Instagram

फोटो: Mashable India

इंस्टाग्राम पर वीडियो कंटेंट देखने के लिए देना हो चार्ज

इंस्टाग्राम पर वीडियो कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की डिटेल्स सामने आई है। ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा कि भारत में इंस्टाग्राम की शुरुआती कीमत 89 रुपये होगी। इसके अलावा 440 रुपये और 890 रुपये का प्लान होगा। इन प्लान के जरिए एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स इंस्टाग्राम पर वीडियो कंटेंट देख पाएंगे। कुछ दिनों पहले कंपनी ने बताया था कि इंस्टाग्राम पर वीडियो कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

सोम, 24 जनवरी 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Instagram, Instagram Updates, instagram features

Courtesy: India.com

Instagram

फोटो: News 18 Hindi

इंस्टाग्राम लाने जा रहा है सब्सक्रिप्शन फीचर

इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर्स और क्रिएटर्स जल्द ही इंस्टाग्राम से पैसा कमा पाएंगे। इंस्टाग्राम आईओएस के लिए जल्द ही नया सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने वाला है। अभी इस फीचर का ट्रायल चल रहा है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर हर महीने सब्सक्रिप्शन के लिए 89 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि ये कीमत फीचर लॉन्च होने के बाद बदल सकती है। संभावना है कि इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन ट्विटर ब्लू जैसा होगा जहां स्पेशल कंटेट मिलेगा। 

मंगल, 09 नवंबर 2021 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Instagram, Instagram Updates, instagram features

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Instagram Update

फोटो: Business - Insider

इंस्टाग्राम लेकर आया 'recently deleted' विकल्प, जल्द रोलआउट होगा यह फीचर

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए एक नए तरह के फीचर को अपने प्लेटफार्म पर अपडेट किया है। इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर की जानकारी अपने ब्लॉग पर देते हुए लिखा कि 'यूजर्स अब नए अपडेट के बाद डिलीट हुए पोस्ट भी देख सकते हैं, और साथ ही उन्हें रिस्टोर भी कर सकेंगे।' यूज़र्स अपने इंस्टा अकाउंट के सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर 'Recently Deleted' विकल्प पर क्लिक करके डिलीटेड पोस्ट्स देख पाएंगे। हालांकि इस फीचर को सभी के लिए फिलहाल… read-more

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 06:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Instagram, Instagram Updates, instagram features, Social Media

Courtesy: Jagran News