GDP

फोटो: Investopedia

बार्कलेज ने घटाई भारत की अनुमानित विकास दर, 9.2% रहने की बताई उम्मीद

ब्रिटेन की ब्रोकरेज फर्म बार्कलेज ने वर्ष 2022 के लिए भारत की अनुमानित विकास दर 9.2% रहने की उम्मीद जताई है। लॉकडाउन को वजह बताते हुए अनुमानित विकास दर में 0.82% की कटौती की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जीडीपी में 10.5% की ग्रोथ का अनुमान जताया है। बार्कलेज के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को 74 बिलियन डॉलर (5.38 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान होगा।

मंगल, 25 मई 2021 - 04:22 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Indian Economy, INDIS'S GDP, GDP growth, RBI

Courtesy: Dainik Bhaskar

GDP

फोटो: Investopedia

Barclays ने घटाया जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, लॉकडाउन को बताया जिम्मेदार

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म बार्कलेज (Barclays) ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ को 11 फीसद से घटाकर 10 फीसद कर दिया है। इसकी वजह स्थानीय लॉकडाउन को बताया है। ब्रोकरेज फर्म ने चेतावनी दी है कि, अगर स्थानीय लॉकडाउन जून तक चलता है, तो इससे देश को 38.4 बिलियन डॉलर तक का आर्थिक नुकसान होगा। यदि शीघ्र ही नियंत्रण नहीं पाया गया और अगस्त तक हालात ऐसे ही रहे तो ग्रोथ रेट 8.8 तक गिर सकती है।

मंगल, 04 मई 2021 - 12:34 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Growth, INDIS'S GDP, 2022, Lockdown

Courtesy: Jagran News

IMF

फोटो: Getty images

भारत की GDP ग्रोथ 11.5% रहने की उम्मीद, आईएमएफ ने जताया वृद्धि का अनुमान

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की अर्थव्यवस्था में अगले वित्तीय वर्ष (2021-22) में 11.5 प्रतिशत तक उछाल आने का अनुमान लगाया है । रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत दुनिया की एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है जो 10 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ करेगी। इसके बाद चीन आता है, जिसकी 2021 में 8.1 फीसदी की विकास दर होगी और फिर स्पेन की 5.9 फीसदी और फ्रांस की 5.5 फीसदी वृद्धि के अनुमान हैं।

बुध, 27 जनवरी 2021 - 05:06 PM / by Pranjal Pandey

Tags: buisness, GDP, INDIS'S GDP

Courtesy: Jagran

GDP

फोटो: The Financial Express

Goldman Sachs का अनुमान, 13 फ़ीसदी हो सकती हैं भारत की जीडीपी ग्रोथ

Goldman Sachs ने अपने पूर्वानुमान में सुधार करते हुए वित्त वर्ष 2021 के लिए जीडीपी के 13 फीसद की रफ्तार से ग्रोथ करने का अनुमान जताया है। Goldman Sachs ने नवंबर 17 को जारी रिपोर्ट में कहा हैं कि, 'अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी के 13 फीसद की दर से आगे बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, वित्त वर्ष 2021 में इसमें 10.3 फीसद की गिरावट का अनुमान है।' मूडीज ने भी जीडीपी ग्रोथ के अपने  अनुमान को 8.1 बढ़ाते हुए वित्तवर्ष 2021 के लिए 8.6 कर लिया हैं।

बुध, 18 नवंबर 2020 - 12:12 AM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: GDP, INDIS'S GDP, GOLDMAN SACHS

Courtesy: Dainik Jagran

शशि थरूर

फोटोः swarajya

अर्थव्यवस्था और कोरोनावायरस को लेकर केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया हमला

सितम्बर 21 को कोरोनावायरस और गिरते अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, "न ही हम तो कोरोनावायरस के प्रसार को सीमित कर पाए और न ही अर्थव्यवस्था को बचाए रखने में कामयाब रहे है। जीडीपी 41 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर है। रोजगार संकट बढ़ रहा है, छोटे और मध्यम व्यवसाय तबाह हो गए है ,व्यापार बर्बाद हो चुका है।" आगे उन्होंने केंद्र सरकार को बिना राज्य सरकार के सुझाव के लॉकडाउन में छूट देने वाली बात… read-more

सोम, 21 सितंबर 2020 - 11:09 AM / by vikas prakash

Tags: Dr Shashi Tharoor, Coronavirus, INDIS'S GDP

Courtesy: NDTV Hindi

Former RBI governor "Raghuram Rajan"

फोटो:Whatsupptoday.com

डूबती जीडीपी को देखकर सभी को सतर्क हो जाना चाहिए- पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन

भारतीय अर्थव्यवस्था की डूबती नैया के साथ अब आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बयान ने और चिंता बढ़ा दी है। राजन ने कहा है कि जीडीपी के गिरते आंकड़ों को देखते हुए सभी देशवासियों को सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि अब स्तिथि और भी ज़्यादा खराब हो सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को इटली और अमेरिका की अर्थव्यवस्था से भी ज़्यादा चोट पहुंची है।

सोम, 07 सितंबर 2020 - 11:50 AM / by आकाश तिवारी

Tags: RBI GOVERNOR, Raghuraj rajan, INDIS'S GDP

Courtesy: Navbharattimes