फोटो: MSN
Apple ने स्पोर्ट्स टैब के साथ जारी किया नया 16.5 iOS संस्करण
एक नए विकास में, Apple ने अपना नया 16.5 iO जारी किया जो अपने समाचार ऐप में एक नया स्पोर्ट्स टैब प्रदान करेगा। सूत्रों के मुताबिक, नया आईओएस 16.5 आईफोन 8 और उसके बाद के वर्जन के लिए उपलब्ध है। ऐप्पल ने कहा, "एप्पल न्यूज में स्पोर्ट्स टैब टीमों और लीगों के लिए कहानियों, स्कोर, स्टैंडिंग और अधिक तक आसान पहुंच प्रदान करता है।" नया टैब उपयोगकर्ताओं के हित में होगा।
Tags: Apple, releases, iOS, Latest update, new pride wallpaper, sport tab
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Gadget 360
AXL ने भारत में अपना Alpha वायरलेस इयरबड्स किया लांच
AXL Alpha ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च हो गया है। AXL Alpha की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है। AXL Alpha में 8mm का ड्राइवर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 300mAH की बैटरी है जिसे लेकर 5 घंटे के प्लेबैक का दावा है। चार्जिंग केस के साथ कुल 15 घंटे के बैकअप का दावा है। AXL Alpha को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
Tags: AXL, Alpha, Earbuds, Android, iOS
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Zee News
Whatsapp एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए लेकर आया है 2 नए फीचर्स
व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए दो नए फ़ीचर्स लेकर आया है। इसमें एक तो वॉइसनोट्स को वेबफॉर्मस से जोड़ा गया है, जिससे अब वॉइसनोट्स में सीधी लाइन की जगह वेबफॉर्मस दिखेंगे। दूसरा फीचर स्टीकर पैक्स से जुड़ा है। अब यूज़र्स अपने दोस्तों को स्टिकर पैक्स भी फॉर्वर्ड कर सकेंगे। बता दें कि सिर्फ वही स्टिकर पैक्स फॉर्वर्ड होंगे जो व्हाट्सएप से डाउनलोड किए गए हों। हालांकि स्टिकर पैक्स का फीचर आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पर पहले से ही है।
Tags: whatsapp chats, Android, iOS, webform
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Aaj Tak
Youtube लेकर आया iphone और ipad के लिए एक नया फीचर
Iphone और Ipad यूज़र्स के लिए यूट्यूब अब पिक्चर इन पिक्चर फ़ीचर लेकर आया है। इस फीचर के जरिये अब iphone यूज़र्स यूट्यूब वीडियो देखते हुये भी मल्टीटास्किंग कर सकेंगे। जब यूजर्स यूट्यूब को बंद करेंगे तो वीडियो एक छोटे विंडो में नजर आएगा। इस विंडो को यूजर्स स्क्रीन के अलग-अलग कॉर्नर्स पर मूव भी कर सकेंगे। यूट्यूब ने कहा है कि ये फीचर केवल उन्हीं iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिनके पास यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होगा।
Tags: Youtube, Picture in picture, iOS, Android
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Aaj Tak
एप्पल के CEO टिम कुक ने एंड्रॉयड से कही ज़्यादा बेहतर प्राइवेसी iOS की बताई
Vivatech कॉन्फ्रेंस के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक ने एंड्रॉयड पर हमला बोलते हुये कहा कि, iOS की तुलना में एंड्रॉयड में 47 गुना ज़्यादा मैलवेयर हैं। साथ ही टिम कुक ने एप्पल दशक से प्राइवेसी पर फोकस कर रहा है। टिम कुक ने कहा कि iPhone में किसी तरह की कोई साइडलोडिंग मुमकिन नहीं है। बता दें कि जिस तरह एंड्रॉयड में थर्ड पार्टी ऍप्स किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड हो जाता है। ऐसा एप्पल में नही होता।
Tags: Apple, iOS, Android, Tim Cook
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: The Indian Express
व्हाट्सप्प जल्द ला सकता है ऐप के अंदर बैकग्राउंड कलर बदलने का विकल्प
WhatsApp अपने नए रंग बदलने वाले फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिये यूज़र्स को ऐप के अंदर बैकग्राउंड कलर बदलने का विकल्प मिलेगा, जिसके जरिये ऐप के अंदर की थीम जो हरे रंग का है उसे अपने मुताबिक किसी अन्य रंग में बदल सकेंगे। इसकी जानकारी फीचर्स ट्रैकर ब्लॉग WABetaInfo ने ट्वीट कर दी। इसके अलावा व्हाट्सप्प अपने वॉयस-मैसेज की स्पीड बदलने के विकल्पों पर काम कर रहा है जिसमें 1x, 1.5x और 2x स्पीड लेवल होंगे। यह फीचर iOSयूज़र्स के लिए 2.21.60.11 वर्ज़न… read-more
Tags: व्हाट्सएप, New feature, iOS, Android, Web Beta
Courtesy: GADGETS 360 NEWS
फोटो: The Sun
व्हाट्सऐप ने iPhone 4s या इससे पुराने वर्ज़न के लिए सपोर्ट किया बंद
व्हाट्सऐप ने अपने एफएक्यू पेज पर बताया कि iOS 9 या उससे पुराने वर्ज़न पर फ़ोन चलाने वाले Apple यूज़र्स के फ़ोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके लिए यूज़र्स को सॉफ्टवेयर वर्ज़न को iOS 10 या उससे अधिक पर अपडेट करना होगा। व्हाट्सऐप अक्सर समय-समय पर पुराने OS वर्ज़न के लिए सपोर्ट हटाता रहता है, जिसमें इस बार iOS यूज़र्स की बारी आई है। वहीं व्हाट्सऐप ऐसे फोन को भी सपोर्ट नहीं करेगा जो iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम के मॉडिफाइड वर्ज़न का इस्तेमाल… read-more
Tags: व्हाट्सएप, iOS, Apple, Support
Courtesy: Gadgets360 News
फोटो: Creative Bloq
एप्पल स्टोर से हटाया गया गूगल पे एप
पेमेंट एप गूगल पे को फिलहाल के लिए एप्पल एप स्टोर से हटा दिया गया है। इस वजह से सभी एप्पल यूज़र्स गूगल पे एप का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, और न ही पेमेंट कर पा रहे हैं। गूगल कंपनी ने बताया है कि, ''Google Pay ऐप में कुछ खामी रिपोर्ट की गई थी, और इसे अस्थायी तौर पर Apple App Store से हटाया गया है।''
Tags: Google Pay, apple store, iOS
Courtesy: JAGRAN NEWS