फ़ोटो: Mymahanagar
अब रेलवे स्टेशन पर चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक कार , भारतीय रेलवे का मास्टरप्लान
देश में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक मास्टरप्लान तैयार किया है। रेलवे देश के प्रमुख शहरों के रेलवे स्टेशन में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने की सुविधा मुहैया करवाने वाला है जिसमें मुंबई, दिल्ली, बेंग्लुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, सूरत और पुणे का नाम शामिल है। जानकारी है की यह काम पूरे चरणबद्ध तरीके से होगा। वर्ष 2024 तक यह चार्जिंग पॉइंट शुरू हो जाएंगे।
Tags: Electric Vehicles, Charging Station, Railway Station, Indian Railways
Courtesy: Indiatv
फोटो: News Nation
6,000 स्टेशनों पर अब मजबूत वाई-फाई सेवाएं उपलब्ध: रेल मंत्रालय
केंद्रीय रेल मंत्री ने ट्विटर पर यह खुशखबरी साझा करते हुए कहा कि भारत भर में लगभग 6,000 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर अब वाई-फाई कनेक्शन हैं। रेलटेल ने घोषणा करते हुए कहा कि उसके खुदरा ब्रॉडबैंड रेलवायर के ग्राहक देश भर के 6,105 रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल के हाई-स्पीड वाई-फाई नेटवर्क को जोड़ने के लिए होम ब्रॉडबैंड का उपयोग कर सकते हैं। "मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाई सेवा की सुविधा अब 6,105 स्टेशनों पर… read-more
Tags: Indian Railways, Wi-Fi, high speed
Courtesy: Khabar Suno
फोटो: One India
रेलवे का पूजा बोनस: 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को दी गई गति, 130 को किया गया सुपरफास्ट में परिवर्तित
भारतीय रेलवे एक नई समय सारिणी और उन्नत उच्च गति वाली ट्रेनों के साथ तैयार है। रेलवे अधिकारियों ने नई अखिल भारतीय रेलवे समय सारिणी में 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की गति को उन्नत और 130 सेवाओं (65 जोड़े) को सुपरफास्ट श्रेणी में परिवर्तित किया। रेलवे ने अक्टूबर 1 से अपनी नई "ट्रेन एट ए ग्लांस जारी की। रेलवे द्वारा जारी बयान के मुताबिक, "वर्ष 2022-23 के दौरान मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भारतीय… read-more
Tags: Indian Railways, puja bonanza, speeds up, mail express, timetable
Courtesy: India TV
फोटो: Jagran Images
भारतीय रेलवे आज जारी करेगा नई समय सारिणी 'ट्रेन एक नज़र'
रेल मंत्रालय आज, अक्टूबर 1, 2022 से अपना नया अखिल भारतीय रेलवे टाइम टेबल "ट्रेन एट ए ग्लांस (टीएजी)" के रूप में जारी करेगा। नई ट्रेनें एक नजर में भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर भी उपलब्ध होंगी। रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि "रेलवे समय सारिणी के डिजिटलीकरण के एक भाग के रूप में ट्रेन एट ए ग्लांस 'ई-बुक' के रूप में उपलब्ध होंगी जिन्हें… read-more
Tags: Indian Railways, release, Time Table
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Ndtv.com
बिहार के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे
बिहार के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास सितंबर 21 की तड़के सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है जिसमें मालगाड़ी ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए है। हादसे के चलते दिल्ली - हावड़ा रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है और अब मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू करवा दिया है। वहीं, रेलवे ने कहा है कि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
Tags: train, Train Accident, Bihar, Indian Railways
Courtesy: Zeenews
फोटो: One India
ट्रेन के 2 घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराएगी भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे ने ट्रेन के दो घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त भोजन देने की घोषणा की है। मुफ्त भोजन में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों उपलब्ध होंगे। ट्रेन के दो घंटे से अधिक लेट होने पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इस सुविधा की पेशकश शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में की जाएगी। इसके अलावा, आईआरसीटीसी जल्द ही नई रसोई स्थापित करेगी और मौजूदा रसोई में सुधार करेगी।
Tags: IRCTC, free food facility, train, Indian Railways
Courtesy: ZEE News
फोटो: Latestly
वंदे भारत ने तोड़े प्लॉट रिकॉर्ड, 52 सेकेंड में पार किया 0 से 100 तक का फ्रेम!
बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत का तीसरा ट्रायल अहमदाबाद और मुंबई के बीच सफलतापूर्वक पूरा हुआ। वंदे भारत ने 52 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “यह उल्लेखनीय है कि तीसरे वंदे भारत की अधिकतम गति 180 किमी / घंटा है। यह बुलेट ट्रेन द्वारा लिए गए 55 सेकंड की तुलना में 52 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की… read-more
Tags: Indian Railways, Vande Bharat Express, broke record, bullet train
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: DNA India
भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, 91000 रुपये हो सकती है सैलरी
भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक छात्र रेलवे की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती प्रकिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अक्टूबर चार रखी गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 16 पदों को भरा जाना है। आवेदनकर्ता की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आवेदनकर्ताओं को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान भी करना होगा।
Tags: recruitment, Indian Railways, RAILWAYS
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: National herald
रेलवे ने पहिया कारखाने के लिए जारी किया टेंडर, अब देश में ही बनेंगे ट्रेन के पहिए
"मेक इन इंडिया" प्लान के तहत अब देश में ही ट्रेन के पहिए बनाए जायेंगे। रेलवे ने प्राइवेट कंपनियों को पहिए बनाने के लिए कारखाना लगाने का टेंडर जारी किया है। इन कारखानों में हर वर्ष कम से कम 80000 पहिए बनाए जायेंगे, जिससे भारत आगामी समय में रेल पहियों का निर्यातक भी बन सकेगा। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने पहली बार रेल पहिया प्लांट लगाने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है।
Tags: Indian Railways, Tender, train wheel, private company
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: National herald
अब ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैंसल करवाने पर लगेगा जीएसटी
वित्त मंत्रालय की टैक्स रिसर्च यूनिट द्वारा अगस्त तीन के अनुसार अब ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैंसल करवाने पर कैंसिलेशन शुल्क के साथ साथ जीएसटी भी देना होगा। दरअसल किसी भी क्लास में टिकट को रद्द करवाने पर कैंसिलेशन शुल्क पर पांच फीसदी की दर से जीएसटी शुल्क लिया जाएगा, लेकिन सेकंड क्लास स्लीपर की टिकट रद्द करवाने पर कोई जीएसटी वसूल नहीं किया जाएगा। बता दें कि भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्रा के शुल्क पर भी इजाफा किया था।
Tags: Indian Railways, GST, confirm ticket, seat
Courtesy: NDTV