Benny Gantz

फ़ोटो: The Quint

इजरायल के रक्षा मंत्री बेन्नी गैंट्ज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ की बैठक

भारत और इजरायल ने 'विजन स्टेटमेंट' जारी किया है। भारत यात्रा पर आए इजरायल के रक्षा मंत्री बेन्नी गैंट्ज ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ 'विजन स्टेटमेंट' जारी किया। इस बैठक में दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग और ज्वलंत वेश्विक मुद्दों एवं क्षेत्रीय परिदृश्य पर चर्चा की। इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान वैश्वक एवं क्षेत्रीय हालात के साथ-साथ रक्षा सहयोग और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।

गुरु, 02 जून 2022 - 05:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Defence Minister, Rajnath Singh, Israel, meeting

Courtesy: Jagran

Naftali Benett

फ़ोटो: The Times Of Israel

इस्राएल के पीएम नफ़्ताली बेनेट ने कहा- ईरान को मिलेगी उनके किये की सज़ा

इस्राएल के प्रधानमंत्री नफताली बेनेट ने कहा है कि ईरान उनके देश के विरुद्ध अपरोक्ष युद्ध छेड़े हुए है। इसलिए अब समय आ गया है कि ईरान को उसके किए की सजा दी जाए। बेनेट ने ईरान पर अनेक बार इस्राएली हितों पर चोट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई दशकों से ईरानी हुकूमत इस्रायल के विरुद्ध आतंकवाद को बढ़ावा देती आ रही है। लेकिन इसके बावजूद उसे अब तक ऐसे सब मामलों में अनदेखा किया जाता रहा है। 

सोम, 30 मई 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Israel, PM, Naftali Benet, Iran

Courtesy: Zee News

Defence Minister

फ़ोटो: The Times Of Israel

इस्रायली रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज अगले हफ्ते आएंगे भारत, राजनयिक संबंधों की मजबूती पर करेंगे चर्चा

इस्राइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज अगले हफ्ते भारत यात्रा पर आएंगे। गैंट्ज भारत और इस्राइल के बीच तीन दशकों के राजनयिक संबंधों की मजबूती पर चर्चा करेंगे। वह अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ मिलेंगे और दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे। भारत के लिए इजराइल एक ऐसे मित्र देश के रूप में उभरा है, जिसने हमारी सुरक्षा चुनौतियों का हल ढूंढने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

गुरु, 26 मई 2022 - 06:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Israel, India, Defence Minister, meeting

Courtesy: News18

Monkeypox

फ़ोटो: Time

यूरोप के बाद इजरायल में मिला मंकीपाक्स का पहला मामला

इजरायल में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। यहां विदेश से लौटा एक व्यक्ति इससे संक्रमित मिला है। इजरायली प्राधिकारियों ने कहा है कि विदेश से लौटे एक व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की बात सामने आई है। तेल अवीव के अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत ठीक है। मंत्रालय ने विदेश से लौटने वाले लोगों से बुखार होने और दाने निकलने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क की अपील की है। मंकीपाक्स के मामले मध्य पूर्व में मिलने भी शुरू हो गए हैं।

रवि, 22 मई 2022 - 06:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Israel, Monkeypox, virus, Europe

Courtesy: Navbharat Times

Narendra Singh Tomar

फ़ोटो: Wikipedia

भारत के 75 गांव होंगे इजरायल के मदद से उन्नत

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 75 भारतीय गांवों का इजराइली सहयोग से कायापलट किया जाएगा। मई 8 से चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इजराइल गए तोमर ने बुधवार को इजराइल की संसद में अपने इजराइली समकक्ष ओडेड फॉरेर से मुलाकात की। उन्होंने आधुनिक कृषि तकनीकों, क्षमता निर्माण, ज्ञान के आदान-प्रदान और कृषि, जल प्रबंधन, पर्यावरण और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में सहयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

गुरु, 12 मई 2022 - 07:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Agriculture, Israel, parliament

Courtesy: Navbharat Times

Putin

फ़ोटो: Alarabiya

रूसी विदेश मंत्री की यहूदियों के खिलाफ टिप्पणी पर व्लादिमीर पुतिन को इजरायल से मांगनी पड़ी माफी

यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के यहूदियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी पर अब राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से माफी मांगनी पड़ी है। रूसी विदेश मंत्री लावरोव के जर्मन तानाशाह एडोल्‍फ हिटलर के अंदर 'यहूदी खून' बताए जाने पर इजरायल बुरी तरह से भड़क गया था।  रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने फोन पर इजरायल के पीएम से माफी मांगी जिसे बेनेट ने स्‍वीकार कर लिया।

शुक्र, 06 मई 2022 - 01:12 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Vladimir Putin, Russia, Israel, foreign Minister

Courtesy: Hindustan

Naftali Bennett Tests Covid Positive

फोटो: India TV News

भारत यात्रा से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट

इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट ने मार्च 28 को कोविड ​​​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। 50 वर्षीय बेनेट का अगले हफ्ते भारत आने का कार्यक्रम है। इजराइल में कोरोना मामलों में कमी आने के बावजूद सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को नहीं हटाया है। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक परामर्श बैठक के बाद निर्णय लिया था कि मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। हालांकि अप्रैल में फिर से उपाय की समीक्षा की… read-more

सोम, 28 मार्च 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Naftali Bennett, covid positive, Israel

Courtesy: News 18

Naftali Bennett and pm modi

फोटो: News 18

इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट अप्रैल में आएंगे भारत

इजराइल और भारत के राजनयिक संबंधों के तीस वर्ष पूरे होने के साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अप्रैल चार को भारत के दौरे पर आएंगे। दौरे पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान यूक्रेन संकट पर चर्चा की संभावना है। इस खास मौके के लिए इस वर्ष की शुरुआत में एक स्मारक लोगो भी लॉन्च किया गया था। इससे पूर्व दोनों देशों के नेता नवंबर 2021 में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु… read-more

रवि, 20 मार्च 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Israel, PM Modi, Naftali Bennett, PM Naftali Bennett

Courtesy: ABP Live

israel covid 19

फोटो: DNA India

अब इजराइल में सामने आया कोविड-19 का नया वेरिएंट

इजराइल में कोविड 19 का नया वेरिएंट मिला है जो कि ओमिक्रॉन के दो सब वेरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है। नया वेरिएंट बेन गुरियन एयरपोर्ट पर आए दो यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट में मिला है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस वेरिएंट को लेकर अधिक चिंता की आवश्यकता नहीं है। मरीजों में हल्का बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत है। मरीजों को विशेष मेडिकल ट्रीटमेंट की… read-more

गुरु, 17 मार्च 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Israel, covid 19, Corona virus, variant

Courtesy: NDTV News

Israel Detects First Polio Case Since 1989

फोटो: Zaroorat

इज़राइल स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1989 के बाद से पोलियो के पहले मामले का पता लगाया

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इज़राइल में साल 1989 के बाद यरूशलेम में चार साल के बच्चे में पहला पोलियो मामला सामने आया है। कथित तौर पर, बच्चे को नियमित टीकाकरण के तहत टीका नहीं लगाया गया था। हालांकि स्वास्थ्य प्रशासन लगातार बच्चे और उसके परिवार के संपर्क में है। संयुक्त राष्ट्र के बच्चों के प्रमुख रुडोल्फ श्वेन्क ने कहा, "मलावी में जंगली पोलियो वायरस का पुनरुत्थान गंभीर चिंता का कारण है। 

सोम, 07 मार्च 2022 - 03:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Israel, polio case, detects

Courtesy: ZEE News