Smriti Mandhana played 78 runs inning in the hundred

फोटो: DNA

स्मृति मांधना ने द हंड्रेड में बल्ले से मचाया धमाल

इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड में भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मांधना ने सदर्न ब्रेव के लिए खेल रही हैं। उन्होंने अगस्त 11 को वेल्श फायर के खिलाफ खेलते हुए 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत सदर्न ब्रेव ने 100 गेंदों में 166 रन ठोक डाले। जवाब में वेल्श फायर 100 गेंदों में सिर्फ 127 ही रन बना पाई। सदर्न ब्रेव ने इस मैच को 37 रन जीतकर फाइनल में जगह बना ली है।

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 02:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: smriti mandhana, The hundred, Indian women team, Finals

Mitali Raj

फोटो: Wallpaper Cave

मिताली राज ने बताया विश्व कप 2022 को अपना आखिरी टूर्नामेंट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज ने अपने सन्यास को लेकर बताया कि न्यूजीलैंड में होने वाला 2022 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। उन्होंने विश्व कप के लिए कुछ खिलाड़ियों को तलाशने और उन्हें तैयार करने की बात कही। इवेंट में दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने महिला खिलाड़ियों को आक्रमकता के साथ खेलने की सलाह दी। वनडे इंटरनेशनल में 7,000 रन बनाने वाली मिताली इकलौती खिलाड़ी हैं।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 10:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: mitali raj, Indian women team, Indian Cricketer, retirement

Courtesy: IndiaTv

Indian Women Cricket Team

फोटो:The Economics Times

वनडे सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने वनडे सीरीज के फाइनल में भारतीय महिला टीम को 5 विकेट से हराते हुए सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को आई भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 188 रन बनाए वहीं दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 5 विकेट पर 189 रन बना कर अपनी जीत दर्ज़ की है। जिसमें डी क्लर्क ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए है। वहीं मिताली राज ने अपना 55वां एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया।

बुध, 17 मार्च 2021 - 08:34 PM / by Shruti

Tags: Women Cricket, Indian women team, South African women team, 5thODI

Courtesy: Sports Keeda News