फोटो: Amezone
iPhone 12 को मात्र 41,750 रुपये में प्राप्त करें --अमेज़ॅन पर भारी छूट
ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon iPhone 12 पर भारी छूट और एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। वर्तमान लिस्टिंग के अनुसार, 64GB Apple iPhone को केवल 41,750 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। Amazon पर iPhone 12 64GB मॉडल को बिना एक्सचेंज के 54900 रुपये में लिस्ट किया गया है। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर को क्लब कर सकते हैं जहां उन्हें 11650 रुपये तक की छूट मिलेगी, इस प्रकार फोन की कीमत 41,750 रुपये हो जाएगी।
Tags: iphone 12, Amazon, massive discounts
Courtesy: ZEE News
फोटो: Apple
फ्लिपकार्ट पर शानदार ऑफर में सस्ते दामों में खरीद सकते है आईफोन 12
एप्पल आईफोन 12 खरीदने के इच्छुक लोगों को फ्लिपकार्ट पर शानदार ऑफर मिलेगा। दिवाली सेल में आईफोन पर 18% की छूट मिल रही है। आईफोन 12 का 64 जीबी वेरिएंट जिसकी कीमत 65900 रुपये है, वो डिस्काउंट के बाद 53,900 रुपये में मिल रहा है। वहीं 55,900 रुपये का आईफोन 12 मिनी सेल में 29% छूट के बाद 42,099 रुपये का मिल रहा है। इसके अलावा यूजर्स बैंक और एसबीआई के ऑफर के जरिए अधिक डिस्काउंट पा सकते है।
Tags: Apple Iphone, I phone, iphone 12, Flipkart
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Apple.com
Flipkart के बिग सेविंग डेज सेल पर मिलेगा ज़बरदस्त डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल जुलाई 25 से जुलाई 29 तक चलेगी। इस सेल में कई बड़े ब्रैंड्स पर बहुत तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है। Poco X3 Pro 23,999 रुपये के साथ आता है। इसे सेल के दौरान 17,249 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा iPhone 12, iphone 12mini, samsung f62 और xiaomi का mi11 lite की कीमतो में भी कटौती की जाएगी। हालांकि फ्लिपकार्ट ने सभी डील्स को लेकर अभी खुलासा नहीं किया है।
Tags: flipkart big saving days, Poco X3, iphone 12, Samsung Galaxy
Courtesy: Aaj Tak News