Israel palestine issue

फ़ोटो: Zee News

इज़राइल और फिलिस्तीन के बढ़ते तनाव के बीच प्रदर्शन कर रहे 113 फिलिस्तीनी घायल

लंबे अरसे से इज़राइल और फिलिस्तीन के जारी तनाव के बीच एक बार फिर वेस्ट बैंक इलाके में प्रदर्शन कर रहे 113 फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी इज़राइली सैनिकों के साथ संघर्ष में घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब इज़राइली सैनिको ने नार्थ वेस्ट बैंक के शहर नब्लस के बेइता गांव में एक समझौता विरोधी रैली कर रहे प्रदर्शनकारियो को वहां से भगाने की कोशिश की।

रवि, 06 जून 2021 - 02:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: Israel, israel-palestine issue, Palestine, Army

Courtesy: Zee News

मौलाना अब्दुल अकबर चित्राली

फोटो: Youtube

जिहाद है कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों को आजाद कराने का रास्ता: पाकिस्तानी सांसद

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सांसद मौलाना अब्दुल अकबर चित्राली ने इजराइल व कश्मीर के खिलाफ़ जिहाद करने की बात कही है। 'द प्रिंट' की जर्नलिस्ट नाइला इनायत ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मौलाना चित्राली कह रहे हैं कि, 'हमने एटम बम क्या अजायबघरों में सजाने के लिए रखे हैं?  इसके अलावा वीडियो में कहते देखा गया है कि कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों… read-more

बुध, 19 मई 2021 - 11:15 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Pakistan, ASSEMBLY SESSION, israel-palestine issue, kashmir

Courtesy: Falana Dikhana

Israel And Hamas Fight

फोटो: Middle East Moniter

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में मारे गए दो थाई कर्मचारी

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। मई 18 को इजराइल द्वारा हवाई हमले में गाजा पट्टी की एक छह मंजिली इमारत राख हो गई है। जवाबी हमला करते हुए हमास ने दर्जनों रॉकेट इजराइल की ओर दागे जिनमें दो थाई कर्मचारियों की मौत हो गई है। इजराइली सेना के मुताबिक लेबनान से भी छह गोले दागे गए, जो सीमा पार नहीं कर पाए। वहीं लेबनान का कहना है कि इजराइल की तरफ से 22 गोले दागे गए हैं।

बुध, 19 मई 2021 - 08:50 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Israel, israel-palestine issue, Gaza Strip, Gaza

Courtesy: Jagran News

people supporting israel

फोटो: VOX

अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने इज़रायल के समर्थन में निकाली रैलियां

शिकागो में भारतीय-अमेरिकी लोगों ने इज़रायल के समर्थन में रैलियां निकाली और हमास पर आतंकवादी हमले करने का आरोप लगाया है। भारतीय-अमेरिकी नेता डॉ. भरत बरई ने कहा, 'हम इजराइल के लोगों के साथ खड़े हैं, जिनको लगातार रॉकेट हमलों से निशाना बनाया जाता है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'दशकों तक युद्ध के संघर्ष का सामना करने के बाद इजराइल और गाजा के लोग भी अब शांति से रहना चाहते हैं।'

मंगल, 18 मई 2021 - 05:50 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: israel-palestine issue, Israel, Gaza, Indian-American

Courtesy: Live Hindustan

T S Tirumurti

फोटो: The Print

भारत ने यूएन में की इजरायल-फलस्तीन जंग खत्म करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक बैठक में भारत ने इजरायल-फलस्तीन के बीच जारी तनाव को देखते हुए दोनों देशों से जंग को खत्म करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, 'दोनों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए'। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय महिला सौम्या संतोष सहित हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'उम्मीद करते हैं कि जल्द ही खूनी खेल बंद होगा'। 

सोम, 17 मई 2021 - 12:30 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: israel-palestine issue, Palestine, Israel, United Nations

Courtesy: Jagran News

poster

फोटो: TRT World

फ़लस्तीनियों के समर्थन में विरोध कर रहे 21 कश्मीरी प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार

फ़लस्तीनियों के समर्थन में विरोध कर रहे 21 लोगों के साथ कलाकार मुदासिर गुल को चित्र बनाने के लिए गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस चित्र में लिखा था, "हम सभी फ़लस्तीनी हैं।" मई 5 को जारी बयान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि फिलहाल पुलिस अराजक तत्वों पर कड़ी नज़र रख रही है, जो कश्मीर घाटी की शांति और अन्य व्यवस्था बिगाड़ने के लिए फ़लस्तीनियों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का फ़ायदा उठाना चाह रहे हैं।

रवि, 16 मई 2021 - 02:31 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Palestine, israel-palestine issue, kashmir, arrest

Courtesy: BBC Hindi

Hamas Chief Home

फोटो: Yahoo news

हमास चीफ के घर पर इजराइल द्वारा किये गए बम विस्फोट

इजराइल द्वारा हमास चीफ के घर पर बम धमाके किये गए हैं। एक हफ्ते से जारी यह संघर्ष खत्म होने का नाम नही ले रहा है। बताया जा रहा कि इजराइल द्वारा एयर स्ट्राइक में 3 फलीस्तीनी मारे गए हैं। इस संघर्ष में गाजा में अबतक 148 लोग और इजराइल में 10 लोग मारे जा चुके हैं। इसी बीच अमेरिका और फिलिस्तीन के राष्ट्रपतियों ने फोन पर हमलों को बंद करने को लेकर वार्तालाप किया।

रवि, 16 मई 2021 - 12:16 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: israel-palestine issue, hamas, Gaza Strip, bomb blast

Courtesy: News18

Israel Attack

फोटो: Al-Jazeera

AP और Al-Jazeera के कार्यालय पर हुआ इजराइली हवाई हमला

इजराइल ने अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी 'द एसोसिएटेड प्रेस' और कतर के अल-जज़ीरा की 13 मंजिला इमारत को हवाई हमले में नष्ट कर दिया है। इजराइल की सेना द्वारा एक घंटे पहले बिल्डिंग के मालिक को चेतावनी दे दी गयी थी। इजराइल और गाजा पट्टी के बीच संघर्ष जारी है। इजराइली हमलों में अबतक कई महिलाओं और बच्चों के मारे जाने की खबर है। वहीं हमास द्वारा हमलों में एक बच्चे समेत 7 लोग मारे जा चुके हैं। 

रवि, 16 मई 2021 - 10:20 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Al-jazeera, Associated press, israel-palestine issue, Israel

Courtesy: Ndtv Hindi News

Kerala Women

फोटो: India Tv

भारत आएगा हमास द्वारा रॉकेट हमले में मारी गई भारतीय महिला का शव

हमास के रॉकेट द्वारा इजरायल में मारी गई भारतीय महिला सौम्या संतोष का शव मई 15 को भारत पहुंच जाएगा। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विमान द्वारा शव को पहले दिल्ली लाया जाएगा, उसके बाद केरल में उनके घर पहुंचा दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक जिस वक्त हमला हुआ उस दौरान वह अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर  रही थीं।

शुक्र, 14 मई 2021 - 08:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: israel-palestine issue, India, Rocket, Kerala

Courtesy: Live Hindustan