Infosys

फ़ोटो: The News Ocean

Infosys करेगी 55 हजार फ्रेशर्स की नियुक्ति

देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस (Infosys) के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि, वित्त वर्ष 2022-23 में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 55 हजार से अधिक फ्रेशर्स को नौकरी देने वाली है। कंपनी के सीईओ सलिल पारेख ने आईटी इंडस्ट्री की संस्था नैस्कॉम के कार्यक्रम में बताया कि, आईटी इंडस्‍ट्री में इंजीनियरिंग और साइंस ग्रेजुएट के ल‍िए शानदार मौके हैं। लेकिन यह एक ऐसा करियर होगा, जहां उन्हें कम समय में नई स्‍क‍िल सीखनी होंगी।

गुरु, 17 फ़रवरी 2022 - 11:15 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Infosys, IT Company, Plans, Hire, freshers

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Infosys market cap

फोटो: Financial Express

इंफोसिस ने बनाया नया रिकॉर्ड, छुआ 100 अरब डॉलर का मार्केट कैप

आईटी कंपनी इंफोसिस ने अगस्त 24 की सुबह इतिहास रच दिया है। कंपनी ने 100 अरब डॉलर का मार्केट कैप छू लिया है। इंफोसिस भारत की चौथी कंपनी बन गई है जिसने ये उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने शेयर बाजार के खुलते ही नया रिकार्ड बनाया। इसी के साथ कंपनी के एक शेयर की कीमत 1755.60 रुपये हो गई है। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और एचडीएफसी लिमिटेड ये आंकड़ा पर कर चुकी है।

मंगल, 24 अगस्त 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Infosys, RIL, Tata groups, HDFC

Stock market

फोटो: Navbharat times

शेयर बाजार: निफ्टी 15,850 के पार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त की वजह से सेंसेक्स सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ऊपर गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 101.65 अंक बढ़कर 15,864.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो% की तेजी टाइटन में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त दर्ज करने वाले… read-more

सोम, 02 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: SHARE MARKET, Sensex, NSE NIFTY, Reliance Industries, titan, HDFC, Infosys, Bajaj, Stock market

Courtesy: Indiatv

Stock Market

फोटो: PATRIKA

बंधन बैंक और इंफोसिस के शेयरों में आ सकता है उछाल: रिपोर्ट

बीत हफ्ते बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में उछाल से बाजार में काफी तेजी आई है। सेंसेक्स में मई 24 को तेजी रहने की संभावना है। चुनिंदा शेयरों में निवेश से बंपर मुनाफा कमाया का सकता है। आज अडानी टोटल गैस, मोतीलाल ओसवाल, श्रीराम सिटी यूनियन  सहित कई शेयरों में तेजी आ सकती है। इनके अलावा बंधन बैंक, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भी उछाल की उम्मीद है।

सोम, 24 मई 2021 - 05:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Infosys, SHARE MARKET, BSE, PROFIT

Courtesy: Navbharat Times