फ़ोटो: Indian express
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी, बीवी बच्चे भी थे साथ
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर बदसुलूकी का मामला सामने आया है।दरअसल वे आगामी एशिया कप के लिए अपने बीवी और बच्चों के साथ मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो रहे थे जहां, उन्हें विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक बीवी और बच्चों के साथ खड़े रहना पड़ा और उनके साथ बदसलूकी की गई। इरफान ने ट्वीट करते हुए विस्तारा एयरलाइंस से इस मामले में जांच की मांग भी की… read-more
Tags: Irfan Khan, Mumbai Airport, Vistara Airlines, mis behaviour
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: Patrika
अमरावती हत्याकांड: नागपुर से गिरफ्तार हुआ उमेश कोल्हे की मौत का मुख्य मास्टरमाइंड
उमेश कोल्हे की हत्या के मुख्य मास्टरमाइंड को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नागपुर के एक एनजीओ के मालिक इरफान खान के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस केस से जुड़े 6 आरोपियों मुदस्सिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफिक, शोएब खान, अतिब रशीद और युसूफकान बहादुर खान को गिरफ्तार कर चुकी है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने जुलाई दो को कहा कि हत्या की जांच… read-more
Tags: Amravati killing, main mastermind, Irfan Khan, Umesh Kolhe
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: Times of India
दुबई रिटर्न में फिर दिखेंगे इरफान खान, बांद्रा फ़िल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान की फ़िल्म 'दुबई रिटर्न' का बांद्रा फ़िल्म फेस्टिवल 2021 में प्रीमियर किया जायेगा। ये फ़िल्म 2005 में शूट की गई थी। इस फ़िल्म को इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2005 में प्रीमियर किया गया था। लेकिन ये फ़िल्म कभी थिएटर में रिलीज़ नही हुई। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन आदित्य भट्टाचार्य ने किया है। फ़िल्म में इरफान खान एक छोटे मोटे गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं।
Tags: Irfan Khan, bandra film festivel, dubai return, Aamir Khan
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: India Shorts
शूजित सरकार के साथ काम करेंगे दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल
पीकू के निर्देशक शूजीत सरकार और राइजिंग सन फिल्म्स के निर्माता रोनी लाहिरी ने दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबिल को अपनी अगली फिल्म में लिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित इरफान सर। आप जैसे दिग्गज के साथ काम किया, और अब बाबिल। अगर यह प्रोविडेंस नहीं है, तो क्या है?" हालांकि, अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
Tags: babil khan, Irfan Khan, Shoojit Sircar
Courtesy: Saccha Dost
फोटो: Navbharat times
इरफान खान की पुण्यतिथि पर बेटे बाबिल ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का अप्रैल 29, 2020 को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से निधन हो गया था। अप्रैल 29 को उनकी पुण्यतिथि पर उनके बेटे बाबिल ने अपने पिता को याद कर एक इमोशनल तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दिवंगत इरफ़ान खान टेबल की मरम्मत कर रहे हैं। बाबिल ने लिखा कि कोई भी उनके बाबा की जगह कभी नहीं ले पाएगा, साथ ही अपने पिता को याद करते हुए उन्हें सबसे अच्छा दोस्त, साथी,भाई,पिता बताते हुए अपना प्यार जताया।
Tags: Bollywood, Irfan Khan, babil khan, death anniversary, emotional, Share Photos
Courtesy: India Tv
फोटो: The Indian Express
फिल्म 'काला' से इरफान खान के बेटे बाबिल खान करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल ने भी एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला लिया है। बाबिल खान अनुष्का शर्मा की फिल्म 'काला' से डेब्यू करने जा रहे हैं | इस फिल्म को अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी प्रोड्यूस कर रही है | इस फिल्म में बाबिल के अपॉजिट तृप्ति डिमरी हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बाबिल ने अपनी डेब्यू फिल्म 'काला' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।
Tags: Irfan Khan, babil khan, Bollywood Debut, Anushka Sharma, production house, Netflix
Courtesy: India Tv
फोटो: Samacharnama
फिल्मफेयर 2021: इरफान खान को सम्मान मिलते ही छलक आये उनके बेटे की आँखों से आंसू
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को उनके शानदार अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 में जब उनका जिक्र हुआ तो इरफान के बेटे बाबिल अवॉर्ड लेते समय अपने पिता को याद करते हुए भावुक होकर रो पड़े। कलर्स चैनल ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एक प्रोमो शेयर किया जिसमें राजकुमार राव की आवाज थी। इसमें इरफ़ान खान को भावुकता से याद किया गया, इस वीडियो को देखने के बाद इरफान के बेटे बाबिल रो पड़ते हैं और वहाँ मौजूद सभी सेलेब्स की आंखों में… read-more
Tags: Irfan Khan, babil khan, Filmfare, Film Awards, Rajkumar Rao, Tribute
Courtesy: India Tv
फोटो: Times of India
इरफ़ान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर, उनके बेटे बाबिल ने शेयर किया एक इमोशनल पोस्ट
हिंदी सिनेमा के महशूर अभिनेता रह चुके इरफ़ान खान का जनवरी 7 को जन्मदिन है, जिनका निधन वर्ष 2020, 29 अप्रैल को हो गया था। यह उनका पहला जन्मदिन है, जब वो सबके बीच नहीं हैं, इस मौके पर उनके बेटे बाबिल ने अपने पिता को याद करते हुए एक ख़ास वीडियो शेयर किया। बाबिल ने लिखा कि, ''आपने शादी और जन्मदिन जैसी संस्थागत परम्पराओं को कभी तवज्जो नहीं दी, इसके बावजूद भी मैं आपका जन्मदिन भुला ना सका, बाबा आपका जन्मदिन है।''
Tags: Irfan Khan, babil khan, Indian Film Industry, Indian Actor
Courtesy: JAGRAN NEWS
फोटो: बाबील / इंस्टाग्राम
संजय दत्त की बीमारी को लेकर इरफ़ान खान के बेटे बाबिल हुए भावुक, लिखा एक इमोशनल नोट
कुछ दिन पूर्व संजय दत्त ने काम से ब्रेक लेकर इलाज कराने की सूचना अपने चाहने वालों को दी थी, जिससे उनके चाहनेवाले चौंक गए थे । इस मामले पर इरफान के बेटे बाबील ने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा एक राज़ की बात बताई की जब इरफान खान बिमार पड़े तो संजूबाबा ही पहले शख्स थे जो मदद के लिए आगे आये और बाबा के गुजरने के बाद भी खड़े रहें। उन्हें उनकी लड़ाई लड़ने दें।
Tags: Sanjay Dutt, Bollywood, Irfan Khan
Courtesy: Jaagran