फोटो: Latestly
तुर्की की कोयला खदान विस्फोट में 25 की मौत और दर्जनों फंसे
उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान के अंदर विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट काला सागर तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी स्वामित्व वाली टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में अक्टूबर 14 की शाम करीब 6:45 बजे हुआ। ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज़ ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि विस्फोट संभवत: कोयला खदानों में पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों के एक संदर्भ… read-more
Tags: Turkish, coal mine blast, Death, Injured
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: ABP News
पुलवामा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ सिपाही; शोपियां में मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का आतंकी: जम्मू-कश्मीर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों के हमले में ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "आतंकवादियों ने पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलियां चलाईं। इस आतंकी हमले में 01 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और सीआरपीएफ के 01 जवान घायल हो गए।"
Tags: Jammu and Kashmir, dies, CRPF, Injured, militant attack, Pulwama
Courtesy: India TV
फोटो: Fresh Headline
India vs South Africa T20I Series: जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्म्मद सिराज को मिली टीम इंडिया में जगह
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुष्टि करते हुए बताया कि जसप्रीत बुमराह को पीठ में चोट लगी है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया है।
Tags: mohammmed siraj, replaces, Injured, Jasprit Bumrah, BCCI
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: Indian express
बीमार होने के चलते एशिया कप से बाहर हुए आवेश खान, दीपक चाहर को मिली जगह
भारतीय खेमे के तेज गेंदबाज आवेश खान को बीमारी होने के चलते एशिया कप से बाहर कर दिया गया है। वहीं, बीसीसीआई ने खान की जगह तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर को टीम में जगह दी है। हालांकि आवेश खान एशिया कप में खेले गए दो मैचों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है। बता दें कि इससे पहले ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा भी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हुए है।
Tags: Avesh khan, asia cup 2022, Deepak Chahar, Injured
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Latestly
चोटिल होने के बाद एशिया कप 2022 से बाहर हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी
रविवार सितंबर 4 को भारत के खिलाफ ब्लॉकबस्टर संघर्ष से पहले, पाकिस्तान को अपने गेंदबाजी आक्रमण के लिए एक और चोट का झटका लगा है। इस मैच में चोटिल होने के कारण दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी उपलब्ध नहीं होंगे। दहानी अगले 2-3 दिनों तक मेडिकल टीम द्वारा उसकी निगरानी में रहेंगे। दहानी की यह चोट हांगकांग के खिलाफ खेले गए शुक्रवार के मुकाबले के दौरान लगी थी।
Tags: IND Vs PAK, asia cup 2022, shahnawaz dahani, Injured, Pakistan
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Amar ujala
मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार: यूपी
उत्तरप्रदेश के मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। दरअसल बिजली तार चोरी के मामले में पुलिस दो नामजद बदमाशों की तलाश कर रही थी। बदमाशों की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की पहचान सुखवीर और सतेंद्र के रूप में हुई है।
Tags: UP Police, Gangster, Encounter, Injured
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India TV News
दिग्गज सानिया मिर्जा ने वापस लिया यूएस ओपन से अपना नाम
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अगस्त 23 को खुलासा किया कि वह यूएस ओपन 2022 में हिस्सा नहीं लेंगी। 35 वर्षीय मिर्जा ने कहा कि वह हाथ और कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। छह बार की ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश पोस्ट किया। सानिया ने लिखा, ""मैं कुछ हफ्तों के लिए बाहर रहूंगी और यूएस ओपन से हट गई हूं।"
Tags: TENNIS, Injured, Sania Mirza, US Open
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Hindustan Times
मणिपुर में भारी भूस्खलन में सात की मौत, 45 से अधिक मलबे में दबे
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लगातार भारी बारिश की वजह से बुधवार रात यह घटना तुपुल के पास मखुआम गांव में हुई जब तामेंगलोंग और नोनी जिलों से बहने वाली एक नदी से भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। अब तक सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि 45 से अधिक लोग मलबे में दबे हैं। अब तक 19 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।घायलों का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है।
Tags: Manipur, landslide, Heavy Rain, Dead, Injured
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Statesman
अग्निपथ योजना’ के खिलाफ देशभर में विरोध और हिंसक प्रदर्शन दो की मौत कई घायल
अग्निपथ योजना’ के खिलाफ देशभर में विरोध और हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच तेलंगाना के सिंकदराबाद में प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। वहीं लखीसराय में दो ट्रेनों में आग लगा दी गयी। इस दौरान मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी के एक यात्री की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार, यात्री की मौत दहशत के कारण हो गयी। जिस ट्रेन में आग लगायी गयी उसमें वो सवार थे।
Tags: agnipath, Telangana, Lakhisarai, died, Injured
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India TV News
चीन के सिचुआन प्रांत में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, 4 की मौत, 14 घायल
दक्षिण-पश्चिम चीन के भूकंप संभावित सिचुआन प्रांत के याआन शहर में जून एक की दोपहर आए 6.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप ने स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे सिचुआन में याआन के लुशान काउंटी को हिला दिया। भूकंप का केंद्र 17 किलोमीटर की गहराई में 30.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.9… read-more
Tags: China, Earthquake, Sichuan, Injured
Courtesy: News Nation