फ़ोटो: Buisness Today
क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दे पर व्यापक चर्चा के बाद परामर्श पत्र तैयार, जल्द हो सकता है पेश
आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्रालय की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दे पर घरेलू एवं अन्य भागीदारों के साथ व्यापक चर्चा की गई है और उसी के आधार पर परामर्श पत्र तैयार किया गया है, और जल्द ही इसे पेश किया जाएगा। सरकार भारतीय निवेशकों की सुरक्षा को देखते हुए क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित करने से पहले दूसरे देशों द्वारा उठाए गए कदमों पर गौर करेगी।
Tags: Finance, Cryptocurrency, Investment
Courtesy: News18
फोटो: The JBT
मारुति सुजुकी पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हरियाणा में स्थापित करेगी नई सुविधा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में उसकी नई विनिर्माण साइट के पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक नियामक बयान में, ऑटोमेकर ने कहा कि उसने एचएसआईआईडीसी (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के साथ सोनीपत जिले के आईएमटी खरखोदा में 800 एकड़ की संपत्ति के असाइनमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
Tags: Maruti Suzuki, new facility, Haryana, Investment
Courtesy: Carandbike.Com
फ़ोटो: Myexam.in
कोटा मुख्यालय वाले एलन करियर इंस्टीट्यूट में 46 अरब रुपए निवेश करेंगे जेम्स मर्डोक और उदय शंकर
भारत के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान एलन करियर इंस्टीट्यूट के कोटा मुख्यालय में जेम्स मर्डोक और डिज्नी इंडिया के पूर्व प्रमुख उदय शंकर 46 अरब रुपए निवेश करेंगे। इस निवेश को महत्वपूर्ण रणनीतिक हिस्सेदारी के तहत देखा जा रहा है, जिसमें जेम्स मर्डोक और उदय शंकर द्वारा स्थापित इन्वेस्टमेंट कंपनी बोधी ट्री सिस्टम्स के जरिए समझौता हुआ है। बता दें कि एलन करियर इंस्टीट्यूट प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को तैयारी करवाता है।
Tags: Allen institute, James mardok, Uday Shankar, Investment
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: MoneyControl
अडानी समूह की मीडिया क्षेत्र में हुई एंट्री, दिग्गजों को मिलेगी टक्कर
अरबपति गौतम अडानी अब मीडिया इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व बढ़ाने में जुट गए हैं। गौतम अडानी के अडानी समूह की इस इंडस्ट्री में नई-नई एंट्री हुई है। अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडरी कंपनी जल्द ही मीडिया से संबंधित गतिविधियों में अपना कारोबार शुरू करेगी। इसी साल मार्च माह में अडानी समूह ने राघव बहल के मीडिया वेंचर क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (क्यूबीएम) में हिस्सेदारी ली है।
Tags: Gautam Adani, media, OTT, Investment
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Hindustan times
ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट में मोदी का संबोधन
गुजरात दौरे के तीसरे दिन गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट का उद्घाटन कर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निवेश और नवाचार की संभावनाएं असीमित हैं। आयुष दवाओं, सप्लीमेंट और कॉस्मेटिक्स के उत्पादन में हम पहले ही अभूतपूर्व तेजी देख रहे हैं। इस साल अब तक 14 स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब से जुड़ चुके हैं। मुझे विश्वास है कि यूनिकॉर्न जल्द ही आयुष स्टार्ट-अप्स से उभरेंगे।
Tags: PM Modi, Gujarat, Investment
Courtesy: Zeenews
फोटोः Business Line
अपने कैश का रखे ध्यान, वरना मिल सकता है इनकम टैक्स का नोटिस
नकद लेनदेन को लेकर आयकर विभाग काफी सतर्क है। ऐसे कुछ नकद लेनदेन करते समय आपको सावधान रहना चाहिए। बचत खाते में नकद जमा की सीमा एक लाख रुपये तय की गई है। इसलिए, यदि कोई बचत खाताधारक बचत खाते में सीमा से अधिक जमा करता है तो उसे इनकम टैक्स से नोटिस मिल सकता है। क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करते समय 1 लाख रुपये की सीमा से अधिक न करें।
Tags: Income Tax, Investment, Banking, cash payments
Courtesy: ET Now
फोटोः Invest19.com
सावधान: शेयर बाजार में निवेश करने वालों का अप्रैल एक से बंद हो सकता डीमैट खाता
शेयर बाजार निवेश करने, डेट सिक्योरिटीज खरीदने वाले इन्वेस्टर्स को मार्च 31 से पहले अपना केवाईसी अपडेट करवाना होगा, नहीं तो उनका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा। एनएसडी और सीडीएसएल की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया था कि, खाताधारकों को KYC में 6 चीज़ो- नाम, पता, पैन, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और आय सीमा की जानकारी देनी होगी। जून एक 2021 के बाद खोले गए नए खातों के लिए सभी 6 विवरण अनिवार्य कर दिए गए हैं।
Tags: SHARE MARKET, money, Investment
Courtesy: Zee News
फोटो: The Financial Express
IPO लाने की तैयारी में जुटी फेसबुक के निवेश वाली मीशो
भारतीय स्टार्टअप कंपनी मीशो (Meesho) IPO लाने की तैयारी में है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स और सॉफ्टबैक ग्रुप Meesho का IPO 2023 की शुरुआत में आ सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी 2022 के अंत तक लिस्टिंग की तैयारी में जुटी है। कंपनी भारतीय और अमेरिकी, दोनों बाजारों में लिस्टिंग के लिए मूल्यांकन कर रही है। Meesho अगले साल जनवरी तक आवेदन जारी करेगा। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर कंपनी की ओर से कुछ नही बताया गया है।
Tags: IPO, meesho, planning, Facebook, Investment
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: The Sunday Guardian
कश्मीर में बड़ा निवेश करने की तैयारी में दुबई
आतंक और हिंसा से ग्रस्त कश्मीर में दुबई ने एक बड़ा निवेश करने का फैसला लिया है। इसके तहत दुुबई की एक कंपनी ने भारत के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत कंपनी कश्मीर में इंडस्ट्रियल पार्क, आईटी टावर, मेडिकल कॉलेज और इमाारतों का निर्माण करेेगी। धारा 370 के खत्म होने के बाद यह कश्मीर में पहला विदेशी निवेश भी है। इससे कश्मीर के विकास को मजबूती मिलेगी।
Tags: kashmir, Dubai, Investment, National
Courtesy: Hindustan news
फोटो: Business Standard
पाइन लैब्स फिनटेक कंपनी ने 4.5 करोड़ डॉलर में किया फैव का अधिग्रहण
यूनिकॉर्न फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स ने दक्षिणपूर्व एशिया में तेजी से उभरते उपभोक्ता फिनटेक प्लेटफॉर्म फैव का 4.5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण कर लिया है। इस अधिग्रहण का फ़ायदा भारतीय उपभोक्ता को पाइन लैब्स द्वारा 5 लाख से अधिक मर्चेंट नेटवर्क पॉइंट पर बचत करने पर होगा। इससे बड़े पैमाने पर उपभोगताओं को खुदरा, खाद्य एवं पेय, फैशन और एफएमसीजी बाजारों में अवसर पैदा होगा। इसके साथ ही दक्षिणपूर्व एशिया में फैव की बाजार स्थिति में भी सुधार होगा।
Tags: Unicorn Fintech company, Pine labs, Fave, Investment
Courtesy: BUSINESS STANDARD NEWS