washington sundar

फोटो: Scroll.in

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों में दीपक चाहर नहीं खेलेंगे। पीठ दर्द के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मुकाबला अब अक्टूबर नौ को खेला जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में दीपक चाहर बोर्ड की चिकित्सा दल की निगरानी में इलाज करा रहे है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन की अगुवाई में टीम खेल रही है।

शनि, 08 अक्टूबर 2022 - 08:45 PM / by रितिका

Tags: Deepak Chahar, Washington Sundar, Indian Team, sports

Courtesy: News 18 Hindi

Indian team

फोटो: NewsBytes

महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया

महिला एशिया कप 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में भारत ने 59 रनों से बांग्लादेश को मात दे दी है। इसी के साथ भारत ने टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल की है। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 55 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए। भारत ने बांग्लादेश को 160 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 100 रन ही बना सकी।

शनि, 08 अक्टूबर 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Indian Team, Asia Cup, asia cup 2022, women indian team

Courtesy: News 18 Hindi

Krunal Pandya

फोटो: Lagatar English

खेलते हुए चोटिल हुए क्रुणाल पांड्या, ग्रोइन इंजरी का हुए शिकार

भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ग्रोइन इंजरी के कारण टीम से बाहर हुए है। उन्हें कम से कम तीन सप्ताह का रेस्ट लेना होगा। क्रुणाल इंग्लैंड में वार्विकशायर की ओर खेल रहे थे, मगर अब चोटिल होने के बाद वो स्वदेश लौट आए है। जानकारी के मुताबिक क्रुणाल अगस्त 17 को नॉटिंघमशायर के खिलाफ वार्विकशायर से खेलते हुए चोटिल हिए थे। इस मैच में उन्होंने 37 रनों की पारी खेली थी।

मंगल, 23 अगस्त 2022 - 06:37 PM / by रितिका

Tags: Krunal Pandya, Indian Cricketer, Cricket, Indian Team

Courtesy: News 18 Hindi

Rahul Dravid

फोटो: The Indian Express

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के कोच नहीं होंगे राहुल द्रविड़

जिम्बाब्वे दौरे से पूर्व भारतीय टीम के कप्तान के साथ कोच भी बदल गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया के साथ कोच राहुल द्रविड़ नहीं होंगे। उनकी जगह नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को जिम्बाब्वे दौरे पर जाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राहुल द्रविड़ एशिया कप के लिए टीम के साथ यूएई के दौरे पर रहेंगे। इसलिए जिम्बाब्वे दौरे पर कोच की भूमिका में वीवीएस लक्ष्मण होंगे।

शनि, 13 अगस्त 2022 - 09:40 AM / by रितिका

Tags: Rahul Dravid, VVS Laxman, Indian Team, Zimbabwe tour

Courtesy: AajTak News

T20 Worldcup

फोटो: Jansatta

रिकी पोंटिंग ने बताया टी20 वर्ल्ड कप के विजेता का नाम, भारत को बताया हारा हुआ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप टी20 का विजेता बनने का प्रबल दावेदार माना है। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भिड़ेंगे मगर ट्रॉफी पर कब्जा एरॉन फिंच की टीम करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्डकप जीतने की अधिक संभावना है। विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है जिससे मेजबान टीम को घरेलू परिस्थितियों का लाभ भी मिलेगा। 

बुध, 27 जुलाई 2022 - 11:50 AM / by रितिका

Tags: T20 Worldcup, Ricky Ponting, Worldcup, Indian Team

Courtesy: Zee News

Rishabh Pant

फोटो: OneIndia

क्रिकेट दिग्गज ने की ऋषभ पंत को भारतीय कप्तान बनाने की मांग

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें ही भारतीय टीम का अगला कप्तान होना चाहिए। रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जिसमें टीम की अगुवाई करने के गुण है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के खेल की भी अरुण लाल ने तारीफ की है। पंत हाल ही में वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में शतक लगाने पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है

बुध, 20 जुलाई 2022 - 10:10 AM / by रितिका

Tags: Rishabh Pant, Indian Team, Indian Cricketer, Arun Lal

Courtesy: Zee News

Virat Kohli

फोटो: Hindustan Times

विराट कोहली समेत इन खिालड़ियों को पहले टी20 में नहीं मिली जगह

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई सात से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी, जिसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर रखा गया है। दरअसल तीनों खिलाड़ी जुलाई एक से जारी टेस्ट मैच का हिस्सा हैं, ऐसे में इन्हें जुलाई सात को होने वाले मैच में रेस्ट दिया गया है। टी20 मैचों की कप्तानी रोहित शर्मा करते दिखेंगे। वहीं वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित के जिम्मे है।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: sports, Indian Cricketer, Indian Team, cricket t20

Courtesy: ABP Live

bcci jay shah

फोटो: Circle of Cricket

बीसीसीआई दो नेशनल क्रिकेट टीम का करेगा निर्माण, होगा फायदा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब दो नेशनल टीमें तैयार कर रहा है। इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है। उन्होंने कहा कि हम दो नेशनल टीमों को तैयार कर रहे हैं। हमारी योजना है कि एक ही समय पर हमारी दो टीमें टेस्ट और सीमित ओवरों में क्रिकेट खेलती दिखें। माना जा रहा है कि इस योजना पर काम करते हुए आयरलैंड दौरे पर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िओं को भेजा जाएगा।

बुध, 15 जून 2022 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: BCCI, BCCI Chief, BCCI President, Indian Team

Courtesy: ABP Live

Rohit Sharma

फोटो: Outlook India

भारत ने जीता तीसरा वनडे, 39 वर्षों बाद वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप

भारतीय क्रिकेट टीम ने फरवरी 11 को तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हरा कर वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से मात दी है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 169 रनों पर ढ़ेर हो गई। जीत में श्रेयर अय्यर की 80 रनों की पारी और मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लेना काफी महत्वपूर्ण रहा।

शनि, 12 फ़रवरी 2022 - 11:01 AM / by रितिका

Tags: Cricket, Rohit Sharma, West Indies, Indian Team

Courtesy: Jansatta

VIrat Kohli

फोटो: InsideSport

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पूर्व विराट कोहली ने बताया, वनडे खेलने के लिए हैं उपलब्ध

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से एक दिन पूर्व दिसंबर 15 को विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने वनडे सीरीज से रेस्ट नहीं मांगा है। वहीं कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा कि सिलेक्टर्स से मैंने कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट कप्तानी करना चाहता हूं, लेकिन सिलेक्टर्स ने अपनी तरह से फैसला लिया। रोहित शर्मा के साथ अनबन की चर्चा को भी उन्होंने नकारा।

बुध, 15 दिसम्बर 2021 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Virat Kohli, Indian Team, Cricket, Rohit Sharma

Courtesy: Zee News