indigo and dgca

फोटो: The Indian Express

दिव्यांग व्यक्ति को उड़ान भरने से नहीं रोक सकती एयरलाइंस : डीजीसीए

रांची से उड़ान भरने के लिए दिव्यांग लड़के को अनुमति नहीं देने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जून तीन को कहा कि कोई एयरलाइन कंपनी दिव्यांग व्यक्ति को फ्लाइट में बैठने और उड़ान भरने से मना नहीं कर सकती। डीजीसीए ने कहा कि अगर एयरलाइन को लगता है कि किसी व्यक्ति की तबियत खराब हो सकती है तो उसकी डॉक्टर से जांच करवाने के बाद ही उड़ान की अनुमति दी जाएगी।

शनि, 04 जून 2022 - 10:00 AM / by रितिका

Tags: IndiGo, Indigo Passengers, DGCA, Indian Flights

Courtesy: NDTV News

IndiGo Airlines

फोटो: Business Standard

इंडिगो एयरलाइन्स में वर्ष 2021 से बंद होने वाली है बिना वेतन अवकाश सुविधा

एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो ने बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) कार्यक्रम को बंद करने का ऐलान कर दिया है। इंडिगो कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने घोषणा की है कि, ''वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए साल 2021 की एक जनवरी से बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) कार्यक्रम को बंद किया जाएगा।'' कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडिगो ने लागत कटौती मसलन वेतन में कटौती, बिना वेतन अवकाश जैसे कुछ उपाय अपनाये हैं।

शनि, 05 दिसम्बर 2020 - 10:13 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: IndiGo, Indigo Passengers, Airlines, Pandemic impact

Courtesy: JAGRAN NEWS

Indigo Airlines

फोटो: News Nation English

एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो ने लागू किया एक नया नियम

भारतीय एयरलाइन्स इंडिगो कंपनी के सभी यात्रियों को अब एयरलाइन्स काउंटर से चेक इन करने के लिए भी शुल्क देना पड़ेगा। इंडिगो कंपनी ने कहा है कि, ''यात्रियों को हवाई अड्डे पर चेकइन कराने के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा।'' यह नया नियम अक्टूबर 18 से लागू हो गया है। सभी यात्री वेबसाइट या मोबाइल एप की मदद से भी निशुल्क चेक इन कर सकेंगे। 

रवि, 18 अक्टूबर 2020 - 04:53 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IndiGo, Airlines, Flights, Indigo Passengers

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR