Apple

फोटो: India TV News

Apple ने लॉन्च की iPhone 14 सीरीज, यहां देखें डिटेल्स

Apple ने सितंबर 7 को आधिकारिक तौर पर iPhone 14 सीरीज मॉडल को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स चार मॉडलों में उपलब्ध है। प्रो मॉडल में अन्य सुविधाओं के साथ उन्नत A16 बिटकॉइन चिप हैं, जबकि iPhone 14 और प्लस मॉडल में A15 बिटकॉइन चिप का उन्नत संस्करण है। इनकी कीमत 79,000 रुपये से 1,09,900 रुपये के बीच तय की गई है।

गुरु, 08 सितंबर 2022 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Apple, iphone 14, Launch, iphone 14 pro max

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

apple iphone 14 max

फोटो: The Economic Times

ऐपल यूजर्स के लिए iPhone 14 में होगा 4 की जगह 6 जीबी रैम

ऐपल यूजर्स को अब iPhone 14 Max में 6 जीबी रैम मिल सकता है। इन फोन में अधिक पॉवरफुल और प्रभावशाली LPDDR5 टाइप 6GB रैम की पेशकश की जा सकती है। वर्तमान में आईफोन के चार मॉडल्स में 6जीबी रैम की सुविधा मिलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 14 A15 बायोनिक द्वारा संचालित होगा। आईफोन 14 की मल्टीटास्किंग कैपेबलिटी अच्छी हो सकती है। आईफोन 14 को फ्यूचर प्रूफ आईफोन भी बनाया जाएगा।

रवि, 05 जून 2022 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: iphone, Apple Iphone, iphone 14

Courtesy: News 18 Hindi