फोटो: Latestly
अमेज़न भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करेगा 12.7 बिलियन अमरीकी डालर
अमेज़न की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई, अमेज़न वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने आज भारत में 2030 तक क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 1,05,600 करोड़ रुपये (12.7 बिलियन अमरीकी डॉलर) का निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की। इसका उद्देश्य बढ़ती ग्राहक मांग को पूरा करना है। देश में क्लाउड सेवाओं के लिए। AWS के अनुसार, डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर में इस निवेश से भारतीय व्यवसायों में औसतन 131,700 पूर्णकालिक… read-more
Tags: Amazon, invest, usd 127 billion, cloud infrastructure, India
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Narendramodi.in
एशिया के टॉप 4 बड़े बीमा बाजार के रूप में उभरा भारत
भारत एशिया के टॉप 4 बड़े बीमा बाजार के रूप में उभर कर आया है। पीएम मोदी की ही मेहनत के कारण भारत बीमा (Insurance) के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। भारत आने वाले समय में सरकार की मदद से तेजी से बढ़ते बीमा बाजारों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है। यह संभावना वर्ष 2022-23 के आर्थिक समीक्षा में जताई गई है।
Tags: India, invest, big hit, top 4, GENERAL INSURANCE, Asia
Courtesy: Latestly News
फोटो: Outlook India
आपदा प्रबंधन क्षमता बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा ओडिशा
अधिकारियों ने कहा कि लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए, ओडिशा ने राज्य के आपदा प्रबंधन तंत्र को आधुनिक उपकरणों और फ्रंटलाइन इकाइयों के गहन प्रशिक्षण के साथ मजबूत करने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। मुख्य सचिव एस सी महापात्र की अध्यक्षता में हुई राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में इस कदम पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यह राशि आधुनिक राहत और बचाव उपकरणों पर भी खर्च की जाएगी।
Tags: Odisha, invest, boost disaster management, capacity
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Nai Dunia
पेट्रोकेमिकल क्षमता का विस्तार करने के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंस
आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने आज घोषणा करते हुए कहा कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी पेट्रोकेमिकल क्षमता का विस्तार करने के लिए अगले पांच वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक में बोलते हुए कहा कि यह निवेश पीटीए संयंत्र स्थापित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पैसे का इस्तेमाल पॉलिएस्टर क्षमता, विनाइल चेन की ट्रिपलिंग क्षमता और एक रासायनिक इकाई के विस्तार में भी किया जाएगा… read-more
Tags: Reliance, invest, 75000 crore, expand petrochemical capacity
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: India TV News
ओडिशा में 57,575 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडानी समूह
अडानी ग्रुप ओडिशा में 57,575 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में ओडिशा सरकार के उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (HLCA) ने दो परियोजनाओं - एक 4 MMTPA एकीकृत एल्यूमिना रिफाइनरी और एक 30 MMTPA लौह अयस्क (मूल्य वर्धन) परियोजना स्थापित करने के अडानी समूह के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस एल्युमिना रिफाइनरी की सालाना उत्पादन क्षमता 40 लाख टन होगी।
Tags: Adani Group, invest, alumina refinery, Odisha
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Mint
सेबी ने खुदरा निवेशकों को रीट या इनविट में निवेश के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान का दिया विकल्प
सेबी ने खुदरा निवेशकों को रीट या इनविट के पब्लिक इश्यू में 5 लाख रुपए तक के मूल्य के लिए आवेदन करने के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान का विकल्प भी दे दिया। सेबी ने अपने दो अलग-अलग सर्कुलर में इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) की इकाइयों के लिए आवेदन करने संबंधी नया प्रारूप जारी किया। रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट भी इन्वेस्टर्स से पैसा जुटाकर रियल एस्टेट में लगाता है।
Tags: SEBI, Invit, REIT, invest, UPI
Courtesy: News18
फोटोः Logopond
अब बाहरी देशों की प्रॉपर्टी में कर सकते हैं केवल 500 रुपये से निवेश
Mahindra Manulife म्यूचुअल फंड द्वारा एक Asia Pacific REIT फंड लॉन्च किया गया है। जिससे केवल 500 या हजार रुपये सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की प्रॉपर्टी में निवेश कर फायदा उठा सकते हैं। रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REITs) द्वारा कई सारे निवेशकों से जुटाए फंड को लगातार इनकम वाले प्रॉपर्टी में लगाया जाता है और इससे होने वाली कमाई को निवेशकों में बांटा जाता है। इसमें रेंटल इनकम के साथ प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ने से भी फायदा होता है… read-more
Tags: invest, Real Estate, mahindra manulife
Courtesy: AajTak news
आदित्य बिड़ला समूह उत्तर प्रदेश में करेगा 7000 करोड़ रुपये का निवेश
आदित्य बिड़ला समूह ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 700 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। आदित्य बिड़ला समूह को गोरखपुर में औद्योगिक पेंट बनाने की इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रशासन से मंजूरी मिल गई है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने फरवरी में प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया था। इस प्लांट से 2,000 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। प्रशासन ने तय किया है कि कंपनी से जमीन का विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Tags: Aditya Birla Group, Gorakhpur, invest
Courtesy: Jagran News