Invisible Painting

फोटो: Zee News

प्लास्टिक की खराब थैलियां और पोलोराइज्ड शीट से बनाई पेंटिंग, आंखों से देख पाना मुश्किल

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले के रहने वाले जितेंद्र चारण नाम के एक शख्स ने एक ऐसी पेंटिंग बनाई है जिसे आंखों से नही देखा जा सकता है। दरअसल जितेंद्र ने प्लास्टिक की खराब थैलियां और पोलोराइज्ड शीट से कुछ पेंटिंग बनाई है। इस पेंटिंग को एक खास चश्मे से ही देखा जा सकता है। जितेंद्र का कहना है कि वह एक अदृश्य फोन बनाएंगे। इस फोन को वही व्यक्ति चला पाएगा, जिसका फोन होगा।

गुरु, 23 दिसम्बर 2021 - 05:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, invisible Painting, polyethene, Rajasthan

Courtesy: Zee News