फोटो: News Now 24x7
बढ़ते मंकीपॉक्स मामलों के मद्देनज़र तमिलनाडु में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर बढ़ाई गई निगरानी
देश में बढ़ते मंकीपॉक्स मामलों के मद्देनज़र तमिलनाडु पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी को चाक चौबंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के चारों चार हवाई अड्डों पर बाहरी देशों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए निगरानी दल गठित किए गए हैं। बता दें कि, केरल में मिले मंकीपॉक्स के सभी तीनो मामले खाड़ी देशों से राज्य में आये थे।
Tags: Monkeypox outbreak, Tamil Nadu, surveillance, International
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: The Economic Times
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में बड़ी गिरावट, 119 से घटकर 113 डॉलर प्रति बैरल पहुँचा दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये संकेत भारतीय बाजार के लिए अच्छा है। हालांकि देश में आज पेट्रोल डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है। पिछले चार दिनों में महंगे क्रूड की कीमत 119 डॉलर प्रति बैरल से घट कर 113 डॉलर से नीचे आ गई है। बाजार में जुलाई माह के लिए क्रूड के सौदे 109 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहे हैं।
Tags: International, Oil, Market, Crude Oil, Price
Courtesy: Jagran
फोटो: BBC News
चीन: 100 किमी मैराथन में अचानक हुई बर्फबारी से हुई 20 धावकों की मौत
चीन में 100 किलोमीटर के क्रॉस कंट्री पर्वतीय मैराथन के दौरान उत्तर-पश्चिमी गांसू प्रांत में अचानक बर्फबारी होने से 20 धावकों की मौत हो गई और एक धावक अभी भी लापता है। बाइयन शहर के मेयर ने बताया कि अचानक ओलावृष्टि हुई और तेज हवाएँ चलने लगीं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों से मदद का संदेश मिलते ही तुरंत बचाव दल को भेजा गया। मैराथन में शामिल 172 में से 151 धावकों को सुरक्षित बचा लिया गया।
Tags: World, International, China, 100 km Marathaon
Courtesy: Amarujala News