फ़ोटो: Zeenews.in
रूस में गिरफ्तार आतंकी ने खोले राज, नुपुर शर्मा को मारने का था प्लान
रूसी सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने आईएसआईएस आतंकी अजामोव माशाहोन्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आतंकी ने खुलासा किया है कि आईएसआईएस सरगना युसुफ ताजिके के सामने उसने शपथ ली थी और फिर 2022 में तुर्की से स्पेशल ट्रेनिंग ली थी। उसका टारगेट रूस से भारत आकर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को जान से मारने था जिसमें नुपुर शर्मा का नाम सबसे ऊपर था।
Tags: ISIS, Nupur Sharma, Russia, Terrorists
Courtesy: Dainik bhaskar
फोटो: DNA India
ओवैसी की पार्टी से लिंक मिला आजमगढ़ से पकड़े गए संदिग्धों का, नूपुर शर्मा थी निशाना
यूपी के आजमगढ़ से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए है। वो आजमगढ़ के आमिलो इलाके से लोकसभा चुनाव लड़ चुका है। उसका लिंक ओवैसी की पार्टी AIMIM से भी था। वो सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी की रैलियों में शामिल होता रहता था। माना जा रहा है कि उसके निशाने पर आरएसएस के प्रमुख नेता और भाजपा नेता नूपुर शर्मा थी।
Tags: ISIS, AIMIM, Nupur Sharma, Asaduddin Owaisi
Courtesy: AajTak
फोटो: Hindustan Times
सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, 15 अगस्त पर उड़ाने की थी तैयारी, संदिग्ध गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस के जश्न में खलल डालने के लिए आईएसआईएस ने धमाका करने की तैयारी की थी। आईएसआईएस के संदिग्ध को उत्तर प्रदेश एटीएस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से आईईडी बनाने का सामान भी मिला है। संदिग्ध व्यक्ति लोगों को भी आईएसआईएस से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था। एटीएस ने संदिग्ध से पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लगातार रेडिकल तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
Tags: ISIS, IED, IED recovered, Independence Day
Courtesy: AajTak News
फोटो: The New Indian Express
गुरुद्वारा हमला : पैगंबर मोहम्मद के अपमान का आईएसआईएस ने लिया बदला
अफगानिस्तान के काबुल स्थित गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर आईएसआईएस ने दावा किया है कि ये पैगंबर मोहम्मद के 'अपमान' का प्रतिशोध था। आईएसआईएस ने अपनी अमाक साइट पर किए गए पोस्ट में कहा कि जून 18 के हमले में हिंदुओं, सिखों और "धर्मविरोधियों" को निशाना बनाया गया है। इस हमले में मशीन गन और हथगोले के जरिए मारा गया, जिसमें दो लोगों की हुई जबकि सात घायल हुए।
Tags: gurudwara, Afghanistan, ISIS, bomb blast
Courtesy: NDTV News
फोटो: DNA India
सुरक्षा बलों को मिले नए निर्देश, आतंकियों के स्टिकी बम से निपटने में आएगा काम
पाकिस्तान की आईएसआई स्टिकी बम आतियों को मुहैया करा रहा है, जिससे निपटने के लिए सुरक्षा बलों को निर्देश मिले हैं। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा के लिए तैनात गाड़ियों का इस्तेमाल करने से पूर्व छानबीन करने के निर्देश दिए गए हैं। गाड़ियों को लावारिस ना छोड़ने के लिए कहा गया है। एजेंसियों का कहना है कि जून 30 से होने वाली अमरनाथ यात्रा में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tags: Pakistan, Pakistan Government, ISIS, Bomb, sticky bomb
Courtesy: Zee News
फोटोः Opindia
ISIS संगठन के नेता ने परिवार समेत खुद को बम से उड़ाया, अमेरिकी अधिकारियों ने की पुष्टि
अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि, ISIS संगठन के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने अपने परिवार समेत बम से उड़ा लिया। यह घटना तब हुई जब अमेरिकी सेना ने फरवरी तीन को कार्रवाई करते हुए तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिमी सीरियाई शहर अतमेह में उसके ठिकाने पर हमला किया था। ISIS के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजर ने मार्च 10 को एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए ISIS नेता की मौत की पुष्टि की है।
Tags: ISIS, Terrorism, Terrorist attack
Courtesy: News18
फोटो: Shortpedia
ISIS ने ली काबुल के अस्पताल पर हुए घातक हमले की जिम्मेदारी
इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अस्पताल पर हुए घातक हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें मंगलवार को कम से कम 25 लोग मारे गए और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। हमला सशस्त्र बंदूकधारियों और कम से कम एक आत्मघाती हमलावर ने किया था। आतंकवादियों ने काबुल के अधिक संपन्न इलाकों में से एक में 400 बिस्तरों वाले सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल को निशाना बनाया।
Tags: ISIS, attack on kabul hospital, responsibility
Courtesy: ABP Live
फोटो: Shortpedia
ISIS ने ली कुंदुज मस्जिद में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी, 100 लोगों की गयी थी जान
अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में एक शिया मस्जिद में अक्टूबर 8 को हुए विस्फोट की जिम्म्मेदारी IS खुरासान ने ली है। विस्फोट में 100 लोग मारे गए थे। काबुल हवाई अड्डे पर हुए घातक हमले के बाद हाल के दिनों में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा यह दूसरा घातक हमला था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 170 से अधिक लोगों की जान गई थी। शिया मस्जिद में विस्फोट उस समय हुआ जब स्थानीय लोग शुक्रवार को नमाज अदा कर रहे थे।
Tags: ISIS, responsibility for blast, Kunduz mosque
Courtesy: Aajtak News
फोटो: U.S News
आईएसआईएस ने इराक मेंं किया हमला,13 पुलिसकर्मियों की मौत व अन्य घायल
इराक के अल-रशद इलाके में आईएसआईएस द्वारा किए गए हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। साथ ही कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की गई है। इराकी सीनियर पुलिस अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने पुलिस चौकी पर हमला किया था, जिसकी वजह से 13 पुलिसकर्मियों की जान चली गई, वहीं अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की वजह से हालात गंभीर बताई जा रहे हैं।
Tags: Iraq, terror attack, US Army, ISIS
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: zee news
भारत के लिए बड़ा खतरा! ISIS में भर्ती हुए 25 भारतीय आतंकी देश में फैला सकते हैं दहशत
आतंकी समूह ISIS में शामिल 25 भारतीय नागरिकों के अफगानिस्तान में होने की खबर है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले सूत्रों के अनुसार ये 25 लोग के अफगानिस्तान के नंगरहार में हो सकते है। खबरों के मुताबिक अफगान जेलों से रिहा किए गए कैदियों में ISIS-K के कई कैदी शामिल हैं। इनमें से 25 भारतीयों के भी मौजूद रहने की संभावना है, जो हाल के वर्षों में ISIS में शामिल हुए थे। ये सभी भारतीय अफगान जेलों में कैद थे।
Tags: indians terrorists, Afghanistan, ISIS
Courtesy: TV9 Bharatvarsh