फोटो: India TV News
आईआरसीटीसी की टिकट सेवा बंद, रेलवे ने ग्राहकों के लिए खोली वैकल्पिक विंडो
आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) के तकनीकी कारणों से बंद होने की सूचना मिलने के बाद आज सुबह यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तकनीकी कारणों से सुबह से आईआरसीटीसी की साइट और ऐप पर टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। क्रिस की तकनीकी टीम इस समस्या का समाधान कर रही है। हालांकि, वैकल्पिक रूप से, टिकट अन्य बी2सी प्लेयर्स जैसे अमेज़ॅन, मेकमाईट्रिप आदि के माध्यम… read-more
Tags: IRCTC, ticketing service down, RAILWAYS, opens alternative windows
Courtesy: Latestly News
फोटो: Punjab Kesari
आईआरसीटीसी भागलपुर में 'सावन' महीने के दौरान परोसेगा केवल 'शाकाहारी' भोजन : बिहार
बिहार के भागलपुर जिले में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम घोषणा करते हुए कहा, वह 'सावन' के महीने के दौरान यात्रियों को केवल शाकाहारी भोजन परोसेगा। रेलवे ने कहा, 4 जुलाई से मांसाहारी भोजन देना बंद कर दिया जायेगा। फूड सर्विस स्टॉल के प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा, "सावन माह में बिना प्याज-लहसुन के भोजन और फल दिए जाएंगे। यह व्यवस्था पूरे सावन भर लागू रहेगी। जुलाई से मांसाहारी भोजन बंद कर दिया… read-more
Tags: sawan 2023, IRCTC, serve, vegetarian food, Bhagalpur
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Pradesh Live
आईआरसीटीसी केदारनाथ धाम के लिए शुरू करेगा हेलीकाप्टर सेवाएं
केदारनाथ धाम 25 अप्रैल, 2023 को तीर्थयात्रियों के लिए खुल जाएगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह जल्द ही तीर्स्थल के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सुविधा आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि, मार्च 31 तक सर्विस का ट्रायल रन पूरा हो जाएगा और अप्रैल एक से शुरू बुकिंग शुरू होने की संभावना है।
Tags: IRCTC, helicopter services, kedarnath dham, Ticket Booking
Courtesy: ABP Live
फोटो: Wikimedia
भारतीय रेलवे: 500 से अधिक ट्रेनें रद्द, पूरी सूची यहां देखें
रखरखाव और परिचालन कार्यों के कारण, भारतीय रेलवे ने आज 500 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे के अनुसार, 444 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, जबकि 138 और ट्रेनें जो आज रवाना होने वाली थीं, रद्द कर दी गईं। आंशिक रूप से रद्द। रेलवे विभाग हर हफ्ते इंफ्रास्ट्रक्चर मेंटेनेंस के लिए इंजीनियरिंग का काम करता है। रेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indian.gov.in/mntes पर रद्द की गई… read-more
Tags: Indian Railways, IRCTC, 500 trains, Cancelled
Courtesy: Jagran News
फोटो: India.com
आईआरसीटीसी चलाएगी स्पेशल ट्रेन, दरभंगा से होगी शुरूआत
बिहार के यात्रियों को आईआरसीटीसी अब स्वदेश दर्शन कराएगी। इसके लिए नई ट्रेन की शुरुआत अक्बूटर 10 से होगी, जो मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र से होकर देश के तीर्थ स्थानों के दर्शन कराएगी। ये ट्रेन वापस अक्टूबर 20 को लौटेगी। इसमें यात्रा करने के लिए स्पीलर क्लास के लिए 18,450 रुपये का भुगतान व्यक्ति को करना होगा। वहीं थर्ड क्लास एसी के लिए 29,620 रुपये का भुगतान करना होगा।
Courtesy: AajTak
फोटो: AajTak
सीबीआई ने की बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने की मांग
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी घोटाला मामले में जमानत पर बाहर है। सीबीआई ने राउस एवेन्यू कोर्ट में उनके खिलाफ अर्जी दाखिल कर जमानत को रद्द करने की मांग की है। इस मामले में तेजस्वी को कोर्ट से नोटिस जारी हो गया है। बता दें कि इस मामले में वर्ष 2018 में सीबीआई ने लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
Tags: Tejashwi Yadav, IRCTC, CBI, Bihar
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Wikimedia
आईआरसीटीसी ने कटरा के लिए की भारत गौरव 'नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' की घोषणा
नवरात्रि 2022 के मौके पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन एक स्मार्ट और किफायती पैकेज लेकर आया है, जो आपको कटरा पहुंचने, वैष्णो देवी मंदिर की पूजा करने और वापस लौटने में मदद करेगा। यह पैकेज चार रात और पांच दिन का है। यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा प्रदान की जाएगी। यात्रा 30 सितंबर, 2022 को शुरू होगी। भारत गौरव ट्रेन दिल्ली से शुरू होगी और कटरा रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी… read-more
Tags: IRCTC, Launch, Navratri Special, tourist train, Katra, Mata Vaishno Devi
Courtesy: ABP Live
फोटो: One India
ट्रेन के 2 घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराएगी भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे ने ट्रेन के दो घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त भोजन देने की घोषणा की है। मुफ्त भोजन में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों उपलब्ध होंगे। ट्रेन के दो घंटे से अधिक लेट होने पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इस सुविधा की पेशकश शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में की जाएगी। इसके अलावा, आईआरसीटीसी जल्द ही नई रसोई स्थापित करेगी और मौजूदा रसोई में सुधार करेगी।
Tags: IRCTC, free food facility, train, Indian Railways
Courtesy: ZEE News
फोटो: India TV News
आज संसदीय पैनल के सामने पेश होंगे ट्विटर, आईआरसीटीसी के प्रतिनिधि
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने आज डेटा गोपनीयता को लेकर ट्विटर और आईआरसीटीसी को तलब किया है। लोकसभा के अनुसार, पैनल शुक्रवार को नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता पर ट्विटर इंडिया और आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों के विचारों को सुनेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआरसीटीसी के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और वह डेटा को मोनेटाइज करना चाहता है।
Tags: Twitter, IRCTC, representatives, parliamentary panel
Courtesy: Zee Biz
फोटो: Tour My India
रद्द हुई अगस्त 24 को निकलने वाली रामायण यात्रा ट्रेन
भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रामायण यात्रा ट्रेन को अगस्त 24 को रवाना नहीं किया जाएगा। आईआरसीटीसी ने बयान जारी कर बताया कि यात्रियों की संख्या बेहद कम होने के कारण इस ट्रेन को रद्द किया गया है। भारत गौरव के तहत रामायण सीरीज की यह दूसरी ट्रेन है। बता दें कि अगस्त 24 को निकलने के बाद ये ट्रेन अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम आदि स्थानों पर जाती… read-more
Tags: IRCTC, IRCTC Bookings, Indian Railways
Courtesy: News 18 Hindi