फोटो: CNN
गीतांजलि श्री के "टॉम्ब ऑफ सैंड" को मिला बुकर पुरस्कार
अंतर्राष्ट्रीय बुकर प्राइस इस वर्ष लेखिका गीतांजलि श्री के उपन्यास "टॉम्ब ऑफ सैंड" को दिया गया है। हिंदी भाषा का बुकर प्राइस विजेता ये पहला उपन्यास है। इस उपन्यास को डेजी रॉकवेल द्वारा ट्रांसलेट किया गया है। बता दें कि ये पुस्तक विश्व के 13 पुस्तकों में शामिल थी जो कि हिंदी भाषा का पहला फिक्शन उपन्यास है। बुकर प्राइज विजेता श्री ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर सकती हूं, ये बहुत बड़ी बात है।
Tags: International Bookers Prize, Booker Prize, Award
Courtesy: AajTak News