फोटो: Latestly
भारत ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों में दर्ज किए 82 टोमैटो फ्लू के मामले
टोमैटो फ्लू का पहला मामला केरल में मई 6 को दर्ज किया गया था। तबसे लेकर अबतक भारत में इसके 82 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। टमाटर फ्लू पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। फ्लू वाले बच्चों में चकत्ते, लाल छाले और त्वचा में जलन जैसे आम लक्षण नज़र आते हैं। डॉक्टरों ने कहा कि यदि सहायक उपचार प्रदान किया जाता है, तो लक्षण समय के साथ ये अपने आप ठीक हो जाता है।
Tags: Tomato Flu, CHILDRENS, Infected, lancet report, symptoms
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Lokmat News
राजस्थान में Lumpy Skin Disease से संक्रमित हुए 1 लाख से ज़्यादा मवेशी , 5800 की मौत
राजस्थान के 16 जिलों के लंपी स्किन डिजीज से एक लाख अधिक मवेशी संक्रमित पाए गए हैं। अब तक इस बीमारी के कारण राज्य में 5,800 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा मवेशी संक्रमित हैं, जिनमें ज्यादातर गायें शामिल हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालकों से कहा कि अगर पशुओं में रोग के लक्षण दिखाई दें, तो वे अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय… read-more
Tags: Cattle, Infected, Lumpy Skin Disease, Rajasthan
Courtesy: Latestly News
फोटो: Reuters
मंकीपॉक्स: भारत में वायरस के 4 मामलों की रिपोर्ट आने पर केंद्र ने की उच्च स्तरीय बैठक
भारत ने जुलाई 14 को मंकीपॉक्स वायरस के अपने चौथे मामले की सूचना दी, जिसके बाद केंद्र सरकार की चिताएं बढ़ गयी है। केंद्र सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की। स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, NCDC और ICMR के अधिकारियों ने भाग लिया। संयुक्त अरब अमीरात के एक यात्री के केरल लौटने के बाद जुलाई 14 को भारत में… read-more
Tags: Monkeypox, Center, high level meeting, Infected
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Jagran Images
महाराष्ट्र में एक साल बाद आया जीका वायरस का मामला
स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई 13 को जानकारी देते हुए बताया, महाराष्ट्र के पालघर जिले में सात साल की एक बच्ची जीका वायरस से संक्रमित पाई गई है। राज्य में मच्छर जनित बीमारी का एक साल बाद पहला मामला सामने आया है। लड़की मुंबई से सटे पालघर जिले के तलासरी तालुका में एक आश्रम शाला की निवासी है। बता दें कि राज्य में पहली बार जीका वायरस का मामला जुलाई 2021 में पुणे में दर्ज किया गया था।
Tags: palghar district, Zika Virus, Infected, Maharashtra
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Jagran Images
कोरोना संक्रमित हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया हैं। सूरतों के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात तबियत बिगड़ने के बाद भगत सिंह कोश्यारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि राज्य में चल रहे सियासी संकट के बीच कोशियारी कोरोना… read-more
Tags: covid positive, maharashtra governor, Bhagat Singh Koshyari, Infected
Courtesy: One India
फ़ोटो: India Today
तमिलनाडु में पांव पसार रहा है कोरोना, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
तमिलनाडु का स्वास्थ्य विभाग राज्य में बढ़ते कोविड -19 मामलों को लेकर हाई अलर्ट पर चल रहा है और अधिकारियों को सभी जिलों में प्रोटोकॉल पर जोर देने का निर्देश दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यन ने कहा कि तमिलनाडु ने कोविड संस्करण के नए वैरियेंट बीए.4 और बीए.5 की भी रिपोर्ट मिली है। संक्रमित लोग ठीक हैं और उनकी निगरानी की जा रही है। साथ ही जो लोग इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं उन पर भी निगरानी रखी जा रही है।"
Tags: covid 19, Infected, mask, alert, Health Ministry
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Healthify
केरल के विज्हिंजम में दो छात्र हुए नोरोवायरस के शिकार, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा बच्चों की स्थिति स्थिर
केरल के विज्हिंजम के दो छात्र नोरोवायरस से संक्रमित पाए गए। उल्टी, दस्त और बुखार इस बीमारी के लक्षण है। नोरोवायरस अत्यधिक संक्रामक है और दूषित भोजन, पानी और सतहों के माध्यम से फैलती है। केरल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुछ और मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक, विझिंजम में नोरोवायरस के 2 मामलों की पुष्टि हुआ है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।
Tags: Kerla, norovirus, Infected, child
Courtesy: Navbharat Times
फोटोः ZEE News
इंदौर में एक साथ 30 अफसर हुए कोरोना पॉजिटिव
इंदौर के चीफ मेडिकल और हेल्थ अफसर बीएस सेतिया ने इंदौर स्थित आर्मी वॉर कॉलेज महू में 30 अफसरों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। इन अफसरों ने सितंबर 23 को कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि ये सभी अफसर अलग-अलग राज्यों से ट्रेनिंग लेकर आए थे और इन सभी ने कोरोना टीकाकरण के दोनों डोज़ ले लिए थे। ये सभी मिलिट्री अस्पताल में निरीक्षण में है।
Tags: army officers, Infected, corona positive, MP news
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Wikipedia
सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में वायरस के फैलाव की क्षमता अधिक: शोध
भारत सरकार के 17 वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना महामारी पर 15 महीने की गयी रिसर्च में सामने आया है कि सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में वायरस के फैलाव की क्षमता बढ़ जाती है। गर्मी के मौसम में सांस तेजी से भाप बन जाती है, ऐसे में संक्रमित व्यक्ति बोलता या सांस छोड़ता है तो वायरस सांस के माध्यम से हवा में फ़ैल जाता है। ऐसे में बिना मास्क वाले व्यक्ति को संक्रमित होने की आशंका होती है।
Tags: Coronavirus, Indian Scientist, Infected, Research Study
Courtesy: Bhaskar News
फोटो:Zeenews.com
बीते 24 घण्टे में मिले अब तक के सर्वाधिक 90 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक कुल 41,13,812 कोरोना संक्रमितों के साथ भारत अब विश्व में दूसरे पायदान में पहुंच गया है, जिसमें 31,80,866 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है। चिंताजनक बात यह है कि सितंबर 5 से लेकर सितंबर 6 के बीच सिर्फ 24 घण्टे में देश में अब तक के सर्वाधिक 90,633 संक्रमित पाए गए है और 1065 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर द्वारा दिये गए आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घण्टे में 10,92,654 टेस्ट भी किये गए है।
Tags: India Coronavirus, Infected, covid 19
Courtesy: Navbharattimes