ISI

फोटो: The Statesman

पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के साथ था ड्रग तस्कर का संपर्क

पंजाब की गोइंदवाल जेल से अक्टूबर आठ को पंजाब काउंटर इंटेलीजेंस ने ड्रग्स स्मगलर जसकरन सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि वो फोन के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से फोन बरामद किया है, जिसकी मदद से काफी सबूत मिलेंगे। काउन्टर इंटेलिजेंस की टीम ड्रोन से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करने वाले माड्यूल के लोगों को गिरफ्तार कर रही है।

रवि, 09 अक्टूबर 2022 - 08:01 PM / by रितिका

Tags: Crime, Punjab, Punjab Police, ISI Agents

Courtesy: NDTV News

Terrorist

फ़ोटो: i7news

आईएसआई के इशारे पर करने वाले थे आत्मघाती हमले, तीन आतंकी गिरफ्तार: हैदराबाद

आतंकी हमले के खिलाफ नकेल कसते हुए हैदराबाद पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के आईएसआई के लिए काम करने वाले 3 आतंकियों की गिरफ्तार किया है। हैदराबाद पुलिस आयुक्त सी वी आनंद के अनुसार, इनके पास से चार हथगोले, 5,41,800 नकद और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। तीनों की पहचान अब्दुल जाहिद (40), मोहम्मद समीउद्दीन (39) और माज हसन फारूक (29) के रूप में हुई है जो की आत्मघाती हमले की फिराक में थे।

सोम, 03 अक्टूबर 2022 - 05:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: ISI Agents, Pakistan, Hyderabad Police, Suicide Bombing

Courtesy: Amar ujala

Isi terrorist

फ़ोटो: The Economic Times

पकड़े गए चार आतंकियों ने किया पंजाब में होने वाले आतंकी हमले का खुलासा

पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आईएसआई पंजाब के चंडीगढ़ व मोहाली में आतंकी हमला करने की तैयारी में है। इस आतंकी साजिश की जानकारी बीते दिनों दिल्ली में गिरफ्तार किए गए चार आतंकियों से पूछताछ में सामने आई है। वहीं,बता दें कि आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे से पहले आतंकी हमले की चेतावनी भी दी है।

सोम, 22 अगस्त 2022 - 11:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: ISI Agents, Terrorist attack, Punjab, PM Modi

Courtesy: Amar ujala

Railway track blast

फोटो: The Indian Express

ISI का प्लान हुआ डीकोड, पंजाब को दहलाने की थी साजिश

पाकिस्तानी आईएसआई पंजाब को दहलाने की फिराक में था। खुफिया एजेंसियों ने इसका प्लान डीकोड किया है। इस प्लान के अनुसार भारतीय रेल को आतंकियों ने निशाना बनाया था। प्लान की जानकारी मिलने के बाद एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। पंजाब और आसपास के राज्यों के रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया जा रहा था। इसके लिए भारत में मौजूद स्लीपर सैल की आर्थिक लालच देकर उनकी मदद ली जा रही है।

सोम, 23 मई 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: ISI Agents, Pakistan, Punjab, Indian Railways

Courtesy: Zee News

Isi

फ़ोटो: Aajtak

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, शमशाद चलाता था नींबू पानी की दुकान

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की गुप्त सूचनाएं देने वाले दो लोगों को पंजाब पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने भारतीय सेना की इमारतों, वाहनों तथा नक्शों आदि की फोटो बरामद किये हैं, जो पाकिस्तान भेजे गए थे। वहीं, आरोपियों की पहचान जाफिर रियाज और मोहम्मद शमशाद के रूप में हुई है जिसमें शमशाद नींबू पानी की दुकान चलाता है।

गुरु, 19 मई 2022 - 03:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: ISI Agents, Punjab Police, arrest

Courtesy: Amar ujala

ISI

फोटो: Daily Pakistan

किसान आंदोलन में पाकिस्तान की ISI करा सकती है दंगे

विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में आज पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI दखल दे सकती है, जिस कारण हिंसा भड़कने की आशंका के चलते दिल्ली पुलिस और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स को अलर्ट जारी कर दिया गया है। जून 26 को दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशन विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस और विधानसभा को भी बंद किया गया है। बता दें, किसान आंदोलन के सात महीने पूरे हो चुके हैं।

शनि, 26 जून 2021 - 09:55 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: farmer protest, ISI Agents, Delhi, CISF

Courtesy: Zeenews

NIA

फोटोः Deccan Herald

NIA ने पकड़ा एक पाकिस्तानी जासूस

सितम्बर 14 को NIA (राष्ट्रीय जाँच एजेंसी) ने गुजरात के गिटेली इमरान को गिरफ्तार किया है। इमरान पाकिस्तान की जाँच एजेंसी ISI के लिए  जासूसी करता था। NIA ने बताया कि यह मामला एक इंटरनेशन जासूसी रैकेट से जुड़ा हुआ है जिसमें पाकिस्तानी जासूसों ने भारत में एजेंटो को भर्ती किया है। इन जासूसों का काम भारतीय नौसेना, पनडुब्बियां और रक्षा प्रतिष्ठानों की गतिविधियों से जुडी जानकारी इकट्ठा कर के पाकिस्तान भेजना है। NIA इस मामले पर अभी और जाँच कर रही है… read-more

मंगल, 15 सितंबर 2020 - 01:28 PM / by vikas prakash

Tags: NIA, ISI Agents, Pakistani Spy

Courtesy: Amar Ujala