फोटो: Telecom Talk
Infinix ने अपना पहला Infinix Zero 5G स्मार्टफोन भारत में किया लॉन्च
Infinix Zero 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह ब्रांड का पहला 5G फोन है। इनफिनिक्स ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 19,990 रुपये में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन फरवरी 18 से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को बेहतरीन फीचर्स के साथ एक दमदार डिजाइन दिया गया है। इसमें 8GB + 5GBRAM/128GB ROM ऑफर की जाएगी। जीरो 5जी एक हाई-एंड फर्स्ट-इन-सेगमेंट मीडियाटेक डेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आता है।
Tags: infinix smartphone, 5G services, new launch
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: NDTV
जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है Infinix Note 11 स्मार्टफोन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix भारत मे बहुत तेजी से अपने कदम जमा रही है। Infinix अब एक और नया स्मार्टफोन Infinix Note 11 लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी कुछ जानकारी सामने आई है। इसमें 6.7 इंच का FullHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें मीडियाटेक G88 प्रोसेसर भी मिलेगा। फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि होने अभी बाकी है। इसकी कीमत 12,999 रुपये हो सकती है।
Tags: infinix smartphone, India, infinix Note 11, 50 MP Camera
Courtesy: Zee News
फोटो: India Tv
मई 20 को लॉन्च होगा Infinix का बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 10s
स्मार्टफोन मेकर Infinix अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 10s लॉन्च करने जा रहा है। इस बजट स्मार्टफोन में दमदार MediaTek Helio G85 प्रोसेसर 6 GB रैम के साथ दिया गया है। मई 20 को लॉन्च होने वाले Hot 10s में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले, 128 GB स्टोरेज और 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिप्प्ल रियर कैमरा सेटअप भी है। यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हो सकता है।
Tags: infinix hot 10s, infinix smartphone, new smartphone, new launch
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Gadgets 360
इनफिनिक्स ने लॉंच किये नोट10 सीरीज के 3 फोन
इनफिनिक्स द्वारा नोट10 सीरीज लाँन्च कर दी गयी है, जो नोट 8 का अपग्रेड वेरिएंट है। इसमें इनफिनिक्स नोट10, नोट10 प्रो और नोट10 प्रो एनएफसी शामिल है। नोट10 और नोट10 प्रो एनएफसी में ज्यादा फर्क नहीं है। दोनों फोन में केवल एनएफसी का अंतर है। इन दोनों फोन मे 6.95 का फुल एचडी डिस्पले मिलता है। इनमें 90hz का फ्रेश रेट दिया गया जो गेमिंग के लिए असरदार है।
Tags: infinix smartphone, New feature, affordability
Courtesy: Jansatta News
फोटो: Gizchina
भारत में जल्द लॉन्च होगा Infinix का पॉवरफुल स्मार्टफोन Infinix Hot 10s
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix मई के दूसरे हफ़्ते तक अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 10s लॉन्च कर सकता है। स्मार्टफोन में Mediatek Helio G85 पॉवरफुल गेमिंग प्रोसेसर, 6000 mAh की बड़ी बैटरी और 6.82 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। भारत में Infinix Hot 10s की कीमत 10,000 से 15,000 हजार रुपये तक हो सकती है।
Tags: infinix hot 10s, infinix smartphone, new smartphone, new launch
Courtesy: Livehindustan