फोटो: BGR
अक्टूबर तक एप्पल कम्पनी लांच कर सकती है IPHONE 12
खबरों के अनुसार एप्पल कम्पनी अक्टूबर में आईफोन की सीरीज 12 को लॉन्च कर सकती है। एप्पल कम्पनी के इस नए फ़ोन में बहुत सी नयी फीचर्स पायी जाएंगी। एप्पल ने इस बात की जानकारी दी कि इस साल वह अपना नया फ़ोन लॉन्च करने वाला है, पर साथ ही यह भी बताया था कि इस साल लॉन्च में थोड़ी देरी हो सकती है। इससे पहले अप्रैल महीने में एप्पल ने अपना आईफोन एसई लॉन्च किया था।
Tags: iphone 11, Apple, iphone
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR