Bill Gates

फोटो: GeekWire

बिल गेट्स नहीं करते iphone को पसंद, एंड्रॉयड का करते हैं इस्तेमाल

बिल गेट्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए सबको चौका दिया। उन्होंने बताया कि वह iphone नहीं एंड्रॉयड फ़ोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। गेट्स ने कहा कि "मैं हर चीज़ पर नज़र रखना चाहता हूं और इसलिए मैं एंड्रॉयड फ़ोन का इस्तेमाल करता हूं।" उन्होंने आगे बताया कि एंड्रॉयड फ़ोन iphone की तुलना में अधिक फ्लेक्सिबल है और उसको आसानी से कस्टमाइज़ किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने अपने पास iphone होने की बात भी बताई।

शनि, 27 फ़रवरी 2021 - 09:29 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: iphone, Bill Gates, Android, Microsoft

Courtesy: Gadgetsnow

Privacy Policy

फोटो: Getty Image

जानिए गूगल कैसे एकत्रित करता है यूजर्स का निजी डाटा

गूगल ने iOS ऐप को अपडेट कर दिया है, जिससे ये पता लगाना आसान हो जाएगा कि कोई ऐप यूजर्स के निजी डाटा को कैसे एकत्रित, प्रोसेस और लिंक करती है। आईफोन और एंड्राइड यूजर्स के पॉलिसी एक जैसी होने की वजह से प्राइवेसी सेटिंग्स समान है। गूगल अपने जीमेल यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी एडवरटाइजिंग के लिए यूजर्स को ट्रैक करने वाला, एनालिटिक्स के लिए एकत्रित किए जाने वाला और प्रोडक्ट पर्सनलाइजेशन और ऐप फंक्शनेलिटी के लिए एकत्र किया गए डाटा के जरिये डाटा एकत्रित… read-more

बुध, 24 फ़रवरी 2021 - 02:45 PM / by Shruti

Tags: Gmail, gmail updates, Android, iphone

Apple Face Id with Mask

फोटोः IPhone In Canada Blog

अब बिना मास्क उतारे फेस आईडी से फ़ोन अनलॉक कर पायेंगे आईफोन यूज़र

एप्पल आईफोन यूज़र्स के लिए एप्पल एक नया अपडेट लेकर आया है जिससे अब यूज़र बिना मास्क उतारे भी फेस आईडी से फ़ोन अनलॉक कर पायेंगे। हालाँकि, आइओस 14.5 बीटा वर्ज़न के  इस अपडेट का इस्तेमाल केवल वे यूज़र कर पायेंगे जिनके पास एप्पल वॉच है। इसके लिए यूज़र को पहले एप्पल वॉच अनलॉक करनी होगी, जिसके बाद वॉच पर ऑथैंटिकेशन के लिए एक हैप्टिक वाइबरेशन होगा और फिर फेस आईडी से फ़ोन अनलॉक किया जा सकेगा।

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 02:27 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: iphone, Face Id wearing Mask, Face ID, Update

Courtesy: Amarujala News

Apple Logo

फोटोः The Verge

टेक कंपनी एप्पल ने बनाया रिकॉर्ड, एक तिमाही में किया 100 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार

विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एप्पल ने दिसंबर तिमाही (Quarter) में 111.4 अरब डॉलर का कारोबार किया है। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी कंपनी का तिमाही कारोबार 100 अरब डॉलर के पार गया हो। गौरतलब है की, 111.4 अरब डॉलर में से एप्पल आईफोन की बिक्री से ही कंपनी ने 65 अरब डॉलर कमाएं हैं। आकड़ों के अनुसार एप्पल के तिमाही रेवेन्यू में 21% और प्रॉफिट में 30% बढ़त देखने को मिली है।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 03:54 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: iphone, revenue, bussiness, Apple

Courtesy: DAINIK BHASKAR

flipcart

फोटो: YOUTUBE

फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में iphone SE खरीदने पर पाएं 10 हजार रूपये तक की छूट

फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स 2020 सेल में आप कई स्मार्टफोन्स अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। इस सेल में ग्राहक iPhone SE पर 10,000 रुपये तक छूट का लाभ भी उठा सकते है। इस इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में ग्राहक iPhone SE 2020 का 64GB वेरिएंट 32,999 रुपये, Realme X3 SuperZoom 23,999, iPhone 11 Pro का 64GB वेरिएंट 79,999 रुपये, Realme 6 11,999 रुपये, Galaxy Note 10+ 54,999 रुपये, Poco X3 15,999 रुपये, Poco C3 9,999 रुपये, Poco X2 14,999 रुपये, Poco M2… read-more

रवि, 27 दिसम्बर 2020 - 04:23 PM / by सपना सिन्हा

Tags: iphone, FLIPCART ELECTRONIC SALE, Smartphones

Courtesy: Aajtak news

THEFT

फोटो: google

ब्रिटेन: लुटेरों ने ट्रक से 50 करोड़ के एप्पल आईफोन और आईपैड किए पार

ब्रिटेन के नॉर्थैंम्पटनशायर में लुटेरों ने ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर ट्रक से करीब 50 करोड़ रुपये के सामान को लूट लिया। ट्रक में एप्पल कंपनी के आईफोन, आईपैड और घड़ियां रखी हुई थीं। लुटेरे ट्रक का अपहरण करके उसमे रखे सामान को दूसरे ट्रक में डाल कर वहां से भाग गए। पुलिस ने घटना में शामिल दूसरा ट्रक बरामद कर लिया है।

बुध, 18 नवंबर 2020 - 07:57 PM / by सुषमा चौधरी

Tags: iphone, iPhone X, Britain, Crime

Courtesy: Aajtak news

IPhone 12

फोटो: BGR

अक्टूबर तक एप्पल कम्पनी लांच कर सकती है IPHONE 12

खबरों के अनुसार एप्पल कम्पनी अक्टूबर में आईफोन की सीरीज 12 को लॉन्च कर सकती है। एप्पल कम्पनी के इस नए फ़ोन में बहुत सी नयी फीचर्स पायी जाएंगी। एप्पल ने इस बात की जानकारी दी कि इस साल वह अपना नया फ़ोन लॉन्च करने वाला है, पर साथ ही यह भी बताया था कि  इस साल लॉन्च में थोड़ी देरी हो सकती है। इससे पहले अप्रैल महीने में  एप्पल ने अपना आईफोन एसई लॉन्च किया था।

रवि, 06 सितंबर 2020 - 05:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: iphone 11, Apple, iphone

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR