virat kohli

फोटो: The Economic Times

विराट कोहली के 20 करोड़ फॉलोअर्स हुए, इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले खिलाड़ी बने

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। सोशल मीडिया पर विराट की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। वो दुनिया के पहले क्रिकेटर और पहले भारतीय हैं, जिसने से उपलब्धि हासिल की है। दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर और लियोनल मेसी दूसरे नंबर पर आते हैं। बता दें कि खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली को आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलने से आराम दिया गया… read-more

बुध, 08 जून 2022 - 11:01 AM / by रितिका

Tags: Virat Kohli, Instagram, Instagram Updates, Cricketer

Courtesy: AajTak News

Instagram

फोटो: Mashable India

इंस्टाग्राम पर वीडियो कंटेंट देखने के लिए देना हो चार्ज

इंस्टाग्राम पर वीडियो कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की डिटेल्स सामने आई है। ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा कि भारत में इंस्टाग्राम की शुरुआती कीमत 89 रुपये होगी। इसके अलावा 440 रुपये और 890 रुपये का प्लान होगा। इन प्लान के जरिए एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स इंस्टाग्राम पर वीडियो कंटेंट देख पाएंगे। कुछ दिनों पहले कंपनी ने बताया था कि इंस्टाग्राम पर वीडियो कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

सोम, 24 जनवरी 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Instagram, Instagram Updates, instagram features

Courtesy: India.com

Instagram

फोटो: News 18 Hindi

इंस्टाग्राम लाने जा रहा है सब्सक्रिप्शन फीचर

इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर्स और क्रिएटर्स जल्द ही इंस्टाग्राम से पैसा कमा पाएंगे। इंस्टाग्राम आईओएस के लिए जल्द ही नया सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने वाला है। अभी इस फीचर का ट्रायल चल रहा है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर हर महीने सब्सक्रिप्शन के लिए 89 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि ये कीमत फीचर लॉन्च होने के बाद बदल सकती है। संभावना है कि इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन ट्विटर ब्लू जैसा होगा जहां स्पेशल कंटेट मिलेगा। 

मंगल, 09 नवंबर 2021 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Instagram, Instagram Updates, instagram features

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Mandira Bedi

फोटो: Mid Day

मंदिरा बेदी ने परिवार के लिए जताया प्यार और आभार, शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पति की मौत के बाद खुद को संभालती नजर आ रही है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से उनकी फीलिंग्स नज़र आती रहती है। अब मंदिरा ने अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने दोनों बच्चों और माता पिता के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "केवल प्यार.. मैं अपने प्यार के लिए परिवार की बहुत आभारी हूं. आपके प्यार, साथ और… read-more

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 08:01 PM / by रितिका

Tags: Mandira Bedi, Instagram, Raj Kaushal, Instagram Updates

Courtesy: ABP Live

Instagram

फ़ोटो: Digital Information World

Instagram Lite दुनियाभर के 170 देशों में हुआ लॉन्च, महज 2 MB का है एप

इंस्टाग्राम ने अपना लाइट वर्जन Instagram Lite ऐप दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि भारत में 45 फीसदी मोबाइल यूजर्स के पास 4जी सपोर्टेड फोन नहीं है। ऐसे यूजर्स को महज 2MB का ये ऐप 2G नेटवर्क पर भी हाई क्वालिटी एक्सपीरियंस देगा। भारत में धीमे इंटरनेट की समस्या से इंस्टाग्राम लाइट काफी काम का साबित होगा। छोटे साइज का होने के कारण यह ऐप कम डेटा और फोन के स्पेस का कम इस्तेमाल करेगा। फिलहाल इसका iOS वर्जन नहीं आया है।

गुरु, 11 मार्च 2021 - 11:48 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Instagram Updates, Instagram Lite, Social Media, new app

Courtesy: Live Hindustan

Mahesh babu

फ़ोटो: Wallpaper access

महेश बाबू ने बचाई बच्चे की जान, नम्रता शिरोडकर ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट

टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू ने एक हार्ट सर्जरी के लिए आर्थिक रूप से सहायता करके एक बच्चे की जान बचाई है। इस बात की जानकारी महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के अस्पतालों में ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद के लिए महेश बाबू ने हाथ बढ़ाया था जिससे अंकित भार्गव को भी एक नया जीवन मिल गया है। बता दें कि इस सराहनीय कदम की महेश बाबू के फैंस जमकर तारीफ कर रहें हैं।

बुध, 10 मार्च 2021 - 10:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Mahesh babu, namrata shirodkar, Heart surgery, Instagram Updates

Courtesy: Live hindustan

Instagram Update

फोटो: Business - Insider

इंस्टाग्राम लेकर आया 'recently deleted' विकल्प, जल्द रोलआउट होगा यह फीचर

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए एक नए तरह के फीचर को अपने प्लेटफार्म पर अपडेट किया है। इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर की जानकारी अपने ब्लॉग पर देते हुए लिखा कि 'यूजर्स अब नए अपडेट के बाद डिलीट हुए पोस्ट भी देख सकते हैं, और साथ ही उन्हें रिस्टोर भी कर सकेंगे।' यूज़र्स अपने इंस्टा अकाउंट के सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर 'Recently Deleted' विकल्प पर क्लिक करके डिलीटेड पोस्ट्स देख पाएंगे। हालांकि इस फीचर को सभी के लिए फिलहाल… read-more

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 06:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Instagram, Instagram Updates, instagram features, Social Media

Courtesy: Jagran News

instagram

फोटो: search engine journal

Instagram अपने प्लेटफार्म पर जल्द ही लाने वाला है दो नए फीचर

सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप इंस्टाग्राम ने अपने एप पर दो नए फीचर्स को अपडेट करने का ऐलान किया है, जिनकी मदद से यूज़र्स को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद मिलेगी। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का नाम नोटिफिकेशन है। कंपनी ने कहा है कि, ''जिन इलाकों में कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है, वहां के लोगों को Instagram के जरिए कोरोना के मामलो से जुडी जानकारी फीड के टॉप पर दिखेगी।'' और इंस्टग्राम के दूसरे फीचर में कोरोना से जुडी गलत जानकारी… read-more

शुक्र, 18 दिसम्बर 2020 - 06:50 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Instagram, Social Media, Coronavirus, Instagram Updates

Courtesy: JAGRAN NEWS

Instagram

फोटो: Alphr

Instagram लेकर आने वाला है अपना एक 'Lite' वर्जन

सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप Instagram अब एक नए रूप में जल्द ही दिखने वाला है। कंपनी की तरफ से ऐलान किया गया है कि, ''कंपनी Instagram के lite वर्जन की टेस्टिंग कर रही है, जिसकी जल्द भारत में लॉन्चिंग होगी।'' कंपनी ने बताया है कि, इंस्टाग्राम का यह lite वर्जन 2MB से भी कम होगा। इस लाइट वर्जन की मदद से यूज़र्स अच्छी स्पीड का मज़ा उठा सकेंगे। इस वर्जन को इनस्टॉल करने के लिए यूज़र्स को बहुत कम डाटा प्रयोग करना पड़ेगा। 

बुध, 16 दिसम्बर 2020 - 04:25 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Instagram, Instagram Updates, Social Media, Instagram Lite

Courtesy: JAGRAN NEWS

Instagram

फोटो: Onmanoroma

Instagram ने जारी किया अपने एप में एक नया 'live rooms' फीचर नाम का अपडेट

सोशल नेटवर्किंग एप इंस्टाग्राम ने सभी भारतीय यूज़र्स के लिए अपनी एप पर एक नया अपडेट जारी किया है। इस नए फीचर का नाम है, 'Live Rooms' जिसकी मदद से सभी यूज़र्स अब अपने लाइव सेशन में एक साथ और भी तीन लोगों को जोड़ सकेंगे। सबसे ख़ास बात ये है कि, यूज़र्स को अपने लाइव सेशन में लोगों को एड करने के लिए अपने लाइव सेशन को रोकना नहीं पड़ेगा। 

बुध, 02 दिसम्बर 2020 - 01:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Instagram, Instagram Updates, social networking, Social Media

Courtesy: JAGRAN NEWS