Canceled Train

फोटो: Nai Dunia

मार्च 19 के लिए रद्द हुई 273 ट्रेनें; यहाँ देखे विवरण

भारतीय रेलवे ने मार्च 19 के लिए 273 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, 20 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। आईआरसीटीसी के अनुसार, रेलवे ट्रैक और ट्रेनों के संचालन को रखरखाव के मुद्दों के चलते रद्द किया गया है। प्रभावित राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और असम शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट … read-more

शनि, 19 मार्च 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Indian Railway, IRCTC, cancels

Courtesy: News India Live

Railtel

फ़ोटो: www.timesnowhindi.com

200 रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल चलाएगा 'CSC', टिकट बुकिंग से बैंकिंग-बीमा तक की सुविधा

देश के 200 रेलवे स्टेशनों के यात्री जल्द ही रेलटेल द्वारा स्थापित किए जाने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) कियोस्क की मदद से अपने मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिलों का भुगतान, आधार और पैन कार्ड फॉर्म और टैक्स का भी भुगतान कर सकेंगे। रेलटेल ने एक बयान में कहा कि, इस योजना को ‘सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड’ (सीएससी-एसपीवी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है। इस कियोस्क का नाम रेलवायर साथी… read-more

शुक्र, 07 जनवरी 2022 - 08:56 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Indian Railway, RailTel Corporation Ltd, kiosks, CSC

Courtesy: News 18

Indian Railways

फ़ोटो: Hindi News

रेलवे को साल 2020-21 में तत्काल टिकट, प्रीमियम तत्काल टिकट और डायनामिक किराए से हुई भारी कमाई

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने साल 2020-21 में तत्काल टिकट से 403 करोड़ रुपये, प्रीमियम तत्काल टिकटों से 119 करोड़ जबकि शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों में लागू डायनामिक किराये से 511 करोड़ रुपये कमाए है। एमपी के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौर को भेजे जवाब में, रेलवे ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-2022 में सितंबर तक डायनामिक किराए से 240 करोड़, तत्काल टिकट से 353 करोड़ और प्रीमियम तत्काल टिकट शुल्कों से 89 करोड़ रुपये कमाए हैं… read-more

सोम, 03 जनवरी 2022 - 09:20 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Indian Railway, Tickets, taltkal ticket, Dynamic tickets, premium trains, IRCTC Bookings

Courtesy: tv9 Bharatvarsh

Rampath Yatra

फोटो: Newsroom Post

अयोध्या के लिए "रामपथ यात्रा" स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरु

साबरमती से अयोध्या तक के लिए चलने वाली "रामपथ यात्रा" ट्रेन की बुकिंग वेबसाइट के जरिए भारतीय रेलवे ने शुरू कर दी है। ये ट्रेन दिसंबर 25 को गुजरात के साबरमती से चलकर अयोध्या का सफर तय करेगी, जिसमें यात्री उत्तर प्रदेश में श्रीराम के पवित्र स्थलों का दर्शन कर पाएंगे। ये यात्रा जनवरी एक 2022 को संपन्न होगी। ट्रेन में पांच एसी और पांच स्लीपर कोच है। स्लीपर के लिए किराया 7650 रुपये और एसी… read-more

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 12:50 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, Indian Railway, RAILWAYS, free ayodhya tour

Courtesy: ABP Live

Indian Railways

फोटो: Prabhat Khabar

रेल मंत्रालय ने दी 11 और स्टेशनों के अपग्रेडेशन को मंजूरी

रेल मंत्रालय ने 11 और रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन का फैसला लिया है। यह काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जाएगा। RLDA पहले से ही 21 रेलवे स्टेशनों का विकास कार्य कर रहा है। जिन 11 स्टेशनों को उन्नयन की मंजूरी मिली है उनमें चंडीगढ़, लुधियाना,सिकंदराबाद, ग्वालियर, आसनसोल, फरीदाबाद ,एर्नाकुलम , मुजफ्फरपुर ,सोमनाथ और कटपट्टी शामिल है। इन रेलवे स्टेशनों के मास्टर प्लान रेल भूमि विकास प्राधिकरण से प्राप्त किए जा सकते हैं। 

मंगल, 23 नवंबर 2021 - 05:01 PM / by अमित व्यास

Tags: Indian Railway, railway station upgradation, Indian rail ministry, new railway station

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Gandhinagar railway station

फोटो: irsdc.in

जयपुर का गांधीनगर बनेगा देश का दूसरा विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन

जयपुर मंडल के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए चुना गया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति के बाद यह देश का दूसरा वर्ड क्लास स्टेशन होगा। इस प्रोजेक्ट की निर्माण लागत 150 करोड़ अनुमानित है। रेलवे का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को 2023 तक पूरा कर दिया जाएगा। कोरोना की स्थिति नॉर्मल रही तो दिसंबर तक काम शुरू होगा। टेंडर की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक हो जाएगी।

शनि, 20 नवंबर 2021 - 11:30 AM / by अमित व्यास

Tags: Indian Railway, world class railway station, Railway Ministry

Courtesy: Dainik Bhaskar

podrooms

फोटो: Hindustan Times

मुंबई में भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया देश का पहला पॉड होटल

इंडियन रेलवे ने पहली बार मुंबई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पॉड होटल को लॉन्च किया है। यहां यात्री 12 से 24 घंटे तक ठहर सकते हैं। इसका किराया 999 से 1999 रुपए तक होगा। वहीं प्राइवेट पॉड का किराया 1249 रुपए से लेकर 2499 रुपए तक होगा। फिलहाल 48 पॉड रूम तैयार किए गए है। महिलाओं और दिव्यांग के लिए अलग से पॉड हैं। रेल मंत्रालय ने पॉड लॉन्च किए जाने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 08:25 PM / by अमित व्यास

Tags: Indian Railway, Mumbai, pod rooms

Courtesy: TV9 bharatvarsh

Indian railway

फोटो: wallpapercave.com

तीर्थ यात्रियों को ट्रेनों में मिलेगा शाकाहारी भोजन, रेलवे शुरू कर रही है योजना

रेलवे धार्मिक तीर्थ यात्रियों को शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराएगा। इसके लिए IRCTC ने सात्विक फाउंडेशन के साथ करार किया है। फिलहाल इस सुविधा को माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों के लिए शुरू किया जा रहा हैं। यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय कॉलम में भोजन विकल्प भरना होगा। यात्रियों को लहसुन प्याज सहित या रहित भोजन का विकल्प भी दिया जाएगा। कुल चालीस से अधिक शाकाहार के विकल्प ट्रेन में मिलेंगे। फिलहाल रेलवे इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाएगा।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by अमित व्यास

Tags: IRCTC, Indian Railway, Travel

Courtesy: TV9 bharatvarsh

Indian railway

फोटो:wallpapercave.com

साल 2023 तक रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगा सिक्किम

सिक्किम के 2023 तक रेल नेटवर्क से जुड़ने की संभावना है। फिलहाल पश्चिम बंगाल के सिवोक से सिक्किम के रंगपो तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जारी है। इसकी आधारशीला 2009 में रखी गई थी। सिवोक-रंगपो रेल लाइन की कुल लंबाई 44.98 किलोमीटर है। अभी तक इस प्रोजेक्ट सिर्फ 30 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। प्रोजेक्ट में देरी के कारण 1,339.48 करोड़ रुपये की इस परियोजना में अब पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने की संभावना है। 

सोम, 15 नवंबर 2021 - 08:00 PM / by अमित व्यास

Tags: Indian Railway, North East, Sikkim

Courtesy: TV9 bharatvarsh

Indian railway

फोटो: wallpapercave

अगले सात दिन 6 घंटे बंद रहेगा यात्री रिजर्वेशन सिस्टम, ठप रहेगी सेवायें

रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली को अपडेट करने जा रहा है । अगले 7 दिनों तक रिजर्वेशन सिस्टम रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेगा। PRS सिस्टम में बदलाव नवंबर 14 और 15 की मध्य रात्रि से शुरू होकर नवंबर 20 और 21 मध्य रात्रि तक जारी रहेगा। यात्री रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक रिजर्वेशन और तुरंत बुकिंग नहीं करा पाएंगे। टिकट रद्द कराने और इंक्वायरी सेवाओं सहित कई और सुविधाएं भी बंद रहेगी।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 09:20 AM / by अमित व्यास

Tags: Indian Railway, railway information, Update

Courtesy: Amar Ujala News