फोटो: ABP News
सीआरपीएफ का 37वें महानिदेशक नियुक्त हुए आईपीएस अधिकारी सुजॉय लाल थाओसेन
वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी सुजॉय लाल थाओसेन ने अक्टूबर तीन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 37 वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। 1988 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस कार्यालय, थाओसेन ने त्रुटिहीन गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली और सीआरपीएफ के महानिदेशक का पदभार संभाला। इससे पहले, वह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक के साथ-साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) प्रमुख… read-more
Tags: IPS officer, sujoy lal thaosen, appointed, CRPF Director General
Courtesy: News 24 Online
फ़ोटो: Indiatv.in
बिना इजाज़त लिए लंदन जाने वाली आईपीएस अधिकारी को यूपी सरकार ने किया संसपेंड
उत्तरप्रदेश सरकार ने 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को बिना बताए लंदन चले जाने के कारण ससपेंड कर दिया है। अलंकृता सिंह वही अधिकारी है, जो बीते वर्ष के अक्टूबर महीने से गायब है और चुनावी ड्यूटी पर भी मौजूद नहीं थी, जिसके बाद उनकी तलाश जारी थी। अब अलंकृता ने खुद व्हाट्सएप कॉल पर लंदन में होने की जानकारी दी है, जिसके बाद उन्हें ससपेंड कर दिया गया है।
Tags: IPS officer, alankrita Singh
Courtesy: Aajtak
फोटो: ETV Bharat
NIA ने IPS अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए के प्रवक्ता के मुताबिक शिमला के अतिरिक्त एसपी नेगी ने लश्कर-ए-ताइबा के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गोपनीय दस्तावेज सौंपे थे। एनआईए ने नवंबर 6,2021 को ओवरग्राउंड वर्कर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच पता चला एनआईए के कुछ गोपनीय दस्तावेज लीक करने में नेगी… read-more
Tags: NIA, arrested, IPS officer, confidential informaion, Data Leak
Courtesy: ABP News
फोटो: AajTak
पूर्व आईपीएस के घर में इनकम टैक्स विभाग ने की रेड, मिले करोड़ों रुपये
इनकम टैक्स विभाग को उत्तर प्रदेश के नोएडा से पूर्व आईपीएस के घर से करोड़ों रुपये मिले है। नोएडा के सेक्टर 50 में पूर्व आईपीएस आरएन सिंह के घर पर बने बेसमेंट में लगभग 650 लॉकर मिले, जिनके जरिए उनका बेटा कंपनी चलाकर लॉकर्स किराए पर देते है। इन लॉकर्स में लगभग तीन करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। विभाग को नोटों की गड्डियां गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। लॉकर्स में कैश के अलावा कई जेवर भी मिले है।
Tags: Crime, IPS officer, corruption
Courtesy: Zee News
फोटो: Times Now News
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: पूर्व टॉप कॉप असीम अरुण बीजेपी में शामिल
उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण जनवरी 16 को बीजेपी में शामिल हो गए। अरुण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा नेताओं की उपस्थिति में लखनऊ में भगवा पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि "आशा करते है कि असीम अपनी नई पारी में भी लोकहित और युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे।" बता दें कि असीम अरुण ने अपने पुलिस कमिश्नर के पद से… read-more
Tags: uttar pradesh elections 2022, aseem arun, IPS officer
Courtesy: One India
फोटो: News 18 Hindi
पुलिस के गले की हड्डी बना महिला आईपीएस का खोया हुआ 50 हजार रुपये का पेन
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में खरीदारी के लिए बाजार गई एक महिला आईपीएस अधिकारी का कीमती पेन खो गया। पेन की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है। महिला आईपीएस कमांडेंट के पद पर तैनात है। वो कुल्लू में चल रही पुलिस भर्ती की ड्यूटी पर आई हुई है। चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कई दुकानों में जाकर पूछताछ के साथ सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन पेन का कुछ पता नहीं चल सका।
Tags: IPS officer, Himachal Pradesh, Indian Police, expensive
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Bloom Berg Quint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की ट्रेनी IPS अधिकारियों से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 31 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा 2019 बैच के आईपीएस प्रोबेशनर्स से बातचीत की। ये IPS प्रोबेशनर्स ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी ’हैदराबाद में उपस्थित थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अफसरों से सीधे बातचीत की और उनके अनुभव को जानने की कोशिश की, साथ ही उन्हें कई सुझाव भी दिए। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी उनसे जुड़े रहे।
Tags: PM Modi, IPS officer, Video Conferencing, convocation, PM Narendra Modi
Courtesy: Zeenews
फोटो: INDIAN EXPRESS
सुबोध कुमार जायसवाल को बनाया गया सीबीआई का नया निदेशक
सीबीआई के नए निदेशक की जिम्मेदारी सुबोध कुमार जायसवाल को दी गई है। उनका कार्यकाल 2 साल का होगा। 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके सुबोध जायसवाल, महाराष्ट्र में चीफ भी रहे हैं, उन्होंने मुंबई कमिश्नर का पदभार संभाला था। सीबीआई चीफ के चयन के लिए मई 24 को पॉवर कमेटी की बैठक हुई थी। बैठक में पीएम मोदी, मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना और विपक्षी नेता अधीर रंजन मौजूद थे, जिसमें सीबीआई निदेशक के चयन पर चर्चा हुई।
Tags: CBI. director, elected representatives, IPS officer, Police
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: The Logical Indian
मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा निभा रहे आईपीएस के साथ डॉक्टर का फ़र्ज़
तेलंगाना के मुलुगु और जयशंकर भूपलपल्ली जिला में बतौर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नियुक्त आईपीएस संग्राम सिंह पाटिल और उनकी टीम ने इलाके के 5000 आदिवासी परिवारों के लिए जमीनी स्तर पर जा कर नियमित रूप से मुफ्त मेडिकल कैंप लगाने का अभियान शुरू की है। जिससे उनके लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। 2015 बैच के आईपीएस ऑफिसर, 36 वर्षीय संग्राम सिंह पाटिल एक डॉक्टर भी हैं। जो अपने कई पहल की वजह से लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के अलावा युवाओं… read-more
Tags: Telangana, IPS officer, Rural Development, medicine, Inspiration
Courtesy: THEBETTERINDIA NEWS
फ़ोटो: Zeenews.in
फरार आईपीएस अफसर पर नकेल कसेगी योगी आदित्यनाथ सरकार
उत्तरप्रदेश में जनता के शोषण व कई अन्य गंभीर अपराध के मामलों में आरोपी फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही नकेल कसने जा रही है। सरकार के आदेशानुसार आईपीएस की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है व सरकार ने मणिलाल पर 50000 रुपये का इनाम भी रखा है। साथ ही अफसर के खिलाफ, जांच रिपोर्ट और उसकी एसीआर के आधार पर उसे पुलिस महकमे और भारतीय पुलिस सेवा से बाहर करने का फैसला किया गया है।
Tags: Yogi Adityanath, IPS officer, manilal patidar
Courtesy: Aajtak News