फोटो: Crictoday
दिनेश कार्तिक ने केकेआर के साथ शुरु किया प्रैक्टिस सेशन, शेयर किया वीडियो
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के साथ अभ्यास की शुरुआत कर दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी एक वीडियो शेयर की है जिसमें स्टार बल्लेबाज नेट्स में अभ्यास करते दिख रहे हैं। उन्होंने टीम पर विश्वास जताते हुए कहा कि टीम 7 में से 6 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में सक्षम है। इससे… read-more
Tags: Dinesh Kartik, Kolkata Knight Riders, IPL 2021, UAE
Courtesy: ABP News
फोटो: Insidesports
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए अबू धाबी रवाना
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए मुंबई इंडियंस की टीम अबू धाबी के लिए रवाना हो चुकी है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने इसकी जानकारी… read-more
Tags: Mumbai Indians, VIVO IPL, IPL 2021, UAE
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Indian Express
केकेआर की कमान फिर से संभालने को तैयार हैं दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक टीम की कमान संभालने को बिल्कुल तैयार हैं। कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल 14 को बीच में ही रोक दिया गया था, जिसे अब यूएई में पूरा कराया जाएगा। लेकिन केकेआर के कप्तान मॉर्गन शायद यूएई में उपस्थित ना हों। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि “यदि फिर से मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है।”
Tags: Dinesh Karthik, KKR, Eoin Morgan, IPL 2021
Courtesy: India TV
फोटो: Republic World
टी20 सीरीज के लिए रद्द हुआ दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सितंबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रंखला को रद्द कर दिया गया है। दरअसल बीसीसीआई आईपीएल 14 के शेष मैच सितंबर 18 से यूएई में कराने की योजना बना रहा है, जिससे इस सीरीज को रद्द कर दिया गया। इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप भी होना है, इसलिए आईपीएल के जरिए सभी खिलाड़ियों के पास विश्वकप के लिए बेहतर तैयारी करने का मौका होगा।
Tags: Ind Vs SA, BCCI, IPL 2021, UAE, T20 World Cup
Courtesy: NewsNation
फोटो: Cricket Addictor
यूएई में आईपीएल कराने के प्रस्ताव को बीसीसीआई ने किया था अस्वीकार: रिपोर्ट
आईपीएल के इस सीजन को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल यूएई में कराना चाहती थी, पर बीसीसीआई ने प्रपोजल को रिजेक्ट किया था। आईपीएल के इस सीजन के पोस्टपोन होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। कोरोना वायरस की वजह से 2020 के आईपीएल सीजन को भी यूएई ने सफलतापूर्वक होस्ट किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन की शुरुआत से एक हफ्ते पहले भी आईपीएल को यूएई शिफ्ट करने की बात कही गई थी।
Tags: UAE, IPL, BCCI, cricket ipl, IPL 2021
Courtesy: Sports Keeda
फोटो: Jubilee Post
कोरोना के कारण BCCI ने सस्पेंड किया आईपीएल का 14वां सीजन
देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए BCCI ने आईपीएल को सस्पेंड कर दिया है। जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में पिछले कुछ दिनों से आईपीएल की कई टीमों के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसे देखते हुए मई 04 को BCCI ने अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल को रद्द कर दिया है। BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी। वहीं बचे हुए मैचों को अगले उपलब्ध समय में कराने का फैसला लिया जाएगा।
Tags: IPL 2021, BCCI, Suspended, Coronavirus Pandemic, Covid-19 Positive
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Patrika
आईपीएल 2021: महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए फंड जुटाएगी RCB टीम
आरसीबी टीम के भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फ्रैंचाइजी द्वारा वीडियो में बताया कि आरसीबी ने बेंगलोर और अन्य शहरों में उन हिस्सों की पहचान की है जहां आक्सीजन से संबंधित आदि चीज़ों की जरूरत है। भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ की लड़ाई में ‘आक्सीजन से संबंधित’ बुनियादी ढांचे के लिए वित्तीय सहयोग का आश्वासन भी आरसीबी की तरफ से दिया गया हैं। जिसमे आगामी मैचों में खिलाड़ियों की विशेष नीली जर्सी की नीलामी करके फण्ड को जुटाया जाएगा।
Tags: Royal Challenges Bangalore, IPL 2021, Funds, Coronavirus Relief Fund, Jersey, auctions
Courtesy: India Tv
फोटो: Hindi Cricketn More
आईपीएल 2021: हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ये दो खिलाड़ी हुए IPL से बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद एक और बड़ा झटका लग गया है। RCB के दो खिलाड़ी एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं। रिचर्डसन और जाम्पा ने निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया है। आरसीबी ने एक आधिकारिक बयान में इस बात की सूचना दी हैं कि एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन आईपीएल 2021 में आगे के मैच नहीं खेलेंगे।
Tags: IPL 2021, Royal Challenges Bangalore, Adam Jampa, Kane Richardson
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: Insides sports
पहली बार कप्तानी संभालने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे आमने-सामने
आईपीएल 2021 का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अप्रैल 15 को शाम 7:30 बजे से मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में पहली बार कप्तानी संभालने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बीच मुकाबला देखना दिलचस्प रहेगा। इस सीजन में दिल्ली ने अपना पहला मैच चेन्नई को हराकर शुरुआत की थी वहीं पंजाब किंग्स से राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।
Tags: IPL 2021, Delhi Capitals, Rajasthan Royals, Indian Cricketer
Courtesy: Bhaskar News
फ़ोटो: Indian express
आईपीएल 2021: संजू सैमसन की शतकीय पारी के बावजूद हार गई राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स व पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 222 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने कप्तान संजू सैमसन की शतकीय पारी के बावजूद मैच से हाथ धो दिया। राजस्थान की ओर से सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली व टीम 217 बना कर 4 रन से मैच हार गई।
Tags: Sanju Samson, Rajasthan Royals, Kings XI Punjab, IPL 2021
Courtesy: Amar ujala news