ireland

फोटो: India TV English

टी20 विश्व कप 2022 के लिए आयरलैंड ने की अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

क्रिकेट आयरलैंड ने आज अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जो अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेगी। टीम का नेतृत्व बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी करेंगे और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के पास डिप्टी चार्ज होगा। इन दो खिलाड़ियों के अलावा, 15 सदस्यीय टीम में गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल और सिमी सिंह जैसे अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें कि, सुपर 12 तक पहुँचने के लिए… read-more

मंगल, 20 सितंबर 2022 - 07:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: t20 world cup 2022, Ireland, announce, squad

Courtesy: India TV Hindi

Indian Cricket Team

फोटो: Latestly

आयरलैंड सीरीज के लिए रवाना हुई भारतीय टीम

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी 20 मैचों की सीरीज का शुभारंभ जून 26 से किया जाएगा। टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। सीरीज के लिए आयरलैंड का कप्तान एंड्रयू बलबर्नी को बनाया गया है। दोनों देशों के बीच अबतक कुल तीन टी 20 मैच खेले गए है जिसने हर बार भारत में जीत दर्ज की है। दोनों के बीच एक ही टी 20 सीरीज हुई है, जिसमें भारत ने आयरलैंड को हराया था।

गुरु, 23 जून 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: Ireland, Cricket, Indian Cricketer

Courtesy: Abp Live

indian team

फोटो: The Indian Express

'सीजन ऑफ स्‍टार्स' की शुरुआत करने भारतीय टीम जाएगी आयरलैंड

आयरलैंड में इस वर्ष क्रिकेट टीमों का मेला लगने वाला है जिसकी शुरुआत भारतीय टीम के साथ होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज से होगी। आयरलैंड में 'सीजन ऑफ स्‍टार्स' आयोजित हो रहा है जिसमें भारत, न्‍यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के साथ मेजबान टीम 15 मैच खेलेगी। जून 26 से शुरु होने वाली सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है। जून 28 को दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। सीजन ऑफ स्‍टार्स का अंत जुलाई 22 को होगा।

बुध, 02 मार्च 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: India, Ireland, Cricket

Courtesy: News 18 Hindi

Usa

फोटो: Telecom Asia

अमेरिका ने आयरलैंड को पहले टी20 मैच में 26 रनो से हराया

आयरलैंड और अमेरिका के बीच दिसंबर 22 को खेले गए पहले टी20 मैच को अमेरिका ने 26 रनो से जीत लिया है। अमेरिका के लिए यह जीत बेहद खास है, क्योंकि अमेरिका ने पहली बार किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन को मात दी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये अमेरिका ने 188 रन बनाये थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी। जिसके चलते अमेरिका ने एक बड़ी जीत दर्ज की।

गुरु, 23 दिसम्बर 2021 - 02:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: America, Ireland, T20 Cricket, paul stirling

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Silver Fish

फोटो: clm

मछली की तरह दिखने वाले कीड़े ने आयरलैंड में मचाया कहर

आयरलैंड के डबलिन शहर में सिल्वर फिश नाम के कीड़े ने लोगो के घरों पर कब्ज़ा कर लिया है। मछली की तरह दिखने की वजह से ही इसका नाम सिल्वर फिश पड़ा। यह एक बार मे 60 अंडे देता है। जिन्हें ढूंढना बहुत मुश्किल है, क्योंकि यह अपने अंडे दरारों में रखता है। यह रात में बाहर निकलता है और कपड़ों, पुरानी वस्तुओं और किताबों को खाता है। बीते एक महीने में इसके लिए पेस्ट कंट्रोल के पास 46% कॉल आ चुकी हैं।

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 01:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Ireland, Dublin, silver fish, egg

Courtesy: Aaj Tak

Tokiyo Olympic

फोटो: Australia news

जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा,ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे मुक्केबाज एडेन वॉल्श

आयरलैंड के बॉक्सर एडेन वॉल्श (Aidan Walsh) क्वार्टर फाइनल में मॉरीशस के मर्वेन क्लेयर से मिली जीत के बाद खुशी के मारे इतनी बुरी तरह से कूदे कि टखने में चोट लग गई। आयरलैंड की टीम ने पुष्टि कर बताया कि टखने की चोट के कारण वह ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे। बता दे की एडेन वॉल्श (Aidan Walsh) को अभी भी ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा लेकिन उनके गोल्ड जीतने की इच्छा पूरी नहीं हो पायेगी।

रवि, 01 अगस्त 2021 - 07:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Tokyo Olympics, Ireland, Olympic, Boxer

Courtesy: Zeenews

Bird Common Crane

फोटो: The Wildlife Trusts

आयरलैंड में 300 साल बाद वापस लौटे कॉमन क्रेन पक्षी

आयरलैंड की संस्कृति और इतिहास का अहम हिस्सा रहे कॉमन क्रेन पक्षी लगभग 300 वर्षों पहले आयरलैंड में हर जगह पाए जाते थे, लेकिन 17वीं शताब्दी के बाद ये गायब हो गए। लम्बे समय के बाद अब ये पक्षी फिर से आयरलैंड लौट रहे हैं, जिन्हें आमतौर पर सर्दियों के मौसम में देखा जाता है। वर्ष 2020 में ये पक्षी आयरलैंड के मिड्सलैंड क्षेत्र में देखे गए थे, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से इनके सटीक स्थान को गुप्त रखा गया है।

शुक्र, 21 मई 2021 - 02:42 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Bird Common Crane, Ireland, Birds, environment

Courtesy: Jagran Josh