फोटो: Panchjanya
मोदी सरकार ने मार्गों पर भीड़ कम करने के लिए दी भारतीय रेलवे की सात मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी
मोदी सरकार ने अगस्त 16 को मार्गों पर भीड़ कम करने, यात्रा में आसानी बढ़ाने और पर्यावरण अनुकूल माल ढुलाई क्षमता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की सात मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने लगभग 32,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर भारतीय रेलवे की सात मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है और इससे यात्रियों के लिए यात्रा का समय कम हो जाएगा।
Tags: modi goverment, approves, multi tracking projects, Indian Railways
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Newstrack
महाकुंभ 2025: उत्तर प्रदेश में मेगा आयोजन के लिए 1,200 विशेष ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे ने देश भर के विभिन्न स्थानों से महाकुंभ-2025 के लिए 1,200 विशेष ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। प्रशासन का अनुमान है कि इस आयोजन के लिए करीब 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 कुंभ में 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। इसके अतिरिक्त, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शहर भर में 19 रेल ओवरब्रिज (आरओबी) और रेल अंडरब्रिज (आरयूबी) बनाने के लिए 837 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
Tags: mahakumbh 2025, Indian Railways, operate, 1200 special trains
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
निम्न आय वर्ग के लिए नई स्थायी ट्रेनें शुरू करेगा भारतीय रेलवे
रेलवे बोर्ड देश भर में प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों जैसे कम आय वाले समूहों की सेवा के लिए सामान्य श्रेणी, गैर-वातानुकूलित ट्रेनें शुरू करने पर विचार कर रहा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार (19 जुलाई) को कहा कि त्योहारों और गर्मियों के दौरान कम आय वाले समूहों के लिए विशेष ट्रेनें संचालित की जाती हैं; हालाँकि, यात्री ट्रेनों में भीड़भाड़ की चिंताओं के कारण ऐसी व्यवस्था को स्थायी बनाने का प्रस्ताव किया गया है।
Tags: Indian Railways, introduce, new permanent trains, lower income
Courtesy: ZEE News
फोटो: Latestly
सितंबर में त्योहार को देखते हुए रेलवे चलाएगा 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें
मध्य रेलवे ने आज जानकारी देते हुए बताया कि वह सितंबर 2023 में गणपति उत्सव के मद्देनजर 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। मध्य रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इसकी बुकिंग 27 जून से शुरू होगी। मध्य रेलवे ने घोषणा करते हुए कहा कि, ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, पनवेल और सावंतवाड़ी, रत्नागिरी, पुणे, कर्माली और कुडाल सहित विभिन्न रेलमार्गों पर संचालित की जाएंगी।
Tags: Indian Railways, run 156 ganpati special trains, festival
Courtesy: Naya India
फोटो: Nai Dunia
रेलवे ने रानी कमलापति-जबलपुर के बीच किया वंदे भारत एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक ट्रायल
भारतीय रेलवे ने जून 23 को मध्य प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन किया। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के लिए पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का सफल परीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। डब्ल्यूसीआर जोन ट्रेन का रखरखाव और संचालन करेगा। रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस एक अत्याधुनिक ट्रेन है जो रानी कमलापति से जबलपुर तक चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा 331 किमी की… read-more
Tags: rani kamlapati jabalpur vande bharat express, trail run, conducted, Indian Railways
Courtesy: India TV News
फोटो: Jansatta
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2023: तीर्थयात्रियों के लिए 857 विशेष ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जून 19 को जानकारी देते हुए बताया कि, भारतीय रेलवे इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान लगभग 20 लाख तीर्थयात्रियों के लिए के लिए 857 विशेष ट्रेनें संचालित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि रथ यात्रा के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुरी स्टेशन पर सभी इंतजाम किए गए हैं। इस वर्ष, पुरी रथ यात्रा 20 जून को होगी और 28 जून, 2023 को समाप्त होगी।
Tags: jagannath puri, rath yatra 2023, Indian Railways, run 857 special trains
Courtesy: India TV News
फोटो: Latestly
ओडिशा ट्रेन हादसा: करीब 200 लोगों का इलाज जारी; 101 शवों की पहचान अभी बाकी
ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के ताजा अपडेट में, अधिकारियों ने कहा कि लगभग 200 लोगों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 101 शवों की पहचान की जानी बाकी है। 2 जून को बालासोर में दो पैसेंजर ट्रेनों और एक मालगाड़ी की विनाशकारी टक्कर ने कम से कम 278 लोगों की जान ले ली और 1100 से अधिक लोगों को घायल कर दिया।
Tags: odisha train tragedy, bodies, identified, treatment, Hospitals, Indian Railways
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: Twitter
बंगाल को मिलेगी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी कल करेंगे पुरी-हावड़ा ट्रेन का उद्घाटन
दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पुरी स्टेशन पर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां से ट्रेन अपना उद्घाटन रन शुरू करेगी। एसईआर अधिकारी ने कहा कि दोपहर करीब एक बजे हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से पुरी से हरी झंडी दिखाएंगे।
Tags: Indian Railways, howrah to puri, vande bharat express run, PM Modi
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: India TV News
दो दिनों तक बाधित रहेगी दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन सेवाएं
पालम और बिजवासन के बीच मरम्मत कार्य के चलते 16 और 18 अप्रैल को दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहेंगी। दिल्ली से रेवाड़ी के बीच चलने वाली करीब डेढ़ दर्जन लोकल ट्रेनों को 16 व 18 अप्रैल के लिए रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बिजवासन स्टेशन के पास ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण इन रूटों पर लोकल ट्रेनें नहीं चल पाएंगी। ट्रेनों को निर्धारित समय के लिए रद्द कर दिया गया है।
Tags: delhi rewari train services, disrupted, Indian Railways
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Twitter
पहली महिला टिकट चेकर से जिसने वसूला 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना!
रोज़लाइन अरोकिया मैरी महिला टिकट चेकर ने जुर्माने में 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र की है। रोज़लाइन यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय रेलवे के साथ काम करने वाली पहली महिला बन गई है। रोज़लाइन अरोकिया मैरी दक्षिण रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) के रूप में कार्यरत हैं और उन्होंने अनियमित और बिना टिकट यात्रियों पर 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
Tags: Indian Railways, female ticket checker, created record, collecting rs 1 crore
Courtesy: Latestly News