Shia religious leader

फ़ोटो: Aajtak

शिया धर्मगुरु ने राजनीति छोड़ने का किया एलान, लोगों ने शुरू किया हिंसक प्रदर्शन: इराक

इराक में शिया धर्मगुरु मौलवी मुक्तदा अल-सदर के राजनीति छोड़ने के एलान के बाद तनाव शुरू हो गया है। मौलवी के समर्थकों ने बगदाद के ग्रीन जोन के बाहर पत्थरबाजी की और तेहरान समर्थक लोगों के साथ झड़प भी की। लोगों का प्रदर्शन इतना हिंसक था कि इसमें अब तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन और सरकारी इमारतों पर हमला बोला है। वहीं,अमेरिका के दूतावास कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है।

मंगल, 30 अगस्त 2022 - 04:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Iraq, shia community, mukadda al sadar, violence

Courtesy: Aajtak

Protest

फोटो: The Independent

इराक में पीएम पद के उम्मीदवार के नामांकन के विरोध में संसद भवन में घुस गए प्रदर्शनकर्ता

इराक में शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर के सैकड़ों समर्थक प्रधानमंत्री पद के लिए मोहम्मद शिया अल-सुदानी के नामांकन के विरोध में बगदाद में इराकी संसद भवन में घुस गए। गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि दंगा नियंत्रण पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और चेतावनी दी, लेकिन प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच कोई झड़प नहीं हुई।

शनि, 30 जुलाई 2022 - 07:32 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Iraq, protest, parliament, बगदाद

Courtesy: Amar ujala

VHF Fever

फोटो: News Aroma

इराक में सामने आये वायरल रक्तस्रावी बुखार के 90 मामले, 18 मौतें दर्ज

इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, इराक में वायरल रक्तस्रावी बुखार (वीएचएफ) के लगभग 90 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 18 लोगों की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। वीएचएफ वायरस की एक श्रेणी है, जिसमें इबोला वायरस भी शामिल है, जो शरीर में कई अंग प्रणालियों को लक्षित करता है और बुखार और रक्तस्राव को प्रेरित कर सकता है। इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह निर्दिष्ट नहीं किया है कि वर्तमान प्रकोप के लिए कौन सा वायरस जिम्मेदार है।

रवि, 22 मई 2022 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Iraq, vhf, Death

Courtesy: News Nation

Missile attack

फोटोः India Tv

उत्तरी इराक में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुआ ताबड़तोड़ हमला

इराकी और अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इराक के इरबिल शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर कम से कम छह मिसाइलें दागी गईं और इनमें से ज्यादातर मिसाइलें वाणिज्य दूतावास पर दागी गईं हैं। एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, इन मिसाइलों को पड़ोसी ईरान से दागा गया था, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये हमले आधी रात के ठीक बाद किए गए हैं और इससे क्षेत्र में ढांचागत क्षति हुई है।

रवि, 13 मार्च 2022 - 02:55 PM / by Abhishek Kumar

Tags: missile launches, Iraq, Attack, America

Courtesy: India Tv

Bomb Blast In Iraq

फोटो: Orissa Post

सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट में हुई 4 लोगों की मौत: इराक

एक सुरक्षा सूत्र के मुताबिक इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में तीन इराकी सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई। इराकी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल सबन जसीम ने सिन्हुआ को बताया कि घटना फरवरी 9 की सुबह हुई, जब इराक की राजधानी बगदाद से लगभग 390 किलोमीटर पश्चिम में रुतबा शहर के पास एक राजमार्ग पर सैनिकों को ले जा रहा था। सुरक्षा बलों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। 

गुरु, 10 फ़रवरी 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Iraq, bomb blast, Dead

Courtesy: News Nation

Qureshi

फोटो: BBC

अमेरिकी सेना के डर से आतंकी संगठन के सरगना ने खुद को बम से उड़ाया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फरवरी तीन को ट्वीट कर बताया कि अमेरिकी सेना के ऑपरेशन से डरकर सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी ने खुद को बम से उड़ा लिया है। जो बाइडेन ने इसे कायरता बताया है। कुरैशी तुर्की सीमा के पास एक शहर में तीन मंजिला बिल्डिंग में रह रहा था। हालांकि अमेरिकी सेना के ऑपरेशन का पता चलने के बाद… read-more

शुक्र, 04 फ़रवरी 2022 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: islamic state, syria, Iraq

Courtesy: AajTak news

Iraq Parliament

फोटो: Getty Images

इराकी संसद में फरवरी 7 को चुने जाएंगे नए राष्ट्रपति

इराकी संसद ने देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए फरवरी 7 को एक सत्र आयोजित करने का फैसला किया है। संसदीय अध्यक्ष मोहम्मद अल-हलबौसी और उनके दो कर्तव्यों के बीच एक बैठक में, यह निर्णय लिया गया कि एक नई सरकार बनाने की दिशा में संवैधानिक प्रक्रिया को जारी रखने के लिए एक सत्र आयोजित किया जाएगा। उन योग्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने का भी निर्णय लिया गया जो इराकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ सकते हैं।

शुक्र, 28 जनवरी 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Iraq, parliament, President

Courtesy: Doon Horizon

Iraq Terror attack

फोटो: U.S News

आईएसआईएस ने इराक मेंं किया हमला,13 पुलिसकर्मियों की मौत व अन्य घायल

इराक के अल-रशद इलाके में आईएसआईएस द्वारा किए गए हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। साथ ही कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की गई है। इराकी सीनियर पुलिस अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने पुलिस चौकी पर हमला किया था, जिसकी वजह से 13 पुलिसकर्मियों की जान चली गई, वहीं अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की वजह से हालात गंभीर बताई जा रहे हैं।

रवि, 05 सितंबर 2021 - 07:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Iraq, terror attack, US Army, ISIS

Courtesy: Dainik Bhaskar

Terrorist attack in Iraq

फोटो: Al Jazeera

ईद से पहले इराक में IS के बम धमाके ने 35 लोगों की जान ली

इराक की राजधानी बग़दाद में जुलाई 20 की शाम को बाजार में एक आत्मघाती बम धमाके में 35 लोगों की जान चली गई और 60 से ज्यादा लोग जख्मी गये। जुलाई 21 को ईद होने की वजह से बाजार में काफी भीड़ थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS ने ली है। एक IS आतंकी ने भीड़ के बीच खुद को बम से उड़ा लिया। हमले में कई लोग गंभी रूप से घायल हैं। 

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 08:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Terrorist attack, Iraq, bomb blast, Terrorism

Blast in covid hospital of iraq

फ़ोटो: Reuters

इराक के कोविड हॉस्पिटल में आग लगने से 44 लोगों की मौत

इराक के नसिरिया शहर के एक कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट से लगी भीषण आग में 44 लोगों की मौत हो गई जबकि 67 लोग घायल हो गए। भीषण आग के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड वार्ड से जलते हुए शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद कई लोग लापता हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इराक के प्रधानमंत्री ने अस्पताल के सुरक्षा प्रबंधको को निलंबित कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।

मंगल, 13 जुलाई 2021 - 03:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Iraq, Covid-19, Covid Hospital, gas cylinder blast