फोटोः Abp News
भारतीय रेलवे का फैसला, यात्री कर सकेंगे ट्रेन में सस्ता सफर
भारतीय रेलवे ने फैसला लेते हुए कहा है कि अब से अनारक्षित डिब्बे शुरू होने के बाद यात्री अब बिना टिकट बुक किए यात्रा कर सकेंगे, जिससे यात्रा का खर्चा कम होगा। रेल यात्री स्टेशन पर टिकट खिड़की से टिकट लेकर गंतव्य तक जा सकेंगे। रेलवे के इस सुविधा को शुरू करने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को पहले की तरह छूट दी जा जाएगी। अब पहले से ज्यादा यात्री ट्रेन में सफर कर पाएंगे।
Tags: IndianRailways, Passenger Trains, Travel
Courtesy: Zee News
फोटो: Wikipedia
भोपाल से दिल्ली के बीच अप्रैल में शुरू होगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, कम समय में पहुंचाएगी दिल्ली
भारतीय रेलवे अब भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी में है। इस ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलाया जाएगा। इस ट्रेन को अप्रैल में शुरु किए जाने की संभावना है। अभी ट्रेन का टाइमटेबल तय किया जाना बाकी है। इस ट्रेन के कोच में यात्रियों को खुजराहो मंदिर की कलाकृतियां, भीमबैठिका के शैल चित्र की झलक दिखेगी। इस ट्रेन की शुरुआत से सफर काफी आरामदायक हो जाएगा।
Tags: Vande Bharat Express, Delhi, IndianRailways, Bhopal
Courtesy: Patrika
फोटो: Amar Ujala
ट्रेनों में फिर शुरु होगी बेडरोल की सुविधा
कोविड 19 के कारण भारतीय रेलवे ट्रेनों में मिलने वाली कंबल और बेडशीट की सेवा दोबारा शुरु करेगी। बढ़ती ठंड के कारण यात्रियों को डिस्पोजेबल बेडरोल (जिसमें बेडशीट और कंबल होगा) मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को अलग से राशि देनी होगी। रेलवे ने कुल तीन तरह के डिस्पोजेबल बेडरोल किट निकाले हैं, जिनमें कीमत के मुताबिक अलग सामान मिल रहा है। इसमें टूथपेस्ट, सैनिटाइजर, कंबल, तकिया चादर कीमत के अनुसार मुहैया कराई जा रही है।
Tags: IndianRailways, Indian Railways, train
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Indian Express
भारतीय रेलवे ने कैंसिल की 100 से अधिक ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने नवंबर 26 को 100 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अगर आपका भी कहीं घूमने जाने का प्लान था तो एक बार जरुर सोच लीजिए। भारतीय रेलवे ने उन ट्रेनों को कैंसिल किया है जो उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के रूट पर दौड़ती है। इसमें कई लंबे रूट की ट्रेनें भी शामिल है। ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
Tags: train, IndianRailways, Indian Railways
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindi News
ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा फिर से शुरू करने की उठी मांग
भारत मे धीरे-धीरे अब ठंड महसूस होने लगी है। ऐसे में रेल से सफर करने वालो ने एक बार फिर रेलवे द्वारा बंद की गई बेडरोल सुविधा को शुरू करने की मांग की है। रेलवे ने यह सुविधा कोरोना की पहली लहर के बाद से बंद कर रखी है। रेलवे का कहना है कि बेडरोल की सुविधा को लेकर अभी समीक्षा की जा रही है। लेकिन दिल्ली समेत कई रेल मंडल डिस्पोजेबल बेडरोल की सुविधा देंगे। जो 300 रुपये में मिलेगा।
Tags: India, IndianRailways, train, bedroll
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Zee News
इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे हुए बेपटरी, कोई हताहत नहीं
इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन सितंबर 27 की सुबह सात बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गई। ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इस वजह से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण किसी तरह के जान-माल की हानि की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। हादसे के बाद कई लोग डर के कारण ट्रेन से नीचे उतर गए। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Tags: IndianRailways, Indian Railway, Derail
Courtesy: Money Control
फोटो: India Today
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, दिल्ली से वाराणसी के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन परियाजना के तहत दिल्ली से वाराणसी का सफर महज चार घंटे में पूरा होगा। ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से चलेगी और वाराणसी पहुंचेगी। इसके लिए एलिवेटेड ट्रैक यमुना एक्सप्रेसवे के पास में ही बिछाया जाएगा। इसके लिए यूपी के नोएडा में भी दो स्टेशन होंगे। इस परियोजना में कुल 21 हजार करोड़ रुपये लगेंगे। इसका काम चार चरणों में पूरा होगा। पहले चरण की शुरुआत अगस्त के अंत तक हो जाएगी।
Tags: bullet train, IndianRailways, PM Modi, PM Narendra Modi
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: DNA India
रेलवे द्वारा 660 ट्रेनों के संचालन को दी गई मंजूरी
भारत के कई राज्यों में कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 660 ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी है। रेल मंत्रालय ने बयान में बताया कि कोरोना की गति सपाट होने के बाद, भारतीय रेलवे जनता की यात्रा को आरामदेह बनाने, प्रवासी कामगारों के आवगमन की सुविधा और प्रतीक्षा सूची खत्म कर यात्रियों को राहत देने के लिए संचालन बढ़ाया जा रहा है। जून 18 तक 983 एक्सप्रेस ट्रेनों को परिचालन किया जा रहा है।
Tags: IndianRailways, train, EXPRESS, Passengers
Courtesy: Khas Khabar
फोटो: DNA INDIA
रेलवे द्वारा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की बन रही योजना
कामगारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जनरल स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है। इस सप्ताह जून 18 या जून 19 को यह ट्रेन चलेगी। जनरल में सफर करने वालों के लिए आरक्षित कोचों और कंफर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति से उनकी मुश्किलें बढ़ गयी थी। उनकी परेशानियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सिर्फ जनरल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गोरखपुर-पनवेल और गोरखपुर-एलटीटी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के भी फेरे बढ़ा दिये जाएँगे।
Tags: IndianRailways, train, GENERAL COACH, Passengers
Courtesy: Jagran
फोटो: New Indian Express
प्लेटफॉर्म टिकट ना बिकने से रेलवे को हुआ भारी नुकसान
कोरोना वायरस के चलते रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश प्रतिबंध होने की वजह से 2020-21 के वित्त वर्ष में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट ना बिकने से भारी नुकसान हुआ है। आरटीआई द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से रेवेन्यु में करीब 94% गिरावट हुई है। वित्त वर्ष 2019-20 में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से 160.87 करोड़ रुपए की कमी हुई है जो पिछले पांच साल में सबसे अधिक है।
Tags: IndianRailways, platform ticket, Loss, Ticket fares
Courtesy: Zee News