Ramayana Yatra Train

फोटो: Tour My India

रद्द हुई अगस्त 24 को निकलने वाली रामायण यात्रा ट्रेन

भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रामायण यात्रा ट्रेन को अगस्त 24 को रवाना नहीं किया जाएगा। आईआरसीटीसी ने बयान जारी कर बताया कि यात्रियों की संख्या बेहद कम होने के कारण इस ट्रेन को रद्द किया गया है। भारत गौरव के तहत रामायण सीरीज की यह दूसरी ट्रेन है। बता दें कि अगस्त 24 को निकलने के बाद ये ट्रेन अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम आदि स्थानों पर जाती… read-more

सोम, 22 अगस्त 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: IRCTC, IRCTC Bookings, Indian Railways

Courtesy: News 18 Hindi

Indian Railways

फोटो: Quartz

रेलवे ने कई कारणों से जून 22 को रद्द की 262 ट्रेनें

देश के अलग अलग हिस्सों में अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के चलते भारतीय रेलवे ने जून 22 को कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल कर दिया है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर बाढ़ के कारण भी रेलवे ने रूट बदला है। इस दौरान कुल 262 ट्रेनों को रद्द किया गया है। यात्री इंडियन रेलवे की इंक्वायरी वेबसाइट पर जाकर लिस्ट देख सकते… read-more

बुध, 22 जून 2022 - 11:15 AM / by रितिका

Tags: Indian Railways, IRCTC, IRCTC Bookings, train cancelled

Courtesy: ABP Live

kashmir

फोटो: SachKhabrain

IRCTC ने शुरु किया Exotic Kashmir पैकेज, प्लान में है कई सुविधाएं

कोरोना वायरस संक्रमण का कश्मीर यानी धरती की जन्नत की टूरिज्म इंडस्ट्री पर हुए असर को दूर करने के लिए IRCTC ने Exotic Kashmir पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज को रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी के लिए बनाया है, जो छह दिन सात रातों का है। पैकेज में हाउसबोट में रहना, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम में घूमने के अलावा ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। यात्रा में एक, दो और तीन यात्रियों के लिए पैकेज है।

रवि, 13 मार्च 2022 - 11:55 AM / by रितिका

Tags: IRCTC, IRCTC Bookings, kashmir, Travel

Courtesy: ABP Live

IRCTC

फोटो: DNA India

तत्काल टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया नया ऐप

तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों की सहूलियत का ख्याल रखते हुए आईआरसीटीसी ने नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से घर बैठे मिनटों में तत्काल टिकट बुक किया जा सकेगा। इस ऐप का नाम "कंफर्म टिकट" है। ये ऐप तत्काल कोटा के तहत सीटों की जानकारी देगा। ऐप में सीट खोजने के लिए ट्रेन नंबर डाला जा सकता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

सोम, 21 फ़रवरी 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: IRCTC, IRCTC Bookings, Tatkal Ticket

Courtesy: Zee News

Indian Railways

फ़ोटो: Hindi News

रेलवे को साल 2020-21 में तत्काल टिकट, प्रीमियम तत्काल टिकट और डायनामिक किराए से हुई भारी कमाई

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने साल 2020-21 में तत्काल टिकट से 403 करोड़ रुपये, प्रीमियम तत्काल टिकटों से 119 करोड़ जबकि शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों में लागू डायनामिक किराये से 511 करोड़ रुपये कमाए है। एमपी के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौर को भेजे जवाब में, रेलवे ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-2022 में सितंबर तक डायनामिक किराए से 240 करोड़, तत्काल टिकट से 353 करोड़ और प्रीमियम तत्काल टिकट शुल्कों से 89 करोड़ रुपये कमाए हैं… read-more

सोम, 03 जनवरी 2022 - 09:20 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Indian Railway, Tickets, taltkal ticket, Dynamic tickets, premium trains, IRCTC Bookings

Courtesy: tv9 Bharatvarsh

Train

फोटो: Times of India

क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

छुट्टियों के मौसम को देखते हुए भारतीय रेलवे क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इन स्पेशल ट्रेनों का लिए टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या टिकट काउंटर से की जा सकती है। ये ट्रेनें सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई गई है। ट्रेनों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है। ट्रेनों में सफर करने के दौरान… read-more

शनि, 20 नवंबर 2021 - 01:20 PM / by रितिका

Tags: IRCTC Bookings, IRCTC, Indian Railways, special trains

Courtesy: ABP Live

Bharat Darshan Train

फोटो: Headline8

भारतीय रेल शुरु करेगी "भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन"

भारतीय रेल का इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेशन (आईआरसीटीसी) ट्रेन से भारत दर्शन कराने का ऑफर लाया है। भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए अगस्त 29 से सितंबर 10 के बीच कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस ट्रेन का पैकेज लेने के लिए मात्र 11,340 रुपये खर्च करने होंगे। ये ट्रेन हैदराबाद, अहमदाबाद, निष्कलंक महादेव शिव मंदिर, अमृतसर, जयपुर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी प्रमुख जगहों की यात्रा करवाएगी। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की… read-more

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: IRCTC, IRCTC Bookings, Indian Railways, Train Booking

Courtesy: Zee News Hindi

Tejas Train

फोटो: Mint

रक्षाबंधन पर महिलाओं को तेजस के टिकट में छूट देगा आईआरसीटीसी

भारतीय रेलवे महिलाओं को रक्षाबंधन पर कैशबैक ऑफर दे रही है। ये ऑफर अगस्त 15 से अगस्त 24 के बीच दिया जाएगा। इसमें दो प्रीमियम ट्रेनों यानी तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों पर यात्रा करने पर पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। तेजस ट्रेनें दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलती है। कैशबैक की राशि उसी खाते में आएगी जहां से टिकट बुक किया होगा। इस ट्रेन के लिए तत्काल कोटा भी नहीं रखा गया है। 

रवि, 15 अगस्त 2021 - 09:10 PM / by रितिका

Tags: IRCTC, Rakshabandhan, IRCTC Bookings, Indian Railways

Courtesy: NBT News

Indian railways

फोटो: Transparent Blog

अब वेरिफिकेशन के बाद ही बुक कर सकेंगे ट्रेन की ऑनलाइन टिकट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा ऑनलाइन टिकट खरीदने के नियमपन में बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक अब ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल का वेरीफिकेशन करना अनिवार्य होगा। हालांकि नियमित टिकट बुक कराने वालों को इसमें छूट दी गई है। वेरीफिकेशन की इस पूरी प्रक्रिया में एक मिनट तक का समय लगता है। कोरोना संक्रमण काम होने के बाद रोजाना करीब आठ लाख टिकट बुक हो रहे हैं। 

मंगल, 27 जुलाई 2021 - 09:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: India, Indian Railways, Online tickets, Travel, IRCTC, IRCTC Bookings

Courtesy: Zee News Hindi

IRCTC iPay

फोटो: Informal Newz

IRCTC ने ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च किया पेमेंट गेटवे iPay

IRCTC ने अपने यूज़र्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए एक नया पेमेंट गेटवे ‘IRCTC-iPay' लॉन्च किया है। इस एप की मदद से यात्रियों के लिए टिकट बुक करने में पहले के मुकाबले बेहद आसानी होगी, क्योंकि इसकी मदद से कुछ सेकंड्स में ही ट्रेन की बुकिंग की जा सकेगी। IRCTC-iPay का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को अपने यूपीआई बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड या फिर पेमेंट फाॅर्म के लिए परमिशन और डिटेल देनी होगी।

शनि, 13 फ़रवरी 2021 - 01:34 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IRCTC, IRCTC iPay, IRCTC Bookings, Train Booking

Courtesy: Jagran News