फोटो: One India
विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर पहली बार उतरा MH-60R हेलीकाप्टर
भारत की पनडुब्बी रोधी युद्ध के लिए एक प्रमुख कदम में, MH-60R हेलीकॉप्टर ने मई 31 को स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर अपनी पहली लैंडिंग की। भारतीय नौसेना ने इसे MH-60R मल्टीरोल हेलीकॉप्टरों के पहली बार घरेलू निर्मित विध्वंसक INS कोलकाता पर 19 मई को उतरने के बाद एक और मील का पत्थर बताया है। एक आधिकारिक ट्वीट में, भारतीय नौसेना ने कहा, "यह भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता… read-more
Tags: Indian Navy, mh 60r helicopter, Maiden Landing, INS Vikrant
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: India TV News
राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत पर किया शीर्ष नौसेना कमांडरों को संबोधित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मार्च 6 को शीर्ष नौसेना कमांडरों को संबोधित किया और देश के पहले स्वदेशी विमान आईएनएस विक्रांत पर भारत की समुद्री सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की। यह बैठक हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य तेवर के बीच आयोजित की गई थी। पहली बार कमांडर सम्मेलन गोवा तट से लगभग 40 समुद्री मील की दूरी पर तैरते जहाज में हो रहा है। एडमिरल कुमार ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक अवसर है।"
Tags: naval commanders conference, Rajnath Singh, addresses, INS Vikrant
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Khabar Abhitak Live
पीएम मोदी आज करेंगे भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सितंबर दो को पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत 'आईएनएस विक्रांत' नौसेना को सौंपेंगे। यह भारत के समुद्री इतिहास में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा जहाज है। आईएनएस विक्रांत को कोचीन शिपयार्ड में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्वदेशी अत्याधुनिक स्वचालित उपकरणों के साथ विकसित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान, प्रधान मंत्री ने "नए नौसैनिक ध्वज (निशान) का भी अनावरण… read-more
Tags: PM Modi, commission, INS Vikrant, India, first indigenous made
Courtesy: India TV
फोटो: Wikimedia
सितंबर में चालू होगा भारत का पहला विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत
भारतीय नौसेना के वाइस चीफ वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने आज बताया कि स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के चालू होने से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आईएनएस विक्रांत को सितंबर में कोच्चि में एक कार्यक्रम में नौसेना में शामिल किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसका कमीशन एक ऐतिहासिक अवसर होगा और यह "राष्ट्रीय एकता" का भी प्रतीक है।
Tags: indias first indigenous aircraft, INS Vikrant, Features, PM Modi
Courtesy: GNTV.Com
फोटो: Khabar Fast
नौसेना को दिया गया भारत का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत
भारतीय नौसेना ने जुलाई 28 को अपने निर्माता कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से देश के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत 'विक्रांत' की डिलीवरी अगले महीने निर्धारित कमीशन से पहले ले ली। लगभग 20,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विमानवाहक पोत ने तीन सप्ताह पहले समुद्री परीक्षणों के चौथे और अंतिम चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया था। बता दें कि इस विमानवाहक पोत को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को समर्पित… read-more
Tags: INS Vikrant, India, first indigenously built aircraft, delivered, Navy
Courtesy: Punjab Kesari