NASA

फोटो: Latestly

NASA और स्पेस-X ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों को 6 महीने के लिए भेजा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन

चार देशों के कम से कम चार अंतरिक्ष यात्रियों ने अगस्त 26 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर उड़ान भरी। उन्हें आज अपने स्पेसएक्स कैप्सूल में परिक्रमा प्रयोगशाला में पहुंचना चाहिए, जो मार्च से वहां रह रहे चार अंतरिक्ष यात्रियों की जगह लेंगे। नासा के एक अंतरिक्ष यात्री केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से डेनमार्क, जापान और रूस के यात्रियों के साथ उड़ान से पहले उड़ान भरी थी। बता दें कि,… read-more

रवि, 27 अगस्त 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: NASA, four astronauts, 4-countries, rocketed, International Space Station

Courtesy: One India

International space Station

फोटोः NASA

चीन या भारत में से कहीं भी गिराया जा सकता है 'अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन'

यूक्रेन और रूस के बीच जारी स्थिति के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को लेकर नया हंगामा खड़ा हो गया है। अमेरिका ने रूस के खिलाफ कई प्रतिबंध लगा दिए है। रूसी एजेंसी ने अमेरिका के द्वारा लगाए गए सख्त प्रतिबंधों पर नाराजगी जताई है। प्रतिबंध लगाने के बाद रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के महानिदेशक दिमित्री रोगोजिन ने कहा है की वो अमेरिका के मदद के बिना ही ये काम कर सकते हैं।

शनि, 26 फ़रवरी 2022 - 02:00 PM / by Abhishek Kumar

Tags: International Space Station, NASA, Roscosmos

Courtesy: Ndtv India

Uber Eats ने रचा इतिहास, पहली बार अंतरिक्ष में डिलीवर हुआ खाना

दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार करते दिख रहे हैं। ऐसे में Uber Eats ने ISS में अंतरिक्ष यात्रियों को भोजन भेजकर, पृथ्वी से अंतरिक्ष में अपनी पहली डिलीवरी पूरी करके सफलता पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी अरबपति युसाकु मेजावा ने ISS में अंतरिक्ष यात्रियों तक खाना पहुंचाया। दिसंबर 11 को करीब 9 घंटे की रॉकेट यात्रा के बाद मेजावा ISS पहुंचे थे। ये इतिहास की सबसे ज्यादा महंगी डिलीवरी भी है। 

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 02:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Food Delivery, International Space Station, Uber, Tourist

Courtesy: Aajtak News

SpaceX

फोटो: Highxtar

अंतरिक्ष से 200 दिन बाद धरती पर सुरक्षित लौटा "स्पेस एक्स"

स्पेस एक्स कैप्सूल वापस धरती पर लौट आया है। इसने अंतरिक्ष में लगभग 200 दिन बिताए हैं। ये नवंबर आठ की रात मैक्सिको की खाड़ी में उतरा। स्पेस एक्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से आठ घंटे में धरती पर पहुंचा। इससे पूर्व नासा ने खराब मौसम के कारण स्पेस एक्स की वापसी कुछ समय के लिए टाली थी। अंतरिक्ष यात्रा करने वालों में नासा के शेन क्रिम्बू, मेगन मैकआर्थर, जापान के अकिहिको होशाइड और फ्रांस के थॉमस पेस्केट है।

मंगल, 09 नवंबर 2021 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: SpaceX, NASA, International Space Station

Courtesy: Zee News Hindi

Russian Movie Cast in space

फोटो: NPR

अंतरिक्ष में पहली बार होगी फिल्म की शूटिंग, स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुई टीम

अंतरिक्ष में पहली बार फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। रूस के डायरेक्टर क्लिम शिपेंको अपनी आगामी फिल्म 'चैलेंज' की शूटिंग के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रवाना हो चुके हैं। NASA ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा इस बात की जानकारी दी है। 'चैलेंज' फिल्म की टीम 12 दिनों की अवधि में फिल्म के अलग-अलग दृश्यों को फिल्माने के बाद पृथ्वी पर वापस लौटेगी। फिल्म की टीम अंतरिक्ष में एक बार में 35 से 40… read-more

बुध, 06 अक्टूबर 2021 - 08:59 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: International Space Station, NASA, space Adventures, Russia

international space station

फोटो: The Conversation

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन के रोबोटिक आर्म से टकराया मलबा

अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन की रॉबोटिक आर्म से अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे मलबे का एक टुकड़ा टकरा गया है। कनाडा की स्‍पेस एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। स्पेस एजेंसी के अनुसार मलबा रॉबोटिक आर्म के थर्मल ब्‍लैंकेट से टकराया था। इस रोबोटिक आर्म को कना़डा ने ही बनाया था, इसे मार्च 12, 2001 को पहली बार स्‍पेस स्‍टेशन से जोड़ा गया था। हालांकि रॉबोटिक आर्म पर कोई खास असर नहीं पड़ा है और ये सही तरीके से काम कर रही है।

बुध, 02 जून 2021 - 11:45 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Space, International Space Station, Damage, Canada

Courtesy: Jagran

NASA Space vegetable plant

फोटो: Aajtak

अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में उगाई जायेगी सरसों और अमारा जैसी सब्जियाँ

स्पेस स्टेशन पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के लिए हाल ही में पाक चोई और अमारा सरसों जैसी सब्जियां भेजी गई है, जिसे अब अंतरिक्ष पर उगाने की तैयारी चल रही है। अगर यह सब्जियां अंतरिक्ष स्टेशन पर उगती हैं तो भविष्य में मंगल और चांद पर जाने वाले मिशन में मदद मिलेगी। नासा ने इसकी फोटो ट्वीटर पर शेयर की है। वहीं स्पेस स्टेशन पर उगाई जाने वाली सब्जियों को Veg-03K और Veg-03L… read-more

मंगल, 04 मई 2021 - 04:40 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: International Space Station, Mars, vegetables, astronauts, NASA

Courtesy: Zee News

Research Report

फोटो: American Heart Association

अंतरिक्ष में लम्बे समय तक रहने से सिकुड़ता है दिल: शोध

यूनिवर्सिटी-ऑफ-टेक्सास साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में बताया है कि अंतरिक्ष में लम्बे समय तक रहने वालों का हार्ट सिकुड़ सकता है। इसको रोकने के लिए लो-इंटेनसिटी एक्सरसाइज भी काफी नहीं होगी। इसके लिए शोधार्तियों ने 2015 से 2016 तक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में रहे अंतरिक्ष-यात्री स्कॉट केली पर किये अध्ययन में पाया कि अंतरिक्ष में ग्रेविटी नहीं होने के कारण ब्लड पंप करने के लिए हार्ट को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 09:40 PM / by Shruti

Tags: Research Study, America, International Space Station, स्कॉट केली

Courtesy: Bhaskar News

Mars Mission

फोटो: Mars.nasa.gov

वैज्ञानिकों ने सुलझाए मंगल ग्रह की सतह पर बने मकड़ियों की आकृति के राज़

मंगल ग्रह की सतह पर ऊंचाई-गहराई से बने मकड़ियों की आकृति नुमा  Araneiforms वहां कैसे और क्यों बने थे इस रहस्य का पता वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया है। इसके ऊपर वैज्ञानिकों ने अब संभावना जताई है कि कार्बनडाईऑक्साइड की बर्फ के बिना पिघले भाप में तब्दील होने के कारण इन मकड़ी की आकृतियों का निर्माण होता हैं। वैज्ञानिकों ने काइफर्स हाइपोथीसिस के जरिये बताया कि सूरज की रौशनी से बर्फ सब्लीमेन्ट होती है जिससे दवाब की वजह से गैस दरारों के रास्ते निकलने… read-more

रवि, 28 मार्च 2021 - 05:46 PM / by Shruti

Tags: Scientists, International Space Station, Mars Space Mission, Araneiforms

SpaceX sends Christmas Presents to Astronauts

Photo: The Verge

एस्ट्रोनॉट्स के लिए न्यूईयर गिफ्ट्स ले जा रहा है स्पेसक्राफ्ट, आज पहुंचेगा ISS

अमेरिकी स्पेस कंपनी 'स्पेसएक्स' (Spacex) ने अपने कार्गो ड्रैगन कैप्सूल स्पेसक्राफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर भेजे गए अपने एस्ट्रोनॉट्स के लिए न्यूईयर गिफ्ट्स और ज़रूरी सामान भेजा है। इस स्पेसक्राफ्ट को दिसंबर 7 रात 12 बजे ISS पर डॉक किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि स्पेसएक्स ने किसी स्पासराफत के साथ दो ड्रैगन कैप्सूल भेजे हो। गौरतलब, है कि ये चार एस्ट्रोनॉट्स को नवंबर 13 को ISS पर पहुंच गए थे। 

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 07:15 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: SpaceX, SPACEX CAPSULE, International Space Station, Cargo Dragon, NASA

Courtesy: DAINIKBHASKAR