फोटो: Amrit Vichar
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने लांच किया 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट
इसरो ने आज श्रीहरिकोटा से 36 उपग्रहों को ले जाने वाले भारत के सबसे बड़े LVM3 रॉकेट का प्रक्षेपण किया। रॉकेट को आज सुबह 9:00 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया। LVM3 43.5 मीटर लंबा और 643 टन वजनी है, जिसे दूसरे लॉन्च पैड रॉकेट पोर्ट से उठाया गया था, वनवेब के 36 Gen1 उपग्रहों की अंतिम किस्त थी। वनवेब ग्रुप कंपनी के लिए 36 उपग्रहों का पहला सेट 23 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च… read-more
Tags: Indian Space Research Organisation, launches, lvm3 rocket, carrying 36 satellites
Courtesy: Jagran News
फोटो: DNA India
ISRO पहली बार लाँच करेगा दो प्राइवेट भारतीय सैटेलाइट, किया परीक्षण
इसरो ने 50 सालों में पहली बार भारतीय स्टार्टअप द्वारा बने दो स्वदेशी उपग्रहों SpaceKidz India और Pixxel का यूआर राव सैटेलाइट केंद्र में परीक्षण किया। इस सैटेलाइट को SpaceKidz India के छात्रों ने तैयार किया है, जिसे परीक्षण के तौर पर जनवरी 2019 में इसरो द्वारा लॉन्च किया गया था। पीएसएलवी सी-51 मिशन एक अमेरिकी उपग्रह अमोनिया-1 को न्यूस्पेस इंडिया द्वारा सीमित कॉमर्शियल व्यवस्था के तहत ले जाएगा, इसके साथ ही लॉन्च वेहिकल में 20 यात्री भी जाएंगे।… read-more
Tags: ISRO, Private Satellite, Indian industries, Indian Space Research Organisation
Courtesy: Hindustan News