Delhi Corona Update

फोटो: Aajtak

दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ़्तार, अगस्त 11 हुई 2,726 नए मामलों की पुष्टि, 6 की मौत

दिल्ली में फिर कोरोना के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं। अगस्त 11 को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,726 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान महामारी के कारण 6 मरीजों ने अपनी जान गँवा दी। दिल्ली में अब संक्रमण दर कम होकर 14.38% हो गई है। दिल्ली में अब कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 8840 हो गयी है। दिल्ली में अभी 263 कंटोनमेंट जोन है।

शुक्र, 12 अगस्त 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, Corona cases, Deaths, infection

Courtesy: Latestly News

Corona Virous

फोटो: Aajtak

महाराष्ट्र में जुलाई 24 को हुई कोरोना के 2,015 नए मामलों की पुष्टि, 6 लोगों की मौत

देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में जुलाई 24 को कोरोना के 2,015 नए मामले सामने आए। इस दौरान 6 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। रविवार को 1,916 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14,692 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कारण कुल 1,48,062 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Corona various, ACTIVE CASES, Death, infection

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Corona Virous

फोटो: Desh Bandhu

शहर में जुलाई 17 को मिले 498 नए कोविड मामले, एक की मौत: दिल्ली

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में जुलाई 17 को 498 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए और 3.57 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ एक मौत हुई। इसके साथ, राजधानी में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 19,44,015 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,292 हो गई। दिल्ली में अभी सक्रिय COVID-19 मामलों की संख्या 1,974 हो गई है।

सोम, 18 जुलाई 2022 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, Covid-19, Death, infection

Courtesy: Navbharat Times

Corona Virous

फोटो: Aajtak

महाराष्ट्र में जुलाई चार को हुई कोविड के 1,515 मामलों की पुष्टि, तीन लोगों की मौत

महाराष्ट्र में जुलाई चार को 1,515 नए कोविड मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान तीन लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 79,86,811 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,47,943 हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले एक दिन में 2,062 मरीज़ संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 78,16,933 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 11:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Maharastra, Coronavirus, infection, Death

Courtesy: Navbharat Times

Corona Virous

फोटो: India Today

दिल्ली में जून 30 को सामने आये 865 नए कोरोना मामले, एक भी मौत नहीं

देश में एक बार फिर कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में जून 30 को कोरोना वायरस के 865 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या 19,34,874 हो गयी है। राज्य में अब तक कुल 26,261 संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा चुके हैं।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 11:45 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, Covid-19, Death, infection

Courtesy: News 18

Corona Improvement

फोटो: WHO

हवा द्वारा 6 फीट से ज्यादा दूर तक फ़ैल सकता है कोरोना वायरस: शोध

कोरोना में बदलाव होने पर अमेरिका के 'यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' (सीडीसी) ने कोरोना वायरस के हवा में 6 फीट से ज्यादा दूर तक जाने की संभावाना जताई है। संक्रमण व्यक्ति द्वारा सांस छोड़ते समय, तरल पदार्थ 1-9 महीन बूंदें वायरस ट्रांसमिट कर संक्रमण प्रसारित करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेरिका द्वारा वायरस को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की गयी है। मेडिकल लैंसेट द्वारा भी हवा में वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई थी।

रवि, 09 मई 2021 - 06:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Coronavirus, infection, Researchers, Americans

Courtesy: Ndtv Hindi News

coronavirus

फोटो: Punjab Kesari

कब मिलेगा कोरोना संकट से छुटकारा? पहली बार WHO ने दी समय सीमा की जानकारी

सूत्रों के अनुसार WHO के चीफ टेड्रोस अधानोम ने एक बयान में बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण का अंत होने में 2 साल का समय लग सकता है। अधानोम के अनुसार साल 1918 में स्पेनिश फ्लू भी दो साल के वक्त में खत्म हुआ था। हम तकनीकी रूप से अधिक मजबूत हैं। इसके अलावा हम एक दूसरे से अधिक जुड़े हुए हैं, जिसकी वजह से इंफेक्शन फैलने का खतरा भी अधिक है।

रवि, 23 अगस्त 2020 - 02:26 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Coronavirus, WHO, infection

Courtesy: DAILYHUNT