INS Karanj

फ़ोटो: IndiaTv

भारतीय नौसेना में शामिल हुई सबमरीन आईएनएस करंज, बिना आवाज किए दुश्मन को करेगा तबाह

मजगांव डॉक लिमिटेड द्वारा निर्मित स्कोर्पियो क्लास की सबमरीन आईएनएस करंज 10 मार्च 2021 को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है। करंज को मेक इन इंडिया अभियान के तहत बनाया गया है। इसकी लंबाई करीब 70 मीटर है, जबकि ऊंचाई 12 मीटर है और यह एक डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन है। 1600 टन की यह सबमरीन बिना आवाज किए, बिना रडार की पकड़ में आए समुद्र के भीतर ही माइन्स बिछाकर दुश्मन को तबाह करने का माद्दा रखती है। इस सबमरीन की थीम ‘नित्य, निर्घोष और निर्भीक’ है… read-more

बुध, 10 मार्च 2021 - 01:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: INS karanj, Indian Navy, Submarine, make in india

Courtesy: Aajtak News