Indo-China Border Dispute

फोटो: India TV

साल भर बाद भी भारत-चीन सीमा पर तनाव बरकरार

आज से ठीक एक वर्ष पहले यानी अप्रैल 18, 2020 को भारत-चीन सीमा पर पैंगोंग झील पर खूनी संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में दोनों ओर से कई सैनिक मारे गए थे। हालांकि बाद में दोनों देशों ने गलवान घाटी, पैंगोंग झील के दक्षिणी और उत्तरी किनारों से अपने अपने सैनिक पीछे हटा लिए थे। दोनों देशों ने भले ही अपने सैनिकों को पीछे खींच लिया हो, लेकिन देपसांग, डोगर, हाँट स्प्रिंग और डेमचोक में तनाव अभी भी जारी है।

मंगल, 18 मई 2021 - 07:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: China, India, Indo-China Border, Indo-China dispute

Courtesy: The Print