youtube

फोटो: Screen Rant

यूट्यूब का बड़ा फैसला, अब नहीं दिखेंगे Dislike काउंट

यूट्यूब ने कॉन्टेंट क्रियेटर्स को उत्पीड़न से बचाने के लिए dislike काउंट को हटाने का निर्णय लिया है। यूट्यूब के इस फैसले के बाद से यूजर्स किसी भी वीडियो पर dislike काउंट नहीं देख सकेंगे। हालांकि उनके लिए dislike करने का विकल्प अभी भी खुला रहेगा। कंपनी के इस फैसले से छोटे क्रियेटर्स और खास तौर पर रचनात्मक कॉन्टेंट क्रियेटर्स को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि क्रियेटर्स अपनी वीडियो पर अभी भी dislike काउंट देख सकेंगे। 

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 01:35 PM / by अमित व्यास

Tags: Social Media, Youtube, Indian YouTuber

Courtesy: Aaj Tak news

Swara Bhaskar

फोटो: Khabar Bharat Tak

स्वरा भास्कर ने यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाने वाली मशहूर अभिनेत्री भास्कर ने यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एल्विश यादव पर अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग के सीन को लेकर अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एल्विश पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक ट्रेंड चलवाने का भी आरोप लगाया। हालांकि अभी तक इस मामले में एल्विश की ओर से कोई बयान नहीं आया है। 

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 06:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Swara Bhaskar, Elvish Yadav, Indian YouTuber, Entertainment

Courtesy: News 18 Hindi

Rajkumar Rao

फोटो: India Forums

नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले यू-ट्यूबर पर भड़के राजकुमार राव, बोले- यह अस्वीकार्य

पारस सिंह उर्फ बंटी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक निनॉन्ग एरिंग पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें लुधियाना से अरेस्ट कर लिया गया है। बंटी ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर निनॉन्ग को चाइनीज कहा था। राजकुमार राव ने स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक के एक पोस्ट को शेयर कर बंटी की इस टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया है। यू-ट्यूबर बंटी के खिलाफ ईटानगर में एक केस भी दर्ज किया गया था। 

बुध, 26 मई 2021 - 11:50 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Arunachal Pradesh, Rajkumar Rao, Racism, Indian YouTuber

Courtesy: Dainik Bhaskar

youtube

फोटो: TechnoSports

यूट्यूब की नई पॉलिसी पर हुआ बवाल, क्रिएटर्स को अब देना होगा टैक्स

यूट्यूब अपनी नई पॉलिसी लेकर आ रहा है जो जून 2021 से लागू हो जाएगी। नई पॉलिसी की जानकारी क्रिएटर्स को मेल के द्वारा भेजी गई जिसमें बताया गया है कि अमेरिका के बाहर के यूट्यूबर्स को टैक्स देना होगा। वहीं, उन्हें AdSense में भी टैक्स जानकारी देने को कहा गया है। अगर क्रिएटर्स मई 31 तक टैक्स जानकारी नहीं देते हैं तो उनकी कमाई का 24 फीसदी हिस्सा काटा जा सकता है। बता दें की भारत में विथहोल्डिंग रेट यूएस व्यूअर्स से हुई कमाई का 15 फीसदी है।

गुरु, 11 मार्च 2021 - 11:14 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: tax, Youtuber, Indian YouTuber, Google ads

Courtesy: ABP live