फोटो: Desh Bandhu
हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच पांच और दिनों के लिए बंद रहेगी इंटरनेट सेवा: मणिपुर
हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच, मणिपुर सरकार ने मई 12 को तत्काल प्रभाव से और पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया। मणिपुर के गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय हिंसा की कुछ रिपोर्टों के मद्देनजर और "राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों के डिजाइन और गतिविधियों को विफल करने" के लिए लिया गया है, जो छवियों के प्रसारण के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं।
Tags: manipur volince, Internet, Suspended, five more days
Courtesy: ABP Live
फोटो: Lokmat News
अमृतपाल सिंह मामला: ज्यादातर जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल; तरनतारन, फिरोजपुर में पाबंदियां जारी
अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब सरकार ने तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध बढ़ा दिया, जबकि अमृतसर में मोगा, संगरूर, अजनाला सब-डिवीजन और मोहाली के कुछ क्षेत्रों में इसे हटा दिया। आज जारी एक आदेश के अनुसार, सुरक्षा, हिंसा के लिए किसी भी उत्तेजना को रोकने और शांति और सार्वजनिक व्यवस्था की किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए"। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में "जनता के हित में" बढ़ा दिया गया है।
Tags: amritpal singh case, Internet, continue
Courtesy: ZEE News
फोटो: Jansatta
सरकारी कोटे की दुकान पर कितना लेते हैं राशन, यूपी सरकार करेगी सर्वेक्षण
सरकारी कोटे की दुकान पर आप मुफ्त राशन कितना और क्यों ले रहे हैं, घर में तीन साल से ऊपर तक के बच्चे इंटरनेट का कितना प्रयोग कर रहे हैं आदि सवालों का जवाब राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से शुरू हो रहे पारिवारिक उपभोग व्यय सर्वेक्षण में देनी होगी। सर्वे पांच साल बाद हो रहा है। इसमें प्रयागराज में शहर और गांव दोनों में 70 सैंपल लिए जाएंगे।
Tags: Survey, UP, Govt, Internet
Courtesy: Hindustan
फोटो: India Today
उदयपुर में कर्फ्यू से चार घंटे की छूट, इंटरनेट सेवा ठप्प
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद प्रशासन ने चार घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील देने का ऐलान किया है। हालांकि यहां इंटरनेट सेवाएं चालू नहीं की गई है। शहर में फैली अशांति के बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बता दें कि जून 28 को दो लोगों ने कन्हैया लाल की धारदार हथियार से हत्या की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
Tags: Internet, Internet Ban, udaipur, murder
Courtesy: NDTV News
फोटो: Space
यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने एलन मस्क के SpaceX को अपने वाहन में उपयोग करने की दी मंजूरी
यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने एलन मस्क के SpaceX को अपने स्टारलिंक सैटलाइट इंटरनेट नेटवर्क का उपयोग वाहनों में करने की मंजूरी दे दी है। स्पेसएक्स ने 2019 के बाद से लगभग 2,700 स्टारलिंक सैटलाइट्स को लो-अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च किया है। स्पेसएक्स, पहले के प्रायोगिक FCC लाइसेंस के तहत, गल्फस्ट्रीम जेट और U.S. सैन्य विमानों पर विमान के अनुरूप स्टारलिंक टर्मिनल्स की टेस्टिंग कर रहा है।
Tags: US, Fedral Communication, Starlink, Internet, Service
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Hindustan Times
स्पाइसजेट के विमान में शुरू होगी ब्रॉडबैंड सेवाएं, इंटरनेट का ले सकेंगे मजा
स्पाइसजेट की फ्लाइट में अब आपको बहुत जल्द इंटरनेट सर्विस भी मिलेगी। स्पाइसजेट के सीएमडी के मुताबिक विमानों में जल्द ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस शुरू होने की उम्मीद है। स्पाइसजेट अगले कुछ महीनों में और अधिक बोइंग 737 मैक्स विमान शामिल करेगी। उम्मीद है कि जल्द ही इसके विमानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी। स्पाइसजेट के सीएमडी ने कहा कि जल्द ही हम विमान में ब्राडबैंड सेवाएं शुरू करेंगे।
Tags: SpiceJet, Broadband, Internet, aeroplane
Courtesy: News18
फोटो: The Economic Times
स्टारलिंक ने भारत में कंपनी स्थापित करने के लिए किया आवेदन
एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स की सहयोगी स्टारलिंक ने भारत में रजिस्ट्रेशन किया है। ये कंपनी सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराती है। वर्ष 2022 तक कंपनी का लक्ष्य भारत में दो लाख सक्रिय टर्मिनल के साथ ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरु करना है। कंपनी सेटेलाइट आधारित सेवा और ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के लिए आवेदन करेगी। टेस्टिंग के दौरान इसके ग्राहकों को 50-150Mbps की स्पीड मिलेगी जो बाद में बढ़कर 300Mbps पहुंच जाएगी।
Tags: Elon Musk, Internet, internet speed
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Economic Times
5जी लॉन्चिंग के बाद पहले साल में जुड़ेंगे 4 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स: रिपोर्ट
एरिक्सन कंज्यूमर लैब ने 5जी लॉन्चिंग के पहले यह बात स्वीकार की है कि साल में 4 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स सेवा से जुड़ेंगे। 5जी आने से स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ जाएगी। एरिक्सन इंडिया के हेड और नेटवर्क सॉल्यूशंस हेड नितिन बंसल ने कहा कि " यह देखते हुए कि इंडियन सर्विस प्रोवाइडर 5G की तैयारी कर रहे है, जो इसके प्रति कुछ ग्राहक की अपेक्षा बढ़ाएगा और उन्हें 5जी अपनाने और उपभोक्ता अपेक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा "।
Tags: Technology, 5G, Launching, Internet
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: THE BETTER INDIA
IIT दिल्ली के साथ मिलकर आदित्य तिवारी ने बनाया किफायती स्कूटर 'होप'
जैलिओज़ मोबिलिटी स्टार्टअप के संस्थापक आदित्य तिवारी ने आआईटी दिल्ली के साथ मिलकर मार्च 18 को इलेक्ट्रिक स्कूटर 'होप' लॅान्च किया है। स्कूटर वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण के स्तर को देखते हुए आदित्य इसे बनाने में जुट गए। इसकी कीमत 46,999 रुपये है जो 20 पैसा प्रति किलोमीटर पर चलेगा। इसमें बैटरी मैनेजमेंट सिस्टमडेटा, मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी बेहतरीन सुविधाएं भी है। आदित्य के मुताबिक 'होप' की माइलेज भी बेहतर है, जिसको लोग जरुर पसंद करेंगे।
Tags: Technology, Scooter, Economy, Internet
Courtesy: The Better India
फोटो: Investopedia
53 करोड़ फेसबुक यूज़र्स की निजी जानकारियों को एक हैकिंग फोरम ने किया सार्वजनिक
साइबरक्राइम इंटेलीजेंस कंपनी Hudson Rock के को-फाउंडर Alon Gal ने अप्रैल 3 को एक जानकरी ट्वीट करते हुए बताया कि एक यूज़र ने निचले स्तर के एक हैकिंग फोरम में 533 मिलियन यानी 53 करोड़ फेसबुक यूज़र्स की निजी जानकारियों को सार्वजनिक कर दिया है। इस बार जानकारियां बेचने की जगह खुलेआम उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं इस डेटाबेस में भारत समेत कुल 106 देशों का डेटा… read-more
Tags: Facebook, Data hacked, Internet, Personal Information
Courtesy: Gadgets360 News