फ़ोटो: The new Indian express
आईएसआई व बीकेआई ने पंजाब में तैयार की है लड़ाका फौज, गिरफ्तार आतंकी का खुलासा
पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी अर्शदीप ने बड़े खुलासे किए हैं। अर्शदीप के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई व बीकेआई ने पंजाब में 25 लड़ाकों की फौज तैयार की है जिन्हें दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों में आतंक मचाने की तैयारी कराई गई है। उसने यह भी बताया कि इनमें से कुछ युवक अभी भी पंजाब में हैं, जबकि कुछ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस व स्पेन आदि देशों में रह रहे हैं।
Tags: ISI, bki, Punjab, Terrorists
Courtesy: Amar ujala
फोटो: News18
राजस्थान और पंजाब में एलर्ट जारी, रची जा रही बड़ी साजिश
राजस्थान और पंजाब में खुफिया विभाग ने साजिश रचे जाने का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तान, खालिस्तानी समर्थक अपनी स्थिति को मजबूती देने में जुटे हुए है। अलर्ट में साफ किया गया है कि राजस्थान में ड्रोन के जरिए हथियार, ड्रग्स, हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक पहुंचाने की साजिश हो रही है। पाकिस्तान ने ये नया रूट तैयार किया है। राजस्थान बॉर्डर से हाल ही में सुरक्षा बलों को बड़ी संख्या में खेप बरामद हुई है।
Tags: ISI, Security Forces, Army, Indian Pakistan border
Courtesy: ndtv.in
फोटो: The Print
आईएसआई चीफ के पद से हटाए गए जनरल फैज़ हमीद
अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने में मदद करने वाले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ जनरल फैज़ हमीद को इस पद से हटा दिया गया है। वहीं उनकी जगह अब जनरल नदीम आईएसआई के नए चीफ होंगे। बताया जा रहा है कि फैज़ हमीद बीते महीने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की इजाज़त के बिना काबुल गए थे। जनरल कमर और फैज़ हमीद के बीच पहले से ही मदभेद थे।
Tags: Afghanistan, Taliban, ISI, Pakistan
Courtesy: Dainik Bhaskar