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार: सर्वे
सी वोटर सर्वे की मानें तो यूपी में बीजेपी को 213 - 221 विधानसभा सीटें मिल सकती है। पंजाब में आप पार्टी को 45-53 सीटें मिल सकती है। उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर संभव है। यहां बीजेपी 36-40 सीटें, वहीं कांग्रेस को 30-34 सीटें मिल सकती है। गोवा में बीजेपी को 19-23 सीटें मिलने का अनुमान है। मणिपुर में कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगी।
Tags: up election, Indian Politics, BJP, AAP, Congress
Courtesy: TV9 bharatvarsh
फोटो: India Today
बीजेपी ने की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा, एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल
बीजेपी ने अक्टूबर सात को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी,अमित शाह,राजनाथ सिंह,लालकृष्ण आडवाणी और पीयूष गोयल सहित 80 सदस्य शामिल हैं। यह 80 सदस्य बीजेपी टीम के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स हैं जिसमें, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल है। एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के 80 सदस्यों की टीम के अलावा बीजेपी ने 50 विशेष आमंत्रित और 189 स्थाई आमंत्रित सदस्य समेत कुल 309 सदस्यों की कार्यकारिणी… read-more
Tags: BJP Leader, Bhartiya Janta Party, Indian Politics, mithun chakrabarty
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Times of India
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने की पांच राज्यों के चुनाव प्रभारियों के नामों की घोषणा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सितंबर 8 को 2022 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रभारियों और सह प्रभारियों के नाम की घोषणा कर दी है। जिसके लिए प्रल्हाद जोशी (उत्तराखंड), गजेंद्र सिंह शेखावत (पंजाब),धर्मेंद्र प्रधान (उत्तर प्रदेश), भूपेंद्र यादव (मणिपुर), देवेंद्र फडनवीस (गोवा) को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही कई नेताओं को सह प्रभारी भी नियुक्त किया है। पंजाब राज्य के अलावा शेष चार राज्यों में बीजेपी… read-more
Tags: BJP, J P Nadda, Legislative Election 2022, Indian Politics
Courtesy: India.com
फोटो: Prabhat Khabar
सीएम अपनी भाषा पर संयम रखें: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जु़बानी-जंग में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद को बीजेपी के नेताओं से बड़ा हिंदू बताया था। इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को 'अब्बाजान' कहते हुए बयान दिया था। इससे नाराज अखिलेश यादव ने कहा है कि "हमारी लड़ाई राजनीतिक मुद्दों को लेकर है मुख्यमंत्री को निजी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।"
Tags: Akhilesh Yadav, CM Yogi Adityanath, mulayam singh yadav, politics, Indian Politics
Courtesy: Hindustan Live
फोटो: Bharat Samachar
न्यूज चैनल भारत समाचार के दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम की छापेमारी
भारत समाचार चैनल के हजरतगंज स्थित कार्यालय तथा एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के विपुल खंड स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। चैनल के दफ्तर पर हुई छापेमारी में 7-8 अफसर और पुलिस के अधिकारी शामिल थे। बस्ती में भी विधायक अजय सिंह के घर पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। वहीं जौनपुर विधायक ओमप्रकाश जायसवाल के घर पर भी छापेमारी हुई है। कहा जा रहा है कि इनके संबंध चैनल के प्रबंधन से हैं।
Tags: News Channels, IT raid, UP government, Indian Politics, media
Courtesy: Navbharat Times