फ़ोटो: Mint
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- 30 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 30 हजार अरब डॉलर का अनुमान
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था लगभग 3.2 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की है। आगामी 30 वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था बढ़कर 30 हजार अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है। उन्होंने कहा रूस यूक्रेन युध्द के बीच भारत अपने यहां की मुद्रास्फीति को कम स्तर पर बनाए रखने में सफल रहा।
Tags: Central Minister, Piyush Goyal, Economy, India, Inflation
Courtesy: News18
फ़ोटो: The Indian Wire
महंगाई दर में आई कमी, खुदरा महंगाई 7.04 फीसदी पर पहुँची
महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत की खबर है। मई, 2022 में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। मई में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था। वहीं खाद्य महंगाई दर मई महीने में 7.97 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 8.38 फीसदी रहा था। केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल डीजल पर 8 और 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया था। जिसके बाद से खुदरा महंगाई में गिरावट आई है।
Tags: Inflation, RBI, Central Government, Crude Oil
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: DW
अमेरिका में महंगाई नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, मुद्रास्फीति उच्च स्तर पर बरकरार
अमेरिका में महंगाई नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिका में मासिक आधार पर उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें अप्रैल की तुलना में मई में एक प्रतिशत बढ़ गईं, यह वृद्धि मार्च की तुलना में अप्रैल में हुई 0.3 प्रतिशत की वृद्धि से ज्यादा है। देश में मुद्रास्फीति काफी समय से चार दशकों के उच्च स्तर पर बनी हुई है। महंगाई में इजाफे का असर अमेरिकी बाजारों पर भी देखने को मिला और इनमें भारी गिरावट आई।
Tags: America, Stock market, Inflation, Goods Train
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Paytm
घरेलू एलपीजी के दामों में हुई वृद्धि, 50 रुपये बढ़ी कीमत
बढ़ते पेट्रोल के दामों के बीच घरेलू गैस फिर से महंगी हो गई है। आज LPG Gas की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 999.5 रुपए हो गई है। कोलकाता में कीमत 1026, चेन्नई में इसका भाव 1015.50, वहीं लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1037.5 रुपये का हो गया है। पंजाब में इसकी कीमत 1035 रुपये हो गई है।
Courtesy: Hindustan
फोटो: Hindustan
बड़ी आर्थिक मंदी से गुजर रहा श्रीलंका, देश में डीजल खत्म
भारत के पड़ोसी राज्य श्रीलंका को अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ रहा है। हाल इतने बेहाल है कि मार्च 31 को पूरे देश में डीजल बिक्री नहीं हुई और करीब 2.2 करोड़ लोगों को लगभग 10 घंटे तक बिजली की कटौती का सामना करना पड़ा। देश में बाहर से आने वाले सामानों के लिए दी जाने वाली विदेशी मुद्रा की भी देश में भरी कमी हो गई है।
Tags: Srilanka, Economical Crisis, Inflation
Courtesy: NDTV
फोटो: Indiaweekly
श्रीलंका में पैदा हुआ वित्तीय संकट, आसमान छू रही खाद्य सामग्री की कीमतें
श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार भी लगभग खाली है, जिस वजह से खाद्य संकट पैदा हो गया है। मुद्रा की कमी के कारण भोजन, दवा और ईंधन का विदेशी आयात नहीं हो रहा है। खाद्य संकट के कारण यहां कई सामानों की कीमत तिगुनी हो गई है। इन दिनों चिकन, दूध जैसे कई सामान लोगों की प्लेट से गायब हो गए है। चिकन की कीमत में दोगुनी की बढ़ोतरी हुई है, जिस वजह से ये लग्जरी सामान शामिल हो गया है।
Tags: Srilanka, Inflation, inflation increased, Price Hike
Courtesy: AajTak News
फोटोः हिंदी पथ
रूस-यूक्रेन वार आने वाले समय में दे सकता है भारत को महंगाई का झटका
रूस और यूक्रेन वार की वजह से कच्चे तेल का भाव बढ़ने से आयात का खर्चा बढ़ेगा। घरेलू स्तर पर महंगाई का दबाव बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाएगा जिससे खाद्य पदार्थो के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से माल ढुलाई पर खर्च बढ़ेगा और सब्जी-फल समेत रोजमर्रा के सामनों पर महंगाई बढ़ेगी जो कि भारत की जनता के जेब पर सीधा असर डालेगी। भारत को महंगाई की मार के लिए तैयार रहना होगा।
Tags: Russia-Ukrain conflict, Inflation, INTERNATIONAL CRUDE OIL
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: The Economic Times
सर्फ एक्सेल से लेकर लक्स तक के बढ़े दाम
हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने फरवरी महीने में अपने रोजमर्रा के सामानों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने तीन से 10% तक दाम बढ़ा दिए है। अब जनता को सर्फ एक्सेल ईजी वॉश, सर्फ एक्सेल क्विक वॉश, विम बार एंड लिक्विड, लक्स एंड रेक्सोना साबुन और पॉन्ड्स टेल्कम पाउडर जैसे सामान बढ़ी हुई कीमतों के साथ खरीदने पड़ेंगे। कंपनी ने पूर्व में भी सामानों के दाम बढ़ने के लिए संकेत दिया था।
Tags: Inflation, inflation increased, soap
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Economic Times
अमेरिका में 40 सालों के सबसे अधिकतम स्तर पर पहुंची महंगाई
अमेरिका में महंगाई बीते 40 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिका में बीते एक साल मे महंगाई 7.5% बढ़ी है। महंगाई बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में अमेरिका के श्रम विभाग ने फरवरी 10 को बताया कि उपभोक्ता कीमतों में काफी इजाफा हुआ है जो 1982 के बाद से सर्वाधिक है। इस महंगाई के लिए मजदूरों की कमी, सप्लाई में कमी समेत कई कारण जिम्मेदार है।
Tags: Inflation, America, inflation increased
Courtesy: ABP Live
फोटोः The Economic Times
भारत-चीन सीमा पर रोज़मर्रा के सामानों पर आठ गुना बढ़ी महंगाई
भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में महंगाई आठ गुना तक बढ़ गई है। मिलम के प्रधान गोकर्ण सिंह पांगती के मुताबिक जो नमक मुनस्यारी में 20 रुपये किलो में मिल रहा है वह सीमा पर स्थित गांवों में 130 रुपये किलो में मिल रहा है। इसी प्रकार से हर दिन उपयोग होने वाले सामान भी महंगे हो गए हैं। इन गांवों के लोग हर वर्ष मार्च से नवंबर तक माइग्रेशन करते हैं जिसमे सैनिक भी शामिल होते हैं।
Tags: India-China Border, Uttarakhand, Inflation
Courtesy: Hindustan News Hindi