फ़ोटो: Opindia
कर्नाटक: दलित व्यक्ति का जबरन धर्मांतरण कराकर बनाया मुसलमान, पुलिस ने दर्ज किया केस
कर्नाटक के हुबली से जबरन इस्लामिक धर्मांतरण का मामले सामने आया है जिसमें अब पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित श्रीधर गंगाधर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है की अत्तावर रहमान नामक व्यक्ति ने उसका जबरन धर्मांतरण कराया है। गंगाधर के अनुसार अब उसका नाम मोहम्मद सलमान कर दिया गया है और उसे आरोपियों द्वारा बीफ खाने के लिए बाध्य कर मारपीट भी की गई है।
Tags: Conversion, Karnataka, Islam, hubli
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Newstrack
तलवार की दम पर दुनिया में इस्लाम फैलाना चाहते है इस्लामिक स्कॉलर डॉक्टर मोहम्मद अफीफ शाहिद
फिलिस्तान के एक इस्लामिक स्कॉलर डॉक्टर मोहम्मद अफीफ शाहिद ने इस्लाम को पूरे विश्व में फैलाने की बात करते हुए भड़काऊ बयान दिया है। शाहिद ने तलवार के दम पर पूरे विश्व में इस्लाम को फैलाने की बात कही और कहा कि अगर फिलिस्तीन पर कब्जा चाहिए तो यहूदियों को मारना होगा। यहीं नहीं, शाहिद ने कुरान की आयत पढ़कर कहा कि इस्लाम को फैलाने के लिए अब इस्लामिक आर्मी बनाने की जरूरत है।
Tags: Mohammed Afif Shahid, muslim army, Palestine, Islam
Courtesy: Aajtak News
फोटो: ABP News
खुदा हाफिज: चैप्टर 2 के गाने को लेकर जताई आपत्ति, मेकर्स ने मांगी माफी
खुदा हाफिज: चैप्टर 2 - अग्नि परीक्षा' फिल्म रिलीज के पहले ही इसके एक गाने के कारण बवाल हो गया। इस वजह से मेकर्स ने शिया समुदाय के सदस्यों से माफी मांगी है। क्योंकि शिया समुदाय ने कहा था कि 'हक हुसैन' गाने से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। समुदाय के कुछ लोगों ने 'हुसैन' शब्द और जंजीर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी।' हक हुसैन' गाने के बोल को 'जुनून है' में बदल दिया गया है।
Tags: Khuda Hafiz, Haq Hussain, Islam, Movie
Courtesy: News18
फ़ोटो: NDTV
ईद के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- दुनिया भर में हिंसा का शिकार हो रहे हैं मुस्लिम
व्हाइट हाउस में ईद-उल-फितर के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने त्यौहार की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मुसलमान हिंसा का शिकार हो रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय हर दिन अमेरिका को मजबूत बना रहा है, यद्यपि वह खुद समाज में वास्तविक चुनौतियों और खतरों का सामना कर रहा है। जो बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए दूतावास प्रभारी के पद पर पहली बार किसी मुस्लिम को नियुक्त किया है।
Tags: EID, Joe BIden, Islam, Islamophobia
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India Today
वसीम रिज़वी ने अपनाया हिन्दू धर्म, जितेंद्र नारायण सिंह रखा अपना नाम
वसीम रिज़वी ने दिसंबर 6 को गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में इस्लाम को छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। रिज़वी को त्यागी जाति देते हुए उनका नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रखा गया है। सनातन धर्म ग्रहण करने के बाद उनका कहना है कि इस्लाम से मुझे पहले ही निकाल दिया गया है इसलिए मैंने सनातन धर्म अपनाया है। मेरे परिवार वाले या चाहे कोई भी हो जो मेरे साथ नही हैं मैं उन्हें त्याग दूंगा लेकिन जीवनभर सनातन धर्म में रहूंगा।
Tags: India, waseem rizvi, Islam, Hindutva
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: OpIndia
वसीम रिज़वी की किताब 'मोहम्मद' पर मचा बवाल, हो रही है बैन करने की मांग
कुरान की आयतों को लेकर विवादित बयान देने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन वसीम रिज़वी एक बार फिर अपनी किताब 'मोहम्मद' की वजह से सुर्खियों में हैं। इस किताब में लिखी बातों की वजह से अब तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसे बैन करने की मांग की है और रिज़वी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है। इस किताब का विमोचन वसीम रिजवी ने गाज़ियाबाद मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद से कराया।
Tags: waseem rizvi, prophet mohammad, Islam, Books
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटोः Hindustan
इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी सुकमावती अपनाएंगी हिंदू धर्म
इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी सुकमावती ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की घोषणा की है। वे अक्टूबर 26 को हेरिटेज एरियाा में होने वाले धर्मांतरण की पूजा में हिस्सा लेकर हिंदू धर्म को अपना लेंगी। इस बात की जानकारी सीएनएन इंडोनेशिया की रिपोर्ट के द्वारा प्राप्त की गई है। कट्टरपंथी इस्लामिक समूहों द्वारा वर्ष 2018 में सुकमावती के खिलाफ ईशनिंदा की शिकायत दायर की गई थी।
Tags: Indonesia, former president daughter, Hinduism, Islam
Courtesy: news nation tv
फोटो: Dhaka Tribune
'हाहा' इमोजी पर बांग्लादेश में जारी हुआ फतवा
बांग्लादेश में लोकप्रिय मौलाना अहमदुल्लाह ने फेसबुक पर 'हाहा' इमोजी के इस्तेमाल को लेकर फतवा जारी कर दिया है और इसे इस्लाम के खिलाफ बताया है। सोशल मीडिया पर जारी एक विडियो में फतवा जारी करते हुए उन्होंने बताया कि कोई किसी का उपहास उड़ाने की मंशा से 'हाहा' इमोजी का इस्तेमाल करता है तो यह इस्लाम मे हराम है। बता दें, अहमदुल्लाह के सोशल मीडिया पर 30 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं।
Tags: Bangladesh, Fatwa, Islam, Emojis
Courtesy: News18
फ़ोटो: Wallpaper cave
श्रीलंका ने आईएस और अलकायदा समेत कुल 11 आतंकी संगठनों पर लगाया प्रतिबंध
देश की सुरक्षा के मद्देनजर पड़ोसी देश श्रीलंका ने आईएस, अलकायदा समेत 11 आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंधित संगठनों में अलकायदा, आईएसआईएस के साथ साथ इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट व स्थानीय मुस्लिम समूह भी शामिल है। बता दें कि अब श्रीलंका में आतंकवाद निरोधक (अस्थायी) प्रावधान अधिनियम के तहत आतंकी गतिविधियों में दोषी पाए जाने पर 10 से 20 साल की सजा हो सकती है।
Tags: Srilanka, islamic activists, Islam, Terrorists
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Shepeopletv
फोन पर दे दिया ट्रिपल तलाक, पीड़ित महिला ने दर्ज कराई शिकायत
उत्तरप्रदेश के अमेठी में ट्रिपल तलाक का एक मामला सामने आया है जहां पीड़ित महिला को उसके पति ने फ़ोन पर ही तलाक दे दिया। आरोपी मोहम्मद आलम की शिकायत वारिसगंज थाने में दर्ज करवाने के बाद पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति उसे पैसों को लेकर परेशान करता व मारपीट भी करता था। वहीं, आरोपी के परिवारजन भी पीड़ित महिला से 5 लाख रुपये की मांग करते थे। संबंधित पुलिस अधिकारी ने कहा है कि वे जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करेंगे।
Tags: Tripal talaq, uttarpradesh, amethi, Islam
Courtesy: Navbharat Times