kunal pandya

फोटो: N SPORTS

भारतीय बल्लेबाज कुणाल पंड्या दुबई से चोरी छुपे ला रहे थे एक करोड़ का सामान

आईपीएल के बाद जब मुंबई इंडियन के मशहूर बल्लेबाज़ कुणाल पंड्या नवंबर 12 को दुबई से भारत पहुंचे तो राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। कुणाल अपने साथ कुछ कीमती सामान लाये थे जिनकी कस्टम ड्यूटी उन्होंने जमा नहीं की थी। कुणाल के पास मौजूद अघोषित सामन की कीमत करीब 1 करोड़ रूपये है। कुणाल के पास मौजूद सामान को अपने कब्ज़े में लेने के बाद डीआरआई ने उन्हें छोड़ दिया है।

शुक्र, 13 नवंबर 2020 - 11:02 AM / by सपना सिन्हा

Tags: kunal pandya, Airport, IPL 2020

Courtesy: jansatta news

Aakash Chopra

फोटो: DNA India

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 के प्रदर्शन के मुताबिक़, चुनी अपनी नई टीम

इंडियन प्रीमियर लीग का तेरहवां सीजन ख़तम होने के साथ ही पूर्व क्रिकेटर और हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस वर्ष के प्रदर्शन के मुताबिक़ अपनी टीम चुन ली है। उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड करके, अपनी टीम के खिलाड़ियों के बारे में बताया। उन्होंने अपनी टीम के कप्तान की उपाधि के लिए केएल राहुल को चुना है, और शिखर धवन का चुनाव टीम के ओपनर के रूप में किया है।

गुरु, 12 नवंबर 2020 - 02:44 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IPL 2020, Aakash Chopra, Shikhar Dhawan, KL Rahul

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Rohit Sharma

फोटो: DNA India

IPL 2020: मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कही जीत के बाद कई बातें

आईपीएल 2020 का खिताब टीम मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने नाम कर लिया है। इस खिताब को टीम मुंबई इंडियंस ने पांचवी बार अपने नाम कर लिया है। मैच जीतने के बाद टीम MI के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, '' मैं उन कप्तानों में नहीं हूं जो खिलाड़ियों के पीछे पड़ा रहे। उनमें आत्मविश्वास भरना महत्वपूर्ण है।'' उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कई बातें कहीं, एवं उन्होंने सहयोगी स्टाफ को भी अपनी जीत का श्रेय दिया। 

बुध, 11 नवंबर 2020 - 01:45 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IPL 2020, Mumbai Indians, Delhi Capitals, Rohit Sharma

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Mumbai Indians

फोटो: DNA India

IPL 2020: MI ने हासिल की DC के खिलाफ शानदार जीत, जीता आईपीएल ट्रॉफी का खिताब

आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नवंबर 10 को हुआ। टीम मुंबई इंडियंस ने कुल 5 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत हासिल करके, पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट की ऑरेंज कैप केएल राहुल के नाम, और पर्पल कैप कगीसो रबाडा के नाम हुई। वहीं, देवदत पडीक्कल को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर' के अवार्ड से सम्मानित किया गया।  

बुध, 11 नवंबर 2020 - 01:13 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IPL 2020, Mumbai Indians, Delhi Capitals

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Delhi Capitals

फोटो: TechnoSports

IPL 2020: DC ने हासिल की SRH के खिलाफ शानदार जीत, फाइनल्स के लिए तैयार

आईपीएल के 13 वें सीजन में टीम दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नवंबर 8 को दूसरा क्वॉलिफायर मैच हुआ। टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 17 रनो से जीत हासिल कर सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। टीम DC ने यह जीत हासिल करने के बाद फाइनल्स में अपनी जगह  बना ली है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचने पर बधाई, 2020... और बहुत कुछ दिखाएगा।''

सोम, 09 नवंबर 2020 - 11:20 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, Virender Sehwag, IPL 2020

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Sachin-Virat

फोटो: Sports India Show

IPL 2020: सचिन तेंदुलकर ने कही विराट कोहली के लिए गए फैसले पर कुछ बातें

आईपीएल के 13वें सीजन में टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने कुल 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिस वजह से टूर्नामेंट से टीम RCB बाहर हो गई है। इस मैच में  RCB के कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाज़ देवदत पडीक्कल के साथ मिलकर मैच में ओपनिंग की थी। इस बात पर भारतीय पूर्व खिलाडी सचिन तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ''मुझे विराट को ओपनिंग करते देख हैरानी हुई, यह एक अलग रणनीति थी, जो कि चली नहीं।''

रवि, 08 नवंबर 2020 - 02:44 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IPL 2020, Royal Challengers Bangalore, Sachin Tendulkar, Virat Kohli

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Sunrisers Hyderabad

फोटो: InsideSport

IPL 2020: SRH ने हासिल की RCB के खिलाफ शानदार जीत, RCB हुई आईपीएल से बाहर

आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवंबर 6 को मैच हुआ। टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कुल 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मैच के बाद टीम SRH दूसरे क्वलिफायर में पहुँच गई है, और टीम RCB अब आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है। टीम RCB के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, ''मुझे नहीं लगता कि स्कोर बोर्ड पर रन काफी थे, हमने दूसरे हाफ में इस मैच को बनाया।''

शनि, 07 नवंबर 2020 - 01:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Royal Challengers Bangalore, Sunrisers Hyderabad, IPL 2020, Virat Kohli

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Mumbai Indians

फोटो: NDTV Sports

IPL 2020: MI ने हासिल की DC के खिलाफ शानदार जीत

आईपीएल के 13वें सीजन में टीम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नवंबर 5 को मैच हुआ। टीम मुंबई इंडियंस ने कुल 57 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को हराकर शानदार जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ टीम MI आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुँच गयी है। हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि, 'मैं टीम के बारे में नकारात्मक बात नहीं करना चाहता, लेकिन आगे हमें मजबूत मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना होगा।''

शुक्र, 06 नवंबर 2020 - 01:56 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IPL 2020, Mumbai Indians, Delhi Capitals

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Rohit Sharma

फोटो: InsideSpot

IPL 2020: SRH ने कुल 10 विकेट से MI को हराया

आईपीएल के 13वें सीजन में टीम्स मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नवंबर 3 को मैच हुआ। टीम SRH ने कुल 10 विकेटों से MI  को हराकर शानदार जीत हासिल कर ली। टीम MI के कप्तान रोहित शर्मा ने हार मिलने के बाद कहा की, ''यह वो दिन है जिसे हम याद बिल्कुल नहीं रखना चाहेंगे, शायद यह मैच हमारे इस सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन है।'' उन्होंने अपनी इंजरी के बारे में बात करते हुए बताया की, आने वाले मैचों में वो खेलते हुए नज़र आ सकते हैं।

बुध, 04 नवंबर 2020 - 01:45 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IPL 2020, Mumbai Indians, Sunrisers Hyderabad, Rohit Sharma

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

DC Vs RCB

फोटो: InsideSpot

IPL 2020: DC ने RCB को कुल 6 विकेट से हराया

आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नवंबर 2 को मैच हुआ। टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर जीत हासिल कर ली। इस जीत की वजह से DC प्लेऑफ में पहुँच गयी है। दिल्ली कैपिटल्स टीम के गेंदबाज़ इनरिच नॉर्टजे को 'मैन ऑफ़ द मैच' के लिए चुना गया। हार के बावजूद भी टीम RCB 14 अंको के साथ प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। 

मंगल, 03 नवंबर 2020 - 01:16 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IPL 2020, Virat Kohli, Royal Challengers Bangalore, Delhi Capitals

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR