फोटो: Jansatta
बाबा रामदेव का बेतुका बयान, कहा महंगाई बढ़ रही है तो लोग अपनी कमाई भी बढ़ाए
देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने बेतुका बयान दिया है जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हो रही है। मार्च 30 को करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव से महंगाई को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है तो लोगों को अपनी कमाई भी बढ़ानी चाहिए। रामदेव ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा कि देश और सरकार चलाने के लिए सरकार को टैक्स लेना पड़ता है।
Tags: Ramdev Baba, Modi govt, inflation increased, petrol diesel price
Courtesy: AmarUjala
फोटो: Indiaweekly
श्रीलंका में पैदा हुआ वित्तीय संकट, आसमान छू रही खाद्य सामग्री की कीमतें
श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार भी लगभग खाली है, जिस वजह से खाद्य संकट पैदा हो गया है। मुद्रा की कमी के कारण भोजन, दवा और ईंधन का विदेशी आयात नहीं हो रहा है। खाद्य संकट के कारण यहां कई सामानों की कीमत तिगुनी हो गई है। इन दिनों चिकन, दूध जैसे कई सामान लोगों की प्लेट से गायब हो गए है। चिकन की कीमत में दोगुनी की बढ़ोतरी हुई है, जिस वजह से ये लग्जरी सामान शामिल हो गया है।
Tags: Srilanka, Inflation, inflation increased, Price Hike
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Economic Times
सर्फ एक्सेल से लेकर लक्स तक के बढ़े दाम
हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने फरवरी महीने में अपने रोजमर्रा के सामानों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने तीन से 10% तक दाम बढ़ा दिए है। अब जनता को सर्फ एक्सेल ईजी वॉश, सर्फ एक्सेल क्विक वॉश, विम बार एंड लिक्विड, लक्स एंड रेक्सोना साबुन और पॉन्ड्स टेल्कम पाउडर जैसे सामान बढ़ी हुई कीमतों के साथ खरीदने पड़ेंगे। कंपनी ने पूर्व में भी सामानों के दाम बढ़ने के लिए संकेत दिया था।
Tags: Inflation, inflation increased, soap
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Aaj Tak
जनवरी में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.01 प्रतिशत पर पहुंची
सब्जी, मांस, मछली जैसे खाद्य वस्तुएं महंगी होने से जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति यानी महंगाई दर बढ़कर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ने ये आंकड़ा फरवरी 14 को जारी किया है। वहीं खुदरा महंगाई दर दिसंबर 2021 में 5. 66 प्रतिशत थी। वहीं खाद्य उत्पादों की महंगाई दर जनवरी 2022 में 5.43 प्रतिशत रही जो दिसंबर में 4.05 प्रतिशत थी। सरकार ने केंद्रीय बैंक खुदरा महंगाई दर चार प्रतिशत पर बनाये रखने की जिम्मेदारी दी हुई है।
Tags: RETAIL INFLATION, NSO, inflation increased
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: The Economic Times
अमेरिका में 40 सालों के सबसे अधिकतम स्तर पर पहुंची महंगाई
अमेरिका में महंगाई बीते 40 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिका में बीते एक साल मे महंगाई 7.5% बढ़ी है। महंगाई बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में अमेरिका के श्रम विभाग ने फरवरी 10 को बताया कि उपभोक्ता कीमतों में काफी इजाफा हुआ है जो 1982 के बाद से सर्वाधिक है। इस महंगाई के लिए मजदूरों की कमी, सप्लाई में कमी समेत कई कारण जिम्मेदार है।
Tags: Inflation, America, inflation increased
Courtesy: ABP Live
फोटोः Times of India
तीस फीसदी तक बढ़ा ट्रकों का मालभाड़ा: लखनऊ
लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक में ट्रकों का मालभाड़ा तीस फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मंडल प्रभारी पंकज शुक्ला के अनुसार डीजल के साथ दूसरे खर्चों में कमी ना आने के कारण 30 प्रतिशत माल भाड़ा बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके कारण अक्टूबर 1 से इस फैसले पर अमल किया जाएगा। इस फैसले के बाद लखनऊ से करीब 350 किमी. तक के शहरों में मालभाड़ा तीन हजार रुपये बढ़ जायेगा।
Tags: inflation increased, transporter, uttar pradesh news
Courtesy: Hindustan News Hindi