फोटोः National Duniya
अमेरिका द्वारा भारत-ब्रिटेन की नीत सौर ग्रीन ग्रिड पहल का समर्थन
अमेरिका द्वारा ग्लासगो में सीओपी-26 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भारत-ब्रिटेन की नीत सौर ग्रीन ग्रिड पहल का समर्थन किया गया है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई थी। बीते सप्ताह के आरंभ में ग्रीन ग्रिड पहल- 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' की संचालन समिति की बैठक में अमेरिका की ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम ने जलवायु वार्ता में वापस लौटने एवं इस नए पहल से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की थी।
Tags: US, India-UK, solar green grid, initiative
Courtesy: ndtv